बुधवार, 24 मई 2023

कालीबाड़ी अवैध नशा कारोबार में अंकुश नहीं लग रहा

 कालीबाड़ी अवैध नशा कारोबार में अंकुश नहीं लग रहा



अलताफ हुसैन

रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़ )लगातार अपराध के रोकथाम हेतु  उरला भनपूरी,गोगांव,आजाद चौक,पुरानी बस्ती,उरकुरा, यहां तक विवादित चर्चित क्षेत्र ईरानी डेरा तक में नशा के सौदागर गांजा ,अफीम, गर्द,,जैसे  मादक पदार्थों का विक्रय लगातार थमने का नाम नहीं ले पा रहा है क्षेत्र के तथा कथित  बहुत चोरी छिपे या तो अल सुबह प्राताकाल दस,ग्यारह बारह के बीच ऐसे अनैतिक कृत्यो के कारोबार को समेट लिया जाता है या फिर बहुत चोरी छिपे  गांजा, विक्रय कर लिया जाता है जिसकी  कइयों पुलिस कर्मियों की   भनक तक नही लग पाती या जन बुझ कर अनदेखा कर दिया जाता है और गांजा माल कब खप जाता है किसी आम जन को खबर तक नहीं लग पाता और  बहुत बड़ा अवैध अनैतिक खेल खेल लिया जाता है परंतु यह शाश्वत सत्य है कच्चा  माल गांजा होने के कारण नशेड़ी गंजेड़ी के कारोबार को सीमित अवधि के लिए सुबह शाम या लुका छिपी स्तर पर खपा लिया जाता है और बगैर दूध पीए बिल्ली की तरह आंख बंद किए चुप चाप कारोबारी बैठ जाते है इससे बड़ी सहजता से  अवैध कारोबार बड़े आराम से निर्बाध गति से चालू जारी है इस संदर्भ में जब प्राताकाल शहर के कुछ नामचीन क्षेत्र में निरीक्षण,अवलोकन किया गया तो पंडरी क्षेत्र,कालीबाड़ी चौक सहित बहुत से क्षेत्र में गांजा विक्रय बेचते नजर आए दस से ग्यारह बजे  के बाद सटोरिए का पर्ची लिखने वाला कार्यक्रम चालू हो जाता है मजे की बात यह है कि बहुत से क्षेत्र ऑन लाइन पर्ची लिखवाते है जिसमे अधिकांश मजदूर और निम्न तबले के क्षेत्रों के सटोरीए  पर्ची कटाने रेलम पेल कालीबाड़ी में लिखाते दिख जाते है जो रात के आखरी अंक के ओपन क्लोज आने के बाद ही मामला देर रात तक शांत होता है ज्ञात हुआ है कि इस दौरान सबसे बड़े सटोरी,अवैध मादक,और गांजा पुड़िया की बिक्री भी दिन भर होते  रहती है इसके लिए बहुत से गुर्गे मादक सेवन के अलावा पूरी निगरानी  पर अलग अलग कालीबाड़ी मंदिर क्षेत्र में  सक्रिय रहते है  बताया जाता है कि कालीबाड़ी चौक से  चंद दूरी पर ही सबसे बड़ा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र मौजूद है और प्रतिदिन  गश्ति  में  सैकड़ों पुलिस कर्मी का आवागमन होता रहता है  उसके बावजूद कालीबाड़ी मंदिर चौक क्षेत्र का यह अवैध कारोबार गुले गुलजार है इस क्षेत्र पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती और यदि नाम मात्र औपचारिकता पूर्ण कार्यवाही होती भी है तो उस पर छोटे गुर्गे पर कार्यवाही कर इति श्री मान ली जाती है इस अवैध कारोबार जैसे कार्यवाही को लेकर वरिष्ठ पुलिस महोदय ने स्पष्ट संकेत जारी किया था  कि संबंधित थाना क्षेत्र में यदि किसी प्रकार का अवैध कारोबार संचालित करते कोई व्यक्ति संलिप्त रूप से पाया जाएगा ऐसे टी आई  नपे जाएंगे परंतु यहां ठीक विपरीत कोतवाली थाना के नाक के बगल के नीचे सारे सकल कर्म यही निर्बाध गति से जारी है अब इसके पीछे की क्या वजह हो सकती है यह तो बाद का शोध और  विषय है परंतु चर्चा यह जरूर है कि सारे राजधानी के अवैध सटोरिया गंजेडियो के दुकान दारी बंद हो जाती है परंतु कालीबाड़ी चौक का यह विवादास्पद  क्षेत्र आज भी गुलजार  है और सारे सकल कर्म काण्ड  क्यों बंद नहीं हो पाता ? इसके पीछे कौन से सपेद पोश के अलावा  ऐसे कौन से काले कारनामों के  अपराधिक दबंग लोग का वरदहस्त प्राप्त है इसकी परत दर परत खुल सकती है ऐसे सिंडिकेट चलाना किसी एक ही व्यक्ति का कार्य नही है और न ही पुलिस किसी एक व्यक्ति के नाम से सारे अनैतिक कर्म नही होने देती? यह सब  भलि भांति समझती  है  बहरहाल,कालीबाड़ी चौक का अनैतिक अवैध कारोबार के एक छत्र राज  के बहुत से रहस्य छुपे है जो प्रतिदिन एक विषय का पर्दा फाश खूल सकता है फिलहाल आगे अगले अंक में चर्चा जारी होगी