माना स्थित कृष्ण कुंज का शुभारंभ विधायक सत्य नारायण शर्मा ने किया
रायपुर छग के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वांकाक्षी योजना के तहत ग्राम पंचायत माना के निकट माना बस्ती इंदिरा निकुंज में वन विभाग रायपुर रेंज के तहत कृष्ण कुंज का निर्माण किया गया यह माना रोपणी के समीप लगभग 3.50 हेक्टेयर भूमि पर निर्माण कराया गया जिसका शुभारंभ पूर्व मंत्री और छग शासन के वरिष्ठ कद्दावर विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा के आतिथ्य एवं कर कमलों द्वारा किया गया माना रोपाणी स्थित कृष्ण कुंज में कुल 33 प्रकार के फलदार औषधियुक्त पौधे जिनमे आंवला,अंजीर,जामुन,बेल, संतरा,आम,चीकू,कटहल,नींबू,करौंदा,सीताफल,अमरूद,बेर, हर्र, बेहड़ा,महुआ,इमली,तेंदू,
काजू शहतूत,रामफल,बरगद,
पीपल,नीम,कदम,प्लाश,चंदन,गुलर,चार,अशोक,अनार, बादाम, चंपा,आदि को सम्मिलित किया गया तथा लगभग 720 पौधे रोपित कर कृष्ण कुंज वाटिका का निर्माण किया गया
कृष्णकुंज, वाटिका के निर्माण के उद्देश्य और विस्तार के संबंध में वरिष्ठ विधायक सत्य नारायण शर्मा ने छग शासन ने अपने उद्बोधन में कहा की विलूप्त होते फलदार,औषधियुक्त पौधों को संरक्षण,संवर्धन कर उसके अस्तित्व को अक्षुण्य बनाए रखना छग सरकार की प्राथमिकता है यही वजह है कि नगर निगम,ग्राम जनपद पंचायतों के माध्यम से कृष्णकूंज का निर्माण किया जा रहा है इसकी वजह से प्रदेश भर में बड़ी संख्या में हरियाली प्रसार किया गया है विधायक सत्य नारायण शर्मा ने आगे बताया कि कृष्णकुंज स्थापना से बढ़ते प्रदूषण के विरुद्ध एक अभियान है जिससे स्वच्छ वातावरण निर्मित कर परस्पर सामाजिक समरसता स्थापित करना मुख्य उद्देश्य है ताकि मुक्त स्वच्छ वातावरण में आम जन को स्वास्थ्य वर्धक वातावरण सहजता से कृष्णकूंज वाटिका के रूप में इसका लाभ आम जन को मिल सके
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ विधायक एवं मुख्य अतिथि श्री सत्य नारायण शर्मा के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि बिसौहा सिन्हा,श्रीमती किरण सिन्हा, विनय गेंद्रे,प्रकाश बांधे,दीपक देवांगन,श्रीमती उषा सोनी, रमेश सोनी,सहित वन विभाग के आला वन मंडलाधिकारी विश्वेश कुमार झा,संयुक्त वन मंडलाधिकारी विश्वनाथ मुखर्जी, परिक्षेत्राधिकारी सतीश कुमार मिश्रा,सहायक परिक्षेत्राधिकारी तेजा सिंह साहू सहित वन कर्मचारी स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे

