शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

छ्ग वनोदय पत्रिका के नाम पर कतिपय लोग द्वारा वसूली

 छ्ग वनोदय पत्रिका के नाम पर कतिपय लोग द्वारा वसूली


प्रदेश भर मे वन विभाग पर केंद्रित एक मात्र पत्रिका    छ ग वनोदय पत्रिका नाम से लगातार वन विभाग के विकास परक योजनाआ पर  प्रकाशित किया जा रहा है जिसकी वजह से कतिपय अवांछित तत्वों द्वारा बेजा लाभ उठाने के उद्देश्य से अनेक विभागीय अधिकारियों, कर्मचरियो से अवैध रूप से राशि वसूल किया जाने की शिकायत मिल रही है ऐसे अवांछित तत्वों से सावधान रहने की अपील छ ग वनोदय के संपादक, मुद्रक, प्रकाशक अल्ताफ हुसैन ने की है इसके बावजूद किसी भी व्यक्ति द्वारा भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से राजिस्ट्र्ड पंजीकृत पत्रिका छ ग वनोदय पत्रिका के नाम से कोई व्यक्ति वसूली करते हुए पाया जाता है तब इस स्थिति मे उसके विरुद्ध कॉपी राइट् के अंतर्गत  तत्काल संपादक, मुद्रक प्रकाशक अल्ताफ हुसैन को 7869247588 पर सूचित करे ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध विधि अनुसार कानूनी कार्यवाही किया जाएग 

     गौर तलब है कि छ ग वनोदय पत्रिका भारत सरकार से पंजीकृत किया गया है इसके बावजूद कतिपय अवांछित तत्व द्वारा छग वनोदय के नाम पर वसूली कर समाचार संकलन भी नही किया जा रहा है और अधिकारियों से हजारों की राशि लिया जा रहा है ऐसे बहुत से वन कर्मचारियों द्वारा बताया गया तथा जिसका संपूर्ण दायित्व की जिम्मेदारी राशि प्रदाय करने वाले अधिकारी कर्मचारी की होगी छ ग वनोदय ऐसा किसी भी व्यक्ति संस्था को जवाबदेही नही दिया गया है या पत्रिका संस्थान मे संचालित संवाद दाता नियुक्त किया गया है राशि लेन देन करने वाले ऐसे अधिकारी कर्मचारी अपने स्व विवेक और जिम्मेदारी से लेन देन करे इसकी जिम्मेदारी छ ग वनोदय पत्रिका संस्थान की नही होगी और यदि कोई  छग वनोदय पत्रिका के नाम पर राशि वसूली  करते पाए जाता है जो पूरी तरह गैर कानूनी के श्रेणी मे होगा ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है

बुधवार, 27 दिसंबर 2023

चरण दास महंत ने कांग्रेस स्थापना दिवस पर दी बधाई *

 चरण दास महंत ने कांग्रेस स्थापना दिवस पर दी बधाई *



रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कांग्रेस स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को  बधाई शुभकामनाएं देते हुए हा कि हम सबको भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कार्यकर्ता होने पर गर्व है। कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को हुई थी। कांग्रेस एक दल ही नहीं बल्कि एक विचार और आंदोलन का नाम है।

कांग्रेस एक ऐसी पार्टी जिसका गठन देश की उन्नति प्रगति के लिए हुआ। धीरे-धीरे यह पार्टी आजादी की लड़ाई की आधार बनी। महात्मा गांधी  के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गई और देश आजाद हुआ। 


उन्होंने कहा आजादी के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के नेतृत्व में अखिल भारत की आधारशिला रखी गई. आज यदि देश और पूरी दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में स्थापित है तो यह हमारे कांग्रेस के महान नेताओं की मेहनत, उनकी सोच और त्याग से संभव हुआ, चाहे वे महात्मा गांधी जी हो, सरदार बल्लभ भाई पटेल जी हो पंडित नेहरू  हो या पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी  राजीव गाँधी ..


हमें श्रीमती सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के रूप में कांग्रेस के नेतृत्व पर गर्व है, जिनका संकल्प देशहित में सेवा-भाव से काम करना है। अडिग संकल्प, स्पष्ट दिशा और मजबूत इरादों के साथ वर्तमान परिस्थितियों में कांग्रेस को मदांध सत्ता की चुनौती के सामने खड़ा होना है, ताकि आने वाले समय में हमारी नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों की वजह से समाज के सभी वर्गों का विश्वास और समर्थन प्राप्त हो।


       

शनिवार, 16 दिसंबर 2023

हाईकोर्ट का आदेश रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव का रास्ता साफ।

हाईकोर्ट का आदेश रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव का रास्ता साफ।
रायपुर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। चुनाव की मांग को लेकर प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने हस्तक्षेप याचिका दायर की गई थी। इस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस गौतम भादुड़ी ने पंजीयक फर्म एंड सोसाइटी को चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने पंजीयक फर्म एंड सोसाइटी को निर्देश देते हुए कहा गया है कि मतदाता सूची का परीक्षण कराने के उपरांत रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव सम्पन्न कराएं। रायपुर प्रेस क्लब के संविधान के मुताबिक, चुनाव उपरांत पदाधिकारियों का कार्यकाल एक वर्ष का होता है। अंतिम चुनाव जून 2018 में कराए गए थे। जिसके बाद से अब तक चुनाव नहीं हुए हैं। प्रेस क्लब मतदाता सूची के परीक्षण की मांग को लेकर प्रेस क्लब सदस्य डी. बैरागी ने 2019 में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद कोर्ट ने मतदाता सूची परीक्षण के निर्देश रायपुर प्रेस क्लब को दिए थे। चुनाव की मांग को लेकर पूर्व उपाध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने दायर की थी हस्तक्षेप याचिका। रायपुर प्रेस क्लब ने मतदाता सूची परीक्षण के लिए एक कमेटी बनाई थी, लेकिन परीक्षण के काम नहीं हो सका। जिसके बाद 2020 में प्रेस क्लब के एक अन्य सदस्य की ओर से चुनाव की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई, जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जल्द से जल्द चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। पंजीयक फर्म एंड सोसाइटी और रायपुर कलेक्टर की ओर से चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी, लेकिन इसी बीच डी. बैरागी की ओर से फिर से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी प कि मतदाता सूची के परीक्षण के बगैर चुनाव कैसे कराए जा सकते हैं? जिसके बाद कोर्ट ने चुनाव पर फिर रोक लगा दी। इसके बाद चुनाव की मांग को लेकर रायपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने पहले रिट पिटीशन और फिर हस्तक्षेप याचिका हाईकोर्ट में दायर की।