शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024

आरंग तामासिवनी नवीन शाला मे शिक्षकों के अभाव में ताला बंदी*

 *आरंग तामासिवनी नवीन शाला मे शिक्षकों के अभाव में ताला बंदी*

आरंग.... ग्राम तामासिवनी के नवीन प्राथमिक शाला मे विगत कई वर्ष से शिक्षकों की कमी थी इस शाला मे सिर्फ दो शिक्षक कार्यरत है। नवीन प्राथमिक शाला मे कक्षा एक से कक्षा पांच तक की पढ़ाई लगभग नगण्य है। जिससे विद्यार्थियों के भविष्य अंधकारमय लग रहा है। शासन प्रशासन से विगत तीन वर्ष से शिक्षकों की मांग जनप्रतिनिधि एवं पालकों द्वारा मांग किया जाता रहा है मगर सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा है।

थक हार कर आज पालको द्वारा स्कूल मे ताला बंदी कर स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन मे शामिल महिलाओं मे अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंताये साफ देखने को मिल रहा है। 

ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि हेमलाल जांगड़े उपसरपंच हुलास साहू बबलू वैष्णव चितरंजन साहू संतोष साहू स्कूल पहुंचकर पालको के साथ धरना प्रदर्शन मे शामिल हुए। उच्च अधिकारियो को यथास्तिथि से अवगत कराया गया। अभनपुर beo श्रीमती धनेश्वरी साहू नायब तहसीलदार गोबरा नवापारा अशोक कुमार जंघेल abo श्री राजेश साहू brcc श्री राकेश साहू नोडल प्रतिनिधि श्री मयंक धर दिवान समन्वयक श्री भाष्कर साहू नवीन शाला पहुंचकर पालको एवं बच्चों से समस्याओं को जाना एवं जल्द ही हल करने का आश्वासन दिया गया।*