छ्ग राज्य मे उद्योग बढ़ाने नए युग की शुरूआत - विष्णु देव साय
अलताफ हुसैन
रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) छ्ग राज्य के गौण खनिज, गर्भ रत्ना धरती, मे समय समय पर देश सहित विदेश के बहुत से पूंजी निवेशक कंपनीयों द्वारा उद्योग लगाने बड़ी बड़ी गगन चुंबी इंडस्ट्रिज के मध्यम से राजधानी एवं प्रदेश के भिन्न भिन्न जिलों मे रोजगार सहित अनेक उत्पादन के अवसर खोल दिये जिसके सार्थक एवं आशातीत परिणाम सामने भी आए लेकिन वर्तमान में भाजपा शासन के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के कुशल मार्ग दर्शन एवं नेतृत्व में सरकार ने ऐसे नवाचार उद्योग को बढ़ावा देने दूर दर्शी सोच के साथ कटिब्द्धता की ओर अग्रसर होने जा रही है जिससे उद्योग उत्पादन सहित स्थानीय युवको के रोजगार के मार्ग प्रशस्त होंगे
इसी तारतम्य हाल ही मे कुछ दिन पूर्व बैगलूरु सिटी मे होने वाले इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम मे छ्ग शासन के उद्योग मंत्री लखन देवांगन सहित विभाग के बहुत से वरिष्ठ अधिकारी उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सीएम साय, छत्तीसगढ़ की उद्योगनीति पर कारोबारियों से चर्चा कर उन्हे छत्तीसगढ़ मे उद्योगों के विस्तार पर नवीन औद्यौगिक परियोजनाओं पर अपने विचार रखते हुए उपस्थित कंपनियों के व्यवसायी, एवं कारोबारीयों से उनसे चर्चा कर छ्ग प्रदेश मे आमंत्रित किया उन्होंने उपस्थित कंपनी के उद्योगपतियों व्यवसायियों,एवं करोबारियों से कहा कि छ्ग सरकार उद्योग स्थापना से लेकर, बिजली, पेयजल सहित बहुत सी मूलभूत आवश्यकता की सुविधा उपलब्ध कराएगे
अमूमन लघु और मंझोले करोबारी अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए बड़े शहरों की ओर रुख करते है परंतु बैंगलूरु इनवेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि छग मे कंपनियों के उत्पादन एवं कम खर्च में अधिक लाभ प्रदेश मे मिलेगा तब यहाँ की आर्थिक और सामाजिक स्थिति मे अमूलचुल् सुधार होगा एक प्रकार से राज्य शासन एवं पूंजी निवेशक कंपनियों के परस्पर गठजोड़ से राज्य सरकार क्षेत्र मे उद्योग का एक नए युग का सूत्रपात करने जा रही है जिसमे पूर्ववत प्राप्त होने वाली सीमेंट, प्लास्टिक सहित अन्य निर्माण लौह उत्पादन से इतर ऐसे रोजगार मूलक उत्पादन, स्वस्थ्य सेवा क्षेत्र एवं अन्य कंपनियों को प्राथमिकता से स्थानीय लोगो को मिलने लगेगा जिससे भावी छ्ग राज्य एक नवीन उत्पादक उद्योग के रूप में विकसित होगा इस संदर्भ में छ ग स्टेट इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के (एम. डी.) प्रबन्ध संचालक विश्वेश झा से भी चर्चा की गई जो सदैव नवीन योजनाओं के साथ ही कुछ नया करने की सोच के साथ नया अध्याय रचने की बात कही
छ ग स्टेट इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड उद्योग भवन में प्रबंध संचालक श्री विश्वेश कुमार झा से एक संक्षिप्त मुलाकात मे चर्चा करते हुए बताया कि राजधानी नवा रायपुर सहित राज्य के अनेक जिलों में वृहद स्तर पर भूमि क्षेत्र है जिस पर अनेक उद्योग का परिचालन किया जा सकता है इसके लिए समस्त प्रकार के प्रौद्योगिकी, स्वस्थ्य सेवाएं, एवं मैंन्यूफैक्चरिंग उत्पादक कंपनियों सहित निवेशकों को छ्ग प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आमन्त्रित किया और उनसे अन्य नवीन उद्योग परियोजनाओं पर चर्चा की एम. डी.श्री विश्वेश झा ने आगे बताया कि इलेक्ट्रानिक अथवा वैज्ञानिक टेकनिक से नव निर्माण उत्पादनों को प्राथमिकता के साथ छ्ग प्रदेश मे अनेक कंपनियों को आमंत्रित किया गया है जैसे मोबाइल, टीवी उत्पादन एसी, इलेक्ट्रीकल सामाग्री के कल पुर्जों का निर्माण भी शामिल है उन्होंने आगे बताया कि आज जो स्थानीय बाजार मे बड़ी टी वी अथवा अन्य इलेक्ट्रिक वस्तुओं का बाजार मूल्य लगभग एक लाख रुपये होती है उसका स्थानीय छ्ग प्रदेश मे उत्पादन से चालीस से पचास हजार मे सहजता से उपलब्ध हो जाएगी छग स्टेट इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के एम डी.विश्वेश झा आगे बताते है कि रोजमर्रा मे उपयोग् होने वाली वस्तु जैसे कपड़ा उत्पादन एवं रेडिमेट कपड़ों के लिए पृथक उद्योग निर्माण करने की जरूरत है उन्हे भी माननीय मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा आमंत्रित किया गया
*ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर का निर्माण*
इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के औद्योगिक विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-22 में ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर के अंतर्गत एक अत्याधुनिक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) की स्थापना की जा रही है। यह सेंटर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में काम कर रहे उद्योगों और स्टार्टअप्स के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित होगा। यह कॉमन फैसिलिटी सेंटर तकनीकी नवाचार, औद्योगिक सहयोग और रोजगार सृजन का केंद्र बनेगा। यह प्रोजेक्ट, छत्तीसगढ़ को तकनीकी रूप से समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री साय के संकल्प को पूरा करने में मददगार होगा।
*परियोजना नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित*
उन्होंने आगे बताया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के मार्गदर्शन में यह परियोजना नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा ईएमसी 2.0 योजना के तहत 75 करोड़ रुपये की सहायता प्राप्त हुई है। इसकी कुल लागत 108.43 करोड़ रुपये है, जिसमें राज्य सरकार की भागीदारी 33.43 करोड़ रुपये की होगी।
*बैगलूरु कार्यक्रम मे ये थे उपस्थित*
इस विशेष बैंगलूरु इंवेस्टर कनेक्ट मीट कार्यक्रम में मुख्य मंत्री विष्णु देव साय के अलावा उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन,मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह,सचिव राहुल भगत, उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार, उद्योग विभाग के इंवेस्टमेंट् कमिश्नर ऋतु सेन, सचिव एस भारतीदासन, उद्योग एवं वाणीज्य विभाग के सचिव सौरभ कुमार, संचालक् प्रभात मलिक एवं सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक विश्वेश कुमार झा सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे








 
