गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

बकरी चराने वाले ने सुशिक्षित अधिवक्ता को मात देकर पंच बना

 बकरी चराने वाले ने सुशिक्षित अधिवक्ता को मात देकर पंच बना 


रायपुर ((मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) छ्ग प्रदेश मे त्रि स्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों में पंच सरपंच विजयी हुए दावेदारों की ऐसी बहुत सी लंबी फेहरिस्त है जिसमे उनका राजनीति से कहीं दूर दूर तक नाता नही था फिर भी वे अपने क्षेत्रों से अप्रत्यशित रूप से जीत  हासिल कर  आम लोगों को अचरज और हैरानी में ही नही डाला बल्कि राजनीति के ध्रुव तारा माने जाने वाले दिग्गजों को भी धूल चटा दिया  जिसका एक उदाहरण अभनपुर विकास  खंड अंतर्गत ग्राम भेलवाडीह का नाम भी लिया जा रहा है जिसमे पंच प्रत्याशी के रूप मे गाँव में ही बकरी चराने वाले एक व्यक्ति ने पंच प्रत्याशी के रूप में अपना नाम  दाखिल किया और जब परिणाम  अप्रत्याशित रूप से  सामने आया तो लोगों ने...दांतों तले अपनी उंगली दबाने....विवश होना पड़ा क्योंकि आजकल का कोई भी चुनाव बगैर धन बल  और पहुँच के  जीत हासिल नही किया जा सकता ऐसे मे भेलवाडीह ग्राम मे एक बकरी चराने वाला प्रह्लाद यादव को पंच प्रत्याशी के रूप में सुशिक्षित अधिवक्ता  एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को  53 वोट से मात देते हुए विजय हासिल की जिसकी भेलवाडीह ग्राम सहित अभनपुर के आसपास ग्राम में जम कर चर्चा हो रही है



   ग्राम पंचायत भेलवाड़ीह के पंच, सरपंच पद के लिए बहुत से ग्रामीणों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमे ग्रामीण मतदाताओं ने जो स्पष्ट रुझान और निर्देश दिया वह हतप्रभ करने वाला रहा  जिनमे भाग्यशाली विजयी रहे पंच/सरपंच कुछ इस प्रकार है भागीरथी बारले ने जीत हासिल किया जिनमे ,वार्ड क्रमांक एक से जीत हासिल किया रोशन बारले फावड़ा छाप 

वार्ड क्रमांक 2 चंद्रकली बर्मन सीडी छाप में विजय रहे 

वार्ड नंबर 3 से कनिज बाई महिलांग फावड़ा छाप में विजयी रहे 

वार्ड नंबर चार से दुजबाई सिन्हा सीडी छाप में विजय रहे 

पांच नंबर वार्ड से राधेश्याम सिन्हा फावड़ा छाप में 

 6 नंबर वार्ड से ज्योति पटेल सीडी छाप में विजय रहे 

सात नंबर वार्ड से अर्जुन यादव सीडी छाप में  एवं 

आठ नंबर में लक्ष्मीबाई यादव सीडी छाप में  रहे 

9 नंबर वार्ड में प्रहलाद यादव जो फावड़ा छाप में विजयी रहे उन्होंने 53 वोट से एक अधिवक्ता और पूर्व भाजपा के मंडल अध्यक्ष को हराया बताते चले कि  प्रह्लाद यादव ग्राम भेलवाडीह में गाँव की बकरियाँ चराने का कार्य करते है वही 10 नंबर वार्ड में तबस्सुन हलीम खान फावड़ा छाप से विजयी रहे  



11 नंबर पन्ना लाल बारले फावड़ा छाप में जीत हासिल की है 

12 में निर्विरोध नरेंद्र बारले विजय रहे

13 में चंदन कुमार बारले सीडी छाप में  जीत हासिल कर ग्रामीण सत्ता मे  काबिज रहे 

    अभनपुर के भेलवाडीह ग्राम मे तीन मार्च को सरपंच और पंच का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक इंद्र कुमार साहू एवं पूर्व विधायक नवीन मार्कंडेय होंगे 

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

स्वर्गीय श्यामलाल गोयल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज

 स्वर्गीय श्यामलाल गोयल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज



रायपुर - रायपुर के सड्डू में स्थित स्वर्गीय श्यामलाल गोयल मेमोरियल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, नाकोड़ा टीएमटी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, एक्सिस बैंक, यूको बैंक, हेक्टर पाइप, कर्नाटका बैंक और इंडियन बैंक की टीमें सम्मिलित हुई। यह दो दिवसीय क्रिकेट मैच का शुभारंभ 22 फरवरी को हुआ और फाइनल मैच के साथ समापन 23 फरवरी को होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा सम्मिलित होंगे और विजयी टीम को ट्राफी प्रदान करेंगे।




श्री नाकोड़ा इस्पात लिमिटेड के नाकोड़ा ग्रुप स्पोर्ट्स एंड कल्चरल विंग द्वारा प्रति वर्ष स्वर्गीय श्यामलाल गोयल के स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करती आ रही है और इस टूर्नामेंट में नाकोड़ा ग्रुप के साथ विभिन्न बैंकों की टीम सम्मिलित होती है।

मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025

पंडित रवि शंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 34 मे कई मतदाताओं का नाम गायब

 पंडित रवि शंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 34 मे कई मतदाताओं का नाम गायब 

रायपुर पंच वर्षीय नगरीय निकाय चुनाव मे पंडित रवि शंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 34 में इस बार बहुत से मतदाताओं का सूची मे नाम कट गया या पर्ची इधर से उधर अन्यंत्र अन्य वार्ड चली गई जिसकी वजह से बहुत से मतदाता दिन भर अपनी पर्ची पाने के लिए यहाँ वहाँ भटकते रहे तथा बहुत से मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष मे मत देने से वंचित रह गए सुबह से बूथ का चक्कर काटने वाले अनेक मतदाताओं ने छ्ग शासन के निर्वाचन आयोग के कार्य प्रणाली पर रोष व्यक्त करते हुए बताया कि गत विधान सभा एवं लोकसभा  चुनाव के समय बकायदा मतदाता सूची मे उनका नाम एवं पर्ची आई थी जिस पर हमने अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट किया था परंतु नगर निगम चुनाव मे परिसिमन पश्चात बहुत से मतदाताओं का नाम और पर्ची विलुप्त कर दिया गया या फिर अन्यंत्र प्रकाशित हो गया जिसका कही अता पता नही चल पा रहा है तथा आम लोग खासे परेशान होते रहे यहाँ तक कुछ मतदाताओं ने यह भी बताया कि छ्ग निर्वाचन आयोग के एप से भी बहुत से मतदाताओं का नाम अपडेट के अभाव मे विलुप्त कर दिया गया है जबकि वर्षों से वे मतदान करते आ रहे है वही स्थानीय निवासियों ने यह आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जानबुझ कर बहुत से मतदाताओं के नाम और पर्ची को विलुप्त कर दिया गया ताकि किसी एक पार्टी का लाभ मिल सके तथा उसका वर्चस्व बरकरार रहे फिल्हाल पं. रवि शंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 34 मे लगभग आठ सौ से लेकर एक हजार से उपर मतदाता का नाम गायब होने की बात बताया जा रहा है जिसका नुक्सान बहुत से दलीय, निर्दलीय प्रत्याशियों पर पड़ेगा मतदाताओं की पर्ची और मतदान न करने की वजह से मतदान की प्रक्रिया सुस्त रफ़्तर से रही है अपरान्हा पांच बजे तक 55 से साठ प्रतिशत मतदान होने का अनुमान  होना बताया जा रहा है मत दाताओं की सूची से नाम गायब होने की बात अन्य वार्डों मे भी बताई जा रही है