गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

बकरी चराने वाले ने सुशिक्षित अधिवक्ता को मात देकर पंच बना

 बकरी चराने वाले ने सुशिक्षित अधिवक्ता को मात देकर पंच बना 


रायपुर ((मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) छ्ग प्रदेश मे त्रि स्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में बहुत से ग्रामीण क्षेत्रों में पंच सरपंच विजयी हुए दावेदारों की ऐसी बहुत सी लंबी फेहरिस्त है जिसमे उनका राजनीति से कहीं दूर दूर तक नाता नही था फिर भी वे अपने क्षेत्रों से अप्रत्यशित रूप से जीत  हासिल कर  आम लोगों को अचरज और हैरानी में ही नही डाला बल्कि राजनीति के ध्रुव तारा माने जाने वाले दिग्गजों को भी धूल चटा दिया  जिसका एक उदाहरण अभनपुर विकास  खंड अंतर्गत ग्राम भेलवाडीह का नाम भी लिया जा रहा है जिसमे पंच प्रत्याशी के रूप मे गाँव में ही बकरी चराने वाले एक व्यक्ति ने पंच प्रत्याशी के रूप में अपना नाम  दाखिल किया और जब परिणाम  अप्रत्याशित रूप से  सामने आया तो लोगों ने...दांतों तले अपनी उंगली दबाने....विवश होना पड़ा क्योंकि आजकल का कोई भी चुनाव बगैर धन बल  और पहुँच के  जीत हासिल नही किया जा सकता ऐसे मे भेलवाडीह ग्राम मे एक बकरी चराने वाला प्रह्लाद यादव को पंच प्रत्याशी के रूप में सुशिक्षित अधिवक्ता  एवं पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल को  53 वोट से मात देते हुए विजय हासिल की जिसकी भेलवाडीह ग्राम सहित अभनपुर के आसपास ग्राम में जम कर चर्चा हो रही है



   ग्राम पंचायत भेलवाड़ीह के पंच, सरपंच पद के लिए बहुत से ग्रामीणों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमे ग्रामीण मतदाताओं ने जो स्पष्ट रुझान और निर्देश दिया वह हतप्रभ करने वाला रहा  जिनमे भाग्यशाली विजयी रहे पंच/सरपंच कुछ इस प्रकार है भागीरथी बारले ने जीत हासिल किया जिनमे ,वार्ड क्रमांक एक से जीत हासिल किया रोशन बारले फावड़ा छाप 

वार्ड क्रमांक 2 चंद्रकली बर्मन सीडी छाप में विजय रहे 

वार्ड नंबर 3 से कनिज बाई महिलांग फावड़ा छाप में विजयी रहे 

वार्ड नंबर चार से दुजबाई सिन्हा सीडी छाप में विजय रहे 

पांच नंबर वार्ड से राधेश्याम सिन्हा फावड़ा छाप में 

 6 नंबर वार्ड से ज्योति पटेल सीडी छाप में विजय रहे 

सात नंबर वार्ड से अर्जुन यादव सीडी छाप में  एवं 

आठ नंबर में लक्ष्मीबाई यादव सीडी छाप में  रहे 

9 नंबर वार्ड में प्रहलाद यादव जो फावड़ा छाप में विजयी रहे उन्होंने 53 वोट से एक अधिवक्ता और पूर्व भाजपा के मंडल अध्यक्ष को हराया बताते चले कि  प्रह्लाद यादव ग्राम भेलवाडीह में गाँव की बकरियाँ चराने का कार्य करते है वही 10 नंबर वार्ड में तबस्सुन हलीम खान फावड़ा छाप से विजयी रहे  



11 नंबर पन्ना लाल बारले फावड़ा छाप में जीत हासिल की है 

12 में निर्विरोध नरेंद्र बारले विजय रहे

13 में चंदन कुमार बारले सीडी छाप में  जीत हासिल कर ग्रामीण सत्ता मे  काबिज रहे 

    अभनपुर के भेलवाडीह ग्राम मे तीन मार्च को सरपंच और पंच का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक इंद्र कुमार साहू एवं पूर्व विधायक नवीन मार्कंडेय होंगे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें