छ्ग वन कर्मचारी संघ जिला शाखा रायपुर के सावन कुमार अध्यक्ष , रेखा साहू उपाध्यक्ष वसीम खान सचिव बने
रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) छ्ग वन कर्मचारी संघ जिला शाखा रायपुर के कार्यों को गति लाने के उद्देश्य से संगठन का विस्तार किया गया
रायपुर स्थित कर्मचारी संघ कार्यालय पंडरी में 15 जून 2025 को एक समान्य सभा की बैठक आहूत की गई जिसमें सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में नए युवा पदाधिकारियों को निर्विरोध मनोनीत किया गया
जिनमे युवा ऊर्जावान वन कर्मी सावन कुमार साहू,को जिला अध्यक्ष पद पर सर्व सहमति से चयन किया गया इसके अलावा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा साहू एवं जिला सचिव पद पर वसीम खान का चयन सर्व सहमति से किया गया इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव दीपक तिवारी, प्रांतीय सचिव संतोष सामंत राय , संभाग अध्यक्ष आह्फ़ाज़ खान, पवन पिल्ले ने संयुक्त रूप से बताया कि छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के जिला शाखा रायपुर में चयन प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत कर वन कर्मियों के हितार्थ गतिविधियों एवं शासन द्वारा अनियंत्रित नियमावली के विरुद्ध संगठन अधिकारिक उद्देश्यों लक्ष्य ,व्यवहारिक आपूर्ति हेतु वन कर्मियों को एक जुट लाना है ताकि नैतिक दायित्वों सुझाव, मांगो के मध्यम से वंचित अधिकारों के लिए संघर्ष किया जा सके



 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें