गुरुवार, 28 अगस्त 2025

जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस मे उमड़ा जन सैलाब

 जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस मे उमड़ा जन सैलाब


*जिला आडिटोरियम भवन मे  कार्यक्रम जंहा हजारों की  संख्या मे आदिवासी समाज, सर्व समाज हुए शामिल*


रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) बलौदा बाजार सर्व आदिवासी समाज जिला इकाई बलौदाबाजार के तत्वाधान मे प्रति वर्ष की भांति इस  5 वां  वर्ष भी समस्त आदिवासी संगठन, समस्त महासभा, चक अध्यक्ष,सगा समाज, अधिकारी, कर्मचारी के अगुवाई मे जिला स्तरीय  विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन 24 अगस्त 2025 रविवार को  जिला ऑडिटोरियम बलौदाबाजार मे भव्य मनाया गया विशाल रैली निकालकर शांति सत्भवना का आदिवासी संस्कृति वेश भूषा परम्परा के साथ आदिवासी समाज अपनी धैर्य और साहस का परिचय दिया,  

जंहा 5  ब्लॉक बलौदाबाजार,सिमगा, पलारी, कसडोल, भाटापारा, के ब्लॉक अध्यक्ष, मुख्य प्रभाग, महिला प्रभाग, युवा प्रभाग एवं  जिला के 4 महासभा, चक अध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एवं विभिन्न महासभा के लगभग 754 ग्रामऔर अन्य जिला से भी हजारों की संख्या  मे सगा समाज, सर्व समाज के लोग अपनी वेश भूषा मे आया अपने अपने  गाँव से हजारों की संख्या मे आदिवासी  समाज के अलावा सर्व समाज के लोग  हजारों संख्या मे शामिल हुए   कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम बड़ादेव/बूढादेव  की पूजा अर्चना के पश्चात प्रारम्भ हुआ, जिसमे हजारों की संख्या मे  रैली जिला आडिटोरियम  भवन से अम्बेडकर चौक,गार्डन चौक,  बस स्टैंड होते हुये रैली आडिटोरियम भवन पहुची!रैली मे आदिवासी पारम्परिक नृत्य सुवा, कर्मा, अखरा दलों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ रैली निकाली गयी, कार्यक्रम का ड्रोन कैमरा द्वारा शतत निगरानी हुआ एवं दोपहर पश्चात सगा समाज का उदबोधन एवं स्वागत हुआ, जिला आडिटोरियम भवन मे विशाल जनसभा को अतिथि द्वारा सम्बोधित किया, साथ ही साथ  दूर दराज से आये हुये सगा समाज को वृक्षारोपण हेतु पौधो का वितरण किया गया, मान मंत्री टंक राम वर्मा राजश्व एवं आपदा 10 वी, 12 वी मे 85% से ऊपर अंक लाये 17 छात्र-छात्राओं और कई समाज के उत्कृष्ट कार्य किये समाज के लोगो का का सम्मान किया गया, समाज के क्षेत्र मे विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा, सगासमाज  को सम्मान  किया गया मंत्री टंक राम वर्मा जी व मान गौरीशंकर अग्रवाल  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  ने समाज के लोगो को अपनी उद्धबोधन दिया जिसमे आदिवासी समाज के बारे मे  बताया मानव सभ्यता के सबसे प्राचीन लोगों में आदिवासियों की गिनती होती है. आदिवासियों की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन पद्धति हजारों साल पुरानी है. मानव सभ्यता में मौजूद कृषि, शिकार, हस्तशिल्प, आयुर्वेद चिकित्सा जैसी चीजें इसी समाज की देन है, बावजूद इसके आदिवासी समाज और उनकी पहचान पर सवालिया निशान लगे हुए हैं. विश्व आदिवासी दिवस से मौके पर यह समझना जरूरी है कि आदिवासियों के मुद्दे क्या है युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन मे आदिवासियों का सबसे बड़ा मुद्दा है पदोन्नति मे आरक्षण, जल-जंगल-जमीन

आदिवासी समाज सामूहिकता में जीता है और इसी वजह से उनके सारे रीति-रिवाज समाज आधारित हैं, चाहे जन्म हो, मृत्यु् हो या फिर कोई पर्व-त्योहार. आदिवासी समाज के लोगों की अपनी भाषा, संस्कृति है. वे अपने पारंपरिक पहनावे को पसंद करते हैं और उनका खान-पान भी अलग है. उनकी धार्मिक मान्यताएं भी अलग है. आदिवासियों का एक ही मुद्दा है जल-जंगल और जमीन सीधे-सीधे कहें तो धरती. इसी मुद्दे के इर्द-गिर्द उसके जीवन की सारी बातें घूमती हैं, चाहे हम बात संस्कृति की करें या फिर समुदाय की बात करें. वाल्टर कंडुलना कहते हैं कि पेसा कानून के तहत आदिवासियों को अपने जल-जंगल-जमीन पर अधिकार मिल गया है. यह कानून आदिवासियों के पारंपरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों को सुरक्षित करता है, को किस तरह का अधिकार मिलेगा इत्यादि आदिवासी समाज के बुद्धि जीवी सगा समाज ने पानी उद्धबोधन दिया 

कार्यक्रम का मुख्यअतिथी , टंकराम वर्मा राजस्व मंत्री छ ग शासन,विशिष्ट अतिथि के रूप मे  गौरी शंकर अग्रवाल जी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, भूपेंद्र  ध्रुवंशी जिलाध्यक्ष कमलेश ध्रुव प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद नागवंशी प्रदेश सचिव सुभाष परते, प्रदेश अध्यक्ष युवा श्रीमती आकांक्षा जायसवाल जिला पंचायत अध्यक्ष आंनद यादव,अशोक जैन,श्रीमती सुलोचना यादव जनपद अध्यक्ष विजय केशरवानी राकेश ध्रुव रवि ध्रुव रामचंद्र ध्रुव बंशीलाल नेताम टेकसिंह ध्रुव शिवसिंह नेताम भागबली, लक्ष्मण पैकरा शत्रुहन नेताम प्रताप नाग वेदराम बरिहा राजेंद्र दीवान मनोहर सिँह ध्रुव कुंजल सिँह दीवान,बी एल ध्रुव, डॉ एल एस ध्रुव शिवकुमार कंवर सुरेश कुमार पैकरा शिव गोंड लखन लाल सोनझरी श्याम लाल पारधी उपाध्यक्ष भानू ध्रुव चंद्रभानुसिंह पैकरा सचिव थानू ध्रुव कोषाध्यक्ष अभय लाल ध्रुव सह सचिव दसरथ ध्रुव दयाराम ध्रुव ब्लॉक अध्यक्ष डॉ बी एस ध्रुव उपाध्यक्ष यू के नागवंशी युवा अध्यक्ष संतोष ध्रुव दुलार पैकरा अजय ध्रुव महिला प्रभाग अंजू ध्रुव सचिव राधा ध्रुव सुनीता ध्रुव ब्लॉक अध्यक्ष पार्वती मण्डावी प्रेमीन ध्रुव सचिव पदमिनी ध्रुव जिला उपाध्यक्ष आशा ध्रुव जल बाई पैकरा, अनामिका ठाकुर,अजय ध्रुव, दशरथ ध्रुव, राजकुमार, पुना राम मंडावी, केशव कुंजाम,दीवान रामानुज ध्रुव, कैलाश ध्रुव, सिंगर कांशी ध्रुव बिंदु पैकरा, रिखी पोर्ते सहित जिला भर से लगभग 12 हजार की जनसंख्या मे कार्यक्रम मे शामिल हुये!! कार्यक्रम का सफल संचालक कमलेश ध्रुव ने किया गया एवं आभार प्रकट भानु ध्रुव ने की है!!

रविवार, 24 अगस्त 2025

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने वन विभाग दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को दिया आश्वासन - जल्द होगा कार्यभारित, स्थायीकरण

 भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने वन विभाग  दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को दिया आश्वासन - जल्द होगा कार्यभारित, स्थायीकरण


रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) छत्तीसगढ़ दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ की बैठक जगदलपुर में संपन्न हुई, बस्तर वन मंडल के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नियमितीकरण,स्थायीकरण, आकस्मिकता कार्यभारित सेवा नियम को लेकर एकजुट हो कर। आर पार की लड़ाई लड़ने के पक्ष में  कमर कस चुके है, बस्तर वन मंडल कांगेरघांटी राष्ट्रीय उद्यान के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने बैठक में बढ़चढ़ का भाग लिया! बैठक समाप्ति पश्चात प्रदेश पदाधिकारी व बस्तर क्षेत्र के दैनिक वेतनभोगी नें भारी तादात में आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव से मुलाकात कर पोला तिहार की बधाई देते हुए उन्हे अपानी समस्या बताई कि गत वर्ष दिपावली के पहले कार्यभारित और स्थायीकरण करने के लिये वन मंत्री महोदय ने आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक मांग पूरा नही किया है, जबकि कुछ माह पश्चात पुन: दिपावली आने वाली है! मंत्रालय में आकस्मिकता कार्यभारित और स्थायीकरण का जो प्रस्ताव गया है,उसे जल्द पुरा कराने का उनसे निवेदन किया गया जिसे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने  बताया कि मुझे वन विभाग की 48 दिनों का हड़ताल भली भांति मालुम है, हड़ताल अवधि में सर्प ने भी काटा था, इसके लिये मै पूर्व में पहल कर चुका हूँ तथा वर्तमान में भी आपकी मांग पर पुनः पहल करुंगा। उन्होने दैनिक वेतन भोगी कर्मचरियों को आश्वस्त करते हुए ये भी कहा है कि उक्त संदर्भ मे मेरी वन मंत्री जी से चर्चा हो चुका है, मुख्य मंत्री और वित्त मंत्री से चर्चा करके,वित्त विभाग में जो  प्रस्ताव गया है उसे जल्द स्वीकृति कराने के लिये मैं कटिबद्ध हूँ 



उन्होंने बताया मुख्य मंत्री जी विदेश प्रवास पर है उनके छ्ग आगमन पर  चर्चा कर उक्त प्रस्ताव को पास कराने के लिये मैं प्रयास करुंगा ताकी दीपावली के पूर्व आपके प्रस्ताव पास हो जाये!

 इस अवसर पर प्रान्ताध्यक्ष रामकुमार सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधर जैन, प्रदेश कार्यकारिणी नरेन्द्र मालवीय, बस्तर संभागाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार यादव, संभाग महामंत्री आशीष खोरा, कांकेर संभागाध्यक्ष अनिल यादव, जगदलपुर अध्यक्ष राजेश पटेल, सुकमा जिलाध्यक्ष देवदास भारती, कोंडागांव जिलाध्यक्ष कैलास श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, प्रतीक भोंपले ,सीमा यादव, रोहिनी ध्रूव, कुमारी तिमेश्वरी मौर्य, ताराचंद सेठिया कोषाध्यक्ष, ईश्वर कश्यप, आशिष पारवि,सोनाधार पनिका, सालिक कश्यप, घासीराम,चैतन राम कश्यप, हेमसिंग ठाकुर,बलदेव मौर्य, सुनिल नेताम,मनिषा कश्यप,हरीराम निषाद,सदन नाग, उदय यादव,जयंत ठाकुर, देवदास बघेल, दसरु राम नाग,महादेव नेताम, सुखनाथ नाग, सहित बड़ी संख्या में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी  उपस्थित थे

शुक्रवार, 15 अगस्त 2025

*छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड,कार्यालय, संस्थानों पर किया ध्वजारोहण*

 

*छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड,कार्यालय, संस्थानों पर किया ध्वजारोहण*


रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़)  स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अध्यक्ष डाॅ.सलीम राज,  छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड (केबिनेट मंत्री दर्जा, छ.ग.शासन) ने कार्यालय छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड में ध्वजारोहण किया, ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान  किया गया, देश की आजादी के लिए अपनी जान निछावर करने वाले अमर शहीदों के बलिदान को याद किया गया तथा स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई। इस अवसर पर छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड के माननीय सदस्यगण श्री मोहम्मद फिरोज खान, श्री फैसल रिजवी (वरिष्ठ अधिवक्ता), श्री रियाज हुसैन के साथ छ.ग.राज्य वक्फ बोर्ड के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पवन कुमार व बोर्ड कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*वक्फ संस्थानों पर  डाॅ.सलीम राज ने किया  ध्वजारोहण:-*


वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डाॅ.सलीम राज द्वारा हजरत फातेहशाह मजार व मस्जिद टिकरापारा रायपुर, दरगाह हजरत सैयद शेर अली आगा बंजारी वाले बाबा, रायपुर, दरगाह अस्पताल वाले बाबा रायपुर, मस्जिद बोहरा समाज रायपुर में भी ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सम्बंधित वक्फ संस्थानों के मुतवल्ली, कमेटी के पदाधिकारी व आम जनमानस उपस्थित रहे। डाॅ. सलीम राज द्वारा राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आपसी एकता, अमन, भाईचारा के साथ यह पर्व मनाने देश को आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त छ.ग.राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित वक्फ संस्थानों द्वारा भी सम्बंधित संस्था के मुतवल्ली व कमेटी द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया .

सोमवार, 11 अगस्त 2025

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी मस्जिद, दरगाह, मदरसा में तिरंगा फहराया जाये - डाॅ.सलीम राज*

 



 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी मस्जिद, दरगाह, मदरसा में तिरंगा फहराया जाये - डाॅ.सलीम राज




  रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़)  छ्ग राज्य वक्फ बोर्ड ने यौमे आज़ादी (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर राज्यभर की सभी मस्जिद, मदरसा और दरगाह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश जारी किए हैं। वक्फ बोर्ड द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस वर्ष 15 अगस्त को देश 78वां में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य की सभी मस्जिद, मदरसा और दरगाह के मुख्य द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने अपील की है कि मुल्क की आजादी का पर्व यौमे आज़ादी (स्वतंत्रता दिवस) के महत्व को समझते हुए इस पर्व को देशभक्ति, आपसी एकता और भाईचारे के साथ मनाएं। 




डाॅ.सलीम राज ने कहा कि, हमारा देश सूफ़ी-संतों का देश है यहां हर जाति, धर्म, पंथ, समाज के लोग गंगा-जमुना तहज़ीब के साथ मिल-जुल कर रहते हैं। इस्लाम धर्म मुल्क से मोहब्बत का पैगाम देता है इसलिए मुल्क की आजादी के इस पर्व पर देश के प्रति अपना प्रेम और कर्तव्य निभाते हुए ध्वजारोहण करना चाहिए। 

डाॅ. सलीम राज ने आगे यह भी कहा कि, भारत का मुसलमान वतन परस्त है और अपने देश से मोहब्बत करता है, लेकिन कुछ नाननिहाद मुसलमानो की वजह से बाकियो को भी शक की निगाहों से देखा जाता है, हमें ऐसे नामनिहाद मुसलमानों से बचना है और देश की आज़ादी के पर्व को एक साथ मिल-जुल कर मनाना है और देश की गंगा-जमुना तहज़ीब को आगे बढ़ाना है देश को आगे बढ़ाना है। 



बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा की पहल पर पारधी जनजाति के बच्चों, परिवारों को मिला शासकीय कानूनी अधिकार*


*बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा की पहल पर  पारधी जनजाति के बच्चों, परिवारों को मिला शासकीय कानूनी अधिकार*



छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग  को गत दिवस दैनिक समाचार पत्र कांकेर पत्रिका तथा नवभारत में प्रकाशित समाचार एवं स्थानीय सृजन समिति उत्तर बस्तर कांकेर के मनीष जैन, भूपेन्द्र नाग, ईश्वर कावड़े, उत्तम जैन, गिरधर यादव के माध्यम से प्रस्तुत आवेदन से यह जानकारी प्राप्त हुई  कि जिला उत्तर बस्तर कांकेर के पिछड़े ग्राम रिसेवाड़ा में कुछ पारधी जन जाति के परिवार निवासरत् हैं, जो कि वोटर आई.डी. कार्ड से लेकर आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड तक की समस्त वैधानिक शासकीय सुविधाओं से वंचित हैं जिस पर आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा द्वारा  तत्काल आवेदन पत्र को संज्ञान मे लेकर  प्रकरण कमांक 1307/2025 आयोग में दर्ज किया गया एवं जिला एवं उक्त क्षेत्र का निरीक्षण करने कलेक्टर को तुरंत राजस्व, वन, पुलिस विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग का दल बनाकर इन परिवारों तक पहुँचकर उन्हें समस्त शासकीय कानूनी वंचित दस्तावेज सुविधाएं उपलब्ध कराने त्वरित पहल कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने दिशा निर्देश  दिये गये। जिला कलेक्टर ने तत्काल 05 सदस्यीय दल बनाकर कार्यवाही शुरू की। राज्य बाल  अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा के निर्देश पर जिले के द्वारा कृत सर्वेक्षण अनुसार ग्राम रिसेवाड़ा के पारधी जन जाति के 06 परिवारों के कुल 34 सदस्य सर्वेक्षण में वहाँ निवासरत् पाये गये, जिनमें से केवल एक परिवार को छोड़कर शेष के वोटर आई.डी.आयुष्मान कार्ड तथा राशनकार्ड आदि तैयार करवा दिये गये हैं। केवल एक परिवार के दस्तावेज पूरे होते ही उनके भी समस्त आवश्यक दस्तावेज बनवाये जा रहे है। आयोग ने यह पाया कि उक्त परिवार जिला मुख्यालय से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर निवासरत् है एवं आरक्षित वन क्षेत्र में कोण्डागांव से आकर निवास कर रहे थे। इसलिए आयोग ने अपनी कार्यवाही केवल यहीं पर खत्म नहीं की है बल्कि प्रकरण की अगली सुनवाई 11 सितम्बर 2025 को नियत कर सभी परिवारों को शासन की सभी मौलिक सुविधाएं दिलाने की लिखित पुष्टि चाही है। इसी के साथ आयोग द्वारा वन विभाग संबंधित समस्त अफसरों को भी आयोग में आहुत किया है ताकि यह पता चल सके कि आरक्षित वन क्षेत्र में रहने वाले इन परिवारों को अभी तक वन विभाग द्वारा संज्ञान लेकर वैधानिक अधिकारों को दिलाने के लिए  अब तक क्या पहल की गई? आयोग ने इस पूरी कार्यवाही को लगातार अनुश्रवण कर मात्र ढाई माह में वंचित दस्तावेज परिवार को पूर्ण उपलब्ध करवाया है। आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा द्वारा इन परिवारों को विकास की मुख्यधारा से जोड़े जाने की पहल के साथ साथ पूरे प्रदेश में  ऐसे अनु सूचित जन जाति वन वासियों के परिवारों की पहचान कर संज्ञान लेने के लिए वन विभाग को पत्र लिख कर सार्थक पहल किये जाने की बात भी कही जा रही है।