सोमवार, 11 अगस्त 2025

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी मस्जिद, दरगाह, मदरसा में तिरंगा फहराया जाये - डाॅ.सलीम राज*

 



 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी मस्जिद, दरगाह, मदरसा में तिरंगा फहराया जाये - डाॅ.सलीम राज




  रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़)  छ्ग राज्य वक्फ बोर्ड ने यौमे आज़ादी (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर राज्यभर की सभी मस्जिद, मदरसा और दरगाह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के निर्देश जारी किए हैं। वक्फ बोर्ड द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस वर्ष 15 अगस्त को देश 78वां में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य की सभी मस्जिद, मदरसा और दरगाह के मुख्य द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने अपील की है कि मुल्क की आजादी का पर्व यौमे आज़ादी (स्वतंत्रता दिवस) के महत्व को समझते हुए इस पर्व को देशभक्ति, आपसी एकता और भाईचारे के साथ मनाएं। 




डाॅ.सलीम राज ने कहा कि, हमारा देश सूफ़ी-संतों का देश है यहां हर जाति, धर्म, पंथ, समाज के लोग गंगा-जमुना तहज़ीब के साथ मिल-जुल कर रहते हैं। इस्लाम धर्म मुल्क से मोहब्बत का पैगाम देता है इसलिए मुल्क की आजादी के इस पर्व पर देश के प्रति अपना प्रेम और कर्तव्य निभाते हुए ध्वजारोहण करना चाहिए। 

डाॅ. सलीम राज ने आगे यह भी कहा कि, भारत का मुसलमान वतन परस्त है और अपने देश से मोहब्बत करता है, लेकिन कुछ नाननिहाद मुसलमानो की वजह से बाकियो को भी शक की निगाहों से देखा जाता है, हमें ऐसे नामनिहाद मुसलमानों से बचना है और देश की आज़ादी के पर्व को एक साथ मिल-जुल कर मनाना है और देश की गंगा-जमुना तहज़ीब को आगे बढ़ाना है देश को आगे बढ़ाना है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें