शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

नवा रायपुर में हरियाली विस्तार के लिए वन विकास निगम की कवायद

 नवा रायपुर में हरियाली विस्तार के लिए वन विकास निगम की कवायद 



अलताफ हुसैन

रायपुर (छत्तीसगढ़ वानोदय) सूर्य के नौतप्पा  गर्म तपिश के बाद जब धरती पर 15 जून पश्चात पहली अमृत सी सर्द बारिश के बूंदे सर्वत्र गिरती है तब मानव जीवन क्या संपूर्ण श्रृष्टि का रोम रोम खिल खिल जाता है हरियाली और पर्यावरण नवांगुत नवजात की भांति नए नए कपोल पत्तो से अंकुरित होकर सारे सृष्टि का ऐसे स्वागत करते है मानों श्रृंगारित हरियाली जोड़े में सजी दुल्हन का आगमन हो रहा है चारो ओर हरियाली की बयार नजर आती है वन विभाग,वन विकास निगम के मैदानी अमले के कर्मचारी रिक्त पड़त भाटा भूमि पर हरे भरे छोटे बड़े  प्लांटेशन के कार्यों से बहुत से पौधे का रोपण कर धरती  की हरियाली लाने श्रृंगार करते है ताकि वन सदृश मैदानी क्षेत्र नजर आए ऐसा ही रायपुर परिक्षेत्र स्थित ग्राम राखी में 14 हेक्टेयर  वृहद भूभाग में 15,500 पौधों का सफल रोपण छग वन विकास निगम के कर्मठ ,जुझारू कर्मचारियों ने किया जिसकी आभा अब देखते ही बनती है वहां के प्लांटेशन की हरियाली  से समूचा क्षेत्र वन सदृष्य नजर आने लगा है 


 छग राज्य वन विकास निगम के पीसीसीएफ तपेश झा साहब कार्यों के प्रति कोई समझौता नही रखते हालांकि वर्ष 2022 को नवा रायपुर स्थित ग्राम राखी में प्लांटेशन किया गया था परंतु प्रति वर्ष होने वाले निंदई,गुड़ाई,उपचार हेतु बड़ी सख्ती से दिशा निर्देश दे चुके है तथा वर्षा पूर्व निंदई,गुड़ाई,थाला,निर्माण सहित अन्य उपचार जैसे,खाद डीएपी देने के सख्त निर्देश जारी किए हुए है ताकि प्लांटेशन पौधों को कोई क्षति न पहुंच सके छग राज्य वन विकास निगम के प्रबंध संचालक तपेश झा साहब ने ऐसे मृत बीमारू पौधों का पूनारोपण करने के भी सख्त निर्देश अधीनस्थ कर्मियों को दिए है ताकि नए पौधों का रोपण किया जा सके तथा पौधे गणना में कोई कमी न आ सके वही बार नवापारा परियोजना मंडल के आर. जी.एम.प्रभात मिश्रा साहब की कार्य करने की अपनी विशिष्ट शैली है संबंधित संपादित होने वाले प्लांटेशन  की बराबर जानकारी रखते है तथा कार्यों में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं करते जिस पौधों की ऊंचाई के पौधे लगाए जाने है उसी ऊंचाई के पौधों का रोपण के निर्देश देते है  तथा समय समय पर खाद डीएपी का नियमित छिड़काव और पुनरोपण करने के भी सख्त निर्देश दिए हुए है यही वजह है की एक वर्ष में ही ग्राम राखी,एवं अन्य ग्रामों के प्लांटेशन ग्रोथ के साथ बढ़त बनाए हुए है जिसकी हरियाली अब देखते ही बनती है आर.जी.एम. प्रभात मिश्रा साहब समय समय पर कार्य स्थल का मुआयना कर मॉनिटरिंग भी करते है ताकि कार्यों में लापरवाही न हो सके


बार नवापारा परियोजना मंडल के डी.एम. बी रमन सोमावार साहब का लंबा वन विभाग में कार्यकाल रहा है तथा वानिकी कार्यों का लंबा अनुभव रहा है अधीनस्थ कर्मियों से कार्य के प्रति कोई कोताही बर्दाश्त नहीं करते पूरी शिद्दत से मैदानी कार्यों को पूर्ण ईमानदारी से करना मूलमंत्र मानते है यही वजह है की कार्यशैली को लेकर कुछ कर्मचारीयो में नाराजगी बनी रहती है अब चाहे आसपास क्षेत्रों में हाथी दल आगमन हो वे किसी भी समय बड़े सख्त लहजे में  मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित कर देते है परंतु वन कर्मियों के कार्यों के हितार्थ  यह हिस्सा होता है क्योंकि तनिक भी लापरवाही हाथी दल द्वारा जान माल को क्षति पहुंचा सकते है  जिसके सुरक्षा के पूर्व अलर्ट रहना नैतिक जवाबदेही होती है जिसका निर्वहन डी एम बार नवापारा द्वारा किया जाता रहा है हालांकि बहुत कम समय में उनकी सेवानिवृत होने वाला है और कार्यों में पूरी पारदर्शिता बरती गई है यही कारण है कि प्लांटेशन कार्यों में भी किसी प्रकार का समझौता नही करते तथा उच्च गुणवत्ता के सामग्री पौधों, पर पूरी नजर बनी रहती है तथा एक बेहतर प्लांटेशन का अस्तित्व नजर आता है वही बार नवापारा परियोजना मंडल के परिक्षेत्राधिकारी ऋषि शर्मा को एक लंबा वानिकी कार्यों का अनुभव है वर्ष 2012 से छग राज्य वन विकास निगम में सेवाकाल प्रारंभ करने वाले ऋषि शर्मा ने वर्ष 2019 के पश्चात  ऑक्सीजोन निर्माण की महती जिम्मेदारी का सफल निर्वाहन किया जिसमे उस समय के तात्कालिक अनुभवी दक्ष अधिकारियों का सान्निध्य प्राप्त हुआ और वानिकी कार्यों का गुर जानने का अवसर मिला इसके पश्चात बहुत से आईपीडी योजनाओं के प्लांटेशन का सफल रोपण संपादित किया जिनमे नवा रायपुर स्थित कायाबांध,उपरवारा,आरंग  अभनपुर,सहित बहुत से उल्लेखनीय प्लांटेशन उपलब्ध है ,जो आज भी हरियाली प्रसार कर रहे है और पर्यावरण को स्वच्छ माहौल निर्मित कर रहे है


उसी कड़ी में  वन विकास निगम के ऊर्जावान रेंजर ऋषि शर्मा आगे बताते है कि वित्त वर्ष 2022 में ग्राम राखी,में 14 हेक्टेयर पड़त भाटा भूमि में 15400 पौधों का सफल रोपण किया गया जो अब बढ़त बनाए हुए है था लगभग 6 फीट ऊंचाई तक ग्रोथ कर रहे है यह अनुबंध वित्त वर्ष 2023 तक किया गया है जो आगामी वर्ष के लिए भी किया जा सकता है उन्होंने बताया इसका संपूर्ण मेंटनेस वन विकास निगम द्वारा किया जाएगा रायपुर बार परियोजना मंडल के  परिक्षेत्राधिकारी ऋषि शर्मा आगे बताते है कि राखी के अलावा सात पारा ग्राम पंचायत मे वर्ष  2022 में सादे सात हेक्टेयर भूमि पर 8200 पौधे रोपण की गए वही खुलमुड़ी ग्राम पंचायत 8 हेक्टेयर भूमि पर 8800 पौधों का सफल रोपण किया गया



 जिनमे मुख्यत करंज,शिशु, पेल्टा फार्म,नीम,गुलमुहार, परथिया, के अलावा अर्जुन,शिशु,कचनार,इत्यदि  क्रमश पौधे रोपण किए गए है रेंजर ऋषि शर्मा आगे बताते है कि इस वर्ष 2023 में निंदई गुड़ाई, गाला,उपचार का कार्य किया गया है जिसमे खाद,डीएपी  का कार्य संपादित किया गया है बीमारू और क्षति ग्रस्त पौधों का पुनरोपण किया गया जिसके लिए अतिरिक्त पांच सौ ऊपर पौधों को अतिरिक्त मंगाए गए थे  जिसका रोपण कर क्षति पूर्ति पूर्ण की गई उनका कथन है की वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सभी कार्य पूर्ण करा लिए गए है और वर्तमान स्थिति में सभी पौधे स्वास्थ्य और ग्रोथ कर रहे है रेंजर ऋषि शर्मा आगे बताते है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशा के अनुरूप जिस तरह से संपूर्ण प्रदेश में  हरियाली की सौगात नई नई योजनाओं के माध्यम से दी जा रही है उसको ध्यान में रखते हुए वन विकास निगम  भी उनके द्वारा कराए जा रहे आई पी डी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर रही है तथा सभी क्षेत्रों में हरियाली विस्तार कर रही है 


जिसका एक उदाहरण ग्राम राखी,सहित अन्य स्थलों में परिलक्षित हो रहा है वन विकास निगम बार नवापारा परियोजना मंडल के डिप्टी रेंजर रूपेश टंडन और शरद डडसेना जो कार्यों को गति लाने प्लांटेशन से लेकर थिनिंग,निंदई,गुड़ाई,उपचार,  पुनरोपण कार्यों तक अपने दायित्वों का निर्वहन करते है 


उन्होंने बताया कि एक वर्ष में प्लांटेशन का स्वरूप में व्यापक परिवर्तन आया है हरियाली प्रचार से आम जन का आकर्षण बड़ गया है गाय गरुआ, मवेशी से उसकी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है तारो और फेंसिंग से घेरा लगाया गया है ताकि रोपण क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सके डिप्टी रूपेश टंडन,एवं शरद  डडसेना, आगे बताते है कि सभी प्लांटेशन स्थलों में चौकीदारों की नियुक्ति की गई है जो पूरी मुस्तैद के साथ निगरानी करते है डिप्टी द्वय का कथन है कि आने वाले वित्त वर्ष में यह क्षेत्र  वन सदृश्य दिखाई देगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें