शुक्रवार, 21 जून 2024

भ्रष्ट कार्य प्रणाली के चलते ग्राम पंचायत भलेरा के सरपंच सचिव को बर्खास्त करने का आदेश

 भ्रष्ट कार्य प्रणाली के चलते ग्राम पंचायत भलेरा के सरपंच सचिव को बर्खास्त करने का आदेश


रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़)  ग्राम भलेरा के सरपंच मीना साहू और सचिव सोमनाथ साहू को ग्राम भलेरा मे लगातार भ्रष्टचार करने एवं 14 वें 15 वें वित्त की राशि को मनमाने ढंग से दुरूपयोग कर अनियमितता किए जाने पर दोनों के विरुद्ध  जिला अधिकारी ने आदेश जारी किया है तथा सात दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन अभिमत सहित अधिकारी को अवगत करने की बात कही गई है जांच ग्राम भलेरा मे आज किए जाने की बात के भी आदेश जारी हुआ है 


 उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत भलेरा की महिला सरपंच मीना साहू है जिनका सरपंच पति चंद कुमार साहू उसकी अनुपस्थिति मे संपूर्ण कार्य का संपादन करता रहा है वही ग्राम गोविंदा के सचिव गोवर्धन साहू जो ग्राम भलेरा सरपंच का रिश्तेदार है उसके द्वारा मूल ग्राम गोविंदा के कार्यों को करने के बजाए भलेरा ग्राम के संपूर्ण कार्यों का निष्पादन करता था जबकि  मूल सचिव सोमनाथ साहू से केवल वित्तीय राशि लेनदेन और बिल बाउचार कार्यों का सही हस्ताक्षर का उपयोग कर भ्रष्ट कार्यों को अंजाम देते आ रहा था


      यही वजह है कि ग्राम सभा के सदस्यों को भी किसी प्रकार के कार्यों की जानकारी नही मिल पा रही थी और एक बहुत बड़े भ्रष्टाचार को गोवर्धन साहू सचिव गोविंदा भलेरा सरपंच पति चंद कुमान साहू द्वारा लाखों की 14 वें और 15 वें वित्त मद की राशि का गबन कर डकार लिया गया है जिससे व्यथित हो कर उप सरपंच भूनेश साहू की शिकायत मिलने पर जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने भलेरा सरपंच मीना साहू एवं सचिव सोमनाथ साहू को बर्खास्त (Dismis) करते हुए आरंग जनपद के अधिकारी को सात दिवस के भीतर जांच प्रस्तुत करने का आदेश पत्र प्रेषित किया है 


       गौर तलब है कि भलेरा सरपंच पति चंद्र कुमार साहू पर पूर्व मे भी आबंटित सहकारी सोसाइटी के चावल तेल की हेरा फेरी के आरोप  भी लग चुके है वही गोविंदा सचिव गोवर्धन साहू  मूल ग्राम गोविंदा के कार्य को छोड़ कर भलेरा ग्राम के समस्त कार्यों का संपादन करता रहा है जिसकी अनेको दफा शिकायत की गई है 


उसके बावजूद  गोवर्घन  साहू भलेरा  ग्राम के    पंचायत  कार्यों   मे  हस्तक्षेप करते रहा साथ ही  भलेरा   पंचायत  के स्थानीय मूल सचिव सोमनाथ साहू से बिल बाउचर मे सही हस्ताक्षर कर कार्यों मे अनियमितता करते रहा है बताया जाता है कि गोवर्धन साहू लंबे भ्रष्ट कार्यों मे संलिप्तता के चलते आकुत् संपति अर्जित कर ली है आरंग मे जमीन सहित चल अचल संपति अर्जित कर रखी है साइकल पर चलने वाला गोवर्धन साहू के पास इतनी संपति कहाँ से आई यह जांच का विषय और केंद्र बिंदु है जबकि उप सरपंच भुनेश साहू ने सीधे आरोप लगाया है कि मनरेगा की राशि, तालाब लीज, बाजार लीज,मुरुम उत्खनन, पेड़ कटाई बगैर ग्राम सभा के अनुमोदन लिए राशि गबन करर्ने की बात कही जा रही है 

     यदि जांच सही पाई जाने पर नियम कानून की दृष्टि कोण से वैधानिक रूप से सरपंच पति मीना साहू, चंद्र कुमार साहू, एवं सचिव सहयोगी ग्राम भलेरा सचिव सोमनाथ साहू, गोविंदा सचिव गोवर्धन साहू की संपति राजसात कर शासकीय राशि की भरपाई की जाएगी साथ ही उन्हे जेल भी जानी पढ़ सकती है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें