आज़ाद अभिनय कार्यशाला
नासिक में संपन्न हुआ
(फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़) रायपुर गम्मत नाचा की अपनी विशेष शैली है जो हास परिहास, हंसी ठिठोली,और नाचा गम्मत् के माध्यम से सामाजिक, राजनीतिक,,एवं आर्थिक कुरीतियों पर कटाक्ष करते हुए सीधे दर्शको के मर्म मस्तिष्क पर प्रहार करता है और उन्हे सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक व्यवस्था पर हो रहे परिवर्तन, भ्रष्टाचार से आम जन को जागृत करने का प्रयास करता है
इन्ही विषय को लेकर छ्ग रायपुर से गम्मत नाचा थिएटर के निसार अली एवं उनके इप्टा सहयोगी द्वारा आजद अभिनय कार्यशाला का आयोजन नासिक मे संपन्न हुआ इस अवसर पर मुंबई, पुणे, और नासिक के प्रतिभागी हस्ताक्षरों ने नाचा गम्मत शिविर के शैली मे मराठी भाषा मे गड़बड़,,गपसप एवं धूर्त शिकारी, का मंचन पुणे, नासिक के विभिन्न स्थानों मे किया गया
जहाँ इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के प्रबुद्ध नगर के प्रबुद्ध नागरिकों ने नाचा गम्मात कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया इस अवसर पर बड़ी संख्या मे दर्शक उपस्थित रहे उनके इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की इस अवसर पर इप्टा नासिक के रंगकर्मी तलहा विशेष रूप से उपस्थित थे दोनों ही नाचा गम्मत के मुख्य कलाकार रायपुर से निसार अली तथा नासिक से नागेश धुर्वे ने अभिनय को जिया जिनकी अदाकारी देखकर उपस्थित सभी दर्शक तालियों की गाड़गड़ाहट से उनका अभिवादन किया



 
🌾🎭🌺
जवाब देंहटाएं