शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं

 गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं



गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश वासियों को और विशेषकर मसीही समुदाय के सभी भाई-बहनों को क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने प्रभु यशु मसीह से प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर दिए अपने शुभकामना सन्देश में गृहमंत्री साहू ने कहा कि यह पर्व जरूरतमंदों की मदद करने तथा मिल-जुलकर खुशियां बांटने का संदेश देता है. प्रभु यशु का जीवन हम सभी को सत्य, करुणा और मानवता की सेवा करने का  सन्देश देता है. प्रभु यशु के मार्ग पर चलकर हम सभी को मानवता की सेवा हेतु अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए.

गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

रिसाली की जीत कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं की जीत है- ताम्रध्वज साहू*

 *रिसाली की जीत कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं की जीत है- ताम्रध्वज साहू*

रायपुर मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे अब धीरे-धीरे साफ होते जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार बनने के बाद दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पहल पर नव गठित हुए भिलाई के रिसाली नगर निगम में कांग्रेस ने पहली बार में ही ऐतिहासिक जीत हासिल की है। यह पहला मौका था जब रिसाली नगर निगम बनने के बाद यहां चुनाव हुआ है। कांग्रेस को इस चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला है यानी अब रिसाली में कांग्रेस का महापौर बनना निश्चित है। 

इस ऐतिहासिक जीत पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि रिसाली नगर निगम चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों की विजय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में भरोसे का एवं राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर विश्वास का नतीजा है। उन्होंने इस जीत पर रिसाली नगर निगम के सभी मतदाताओं एवं अथक परिश्रम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है और रिसाली नगर निगम के विजयी हुए सभी कांग्रेस उम्मीदवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

ज्ञात हो कि 3 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनते ही दुर्ग ग्रामीण विधायक और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने घोषणा पत्र के अनुरूप रिसाली नगर निगम बनाने की पहल की। इस पर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने सुगम और सरल व्यवस्था को ध्यान में रखकर भिलाई नगर निगम से अलग करके रिसाली को राज्य के 14वां नगर निगम बनाया था।

मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

पंडित रवि शंकर शुक्ल वार्ड में डामरीकरण हेतु श्री फल फोड़कर कार्य शुभारंभ किया

 पंडित रवि शंकर शुक्ल वार्ड में डामरीकरण हेतु श्री फल फोड़कर कार्य शुभारंभ किया 


रायपुर पंडित रवि शंकर शुक्ल वार्ड अंतर्गत गुरु गोविंद नगर में मुख्यमंत्री सुगम सदल योजना के तहत जनता को सुगम मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विधायक कुलदीप जुनेजा,महापौर एजाज़ ढेबर,एम आई सी सदस्य श्री आकाश तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में श्री फल फोड़कर सड़क निर्माण एवं डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रमुख सहित गोविंद सिंह नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

राजिम माघी पुन्नी मेला का जायजा लिया धर्मस्व मंत्री ताम्र ध्वज साहू ने*

 

*राजिम माघी पुन्नी मेला का जायजा लिया धर्मस्व मंत्री ताम्र ध्वज साहू ने*

रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध राजिम माघी पुन्नी मेले की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। नवीन मेला स्थल में आज छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण गृह, जेल ,धर्मस्व और पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने माघी पुन्नी मेला की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मेला स्थल में सुव्यवस्थित आवागमन के लिए जमीन समतलीकरण, नदी के किनारे फोर लेन सड़क, पाथ-वे निर्माण सहित यहां आने वाले आगंतुकों और साधु-संतों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए। 

 मंत्री श्री साहू ने चौबे बांधा मार्ग पर नवीन मेला स्थल हेतु चिन्हांकित 54 एकड़ भूमि में राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों का अवलोकन कर स्थाई संरचना और विकास के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मंत्री ने यहां अतिरिक्त संख्या में जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर जमीन के समतलीकरण और लेबलिंग कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेषज्ञ आर्किटेक्ट से संपूर्ण मेला स्थल का डिजाइन और लेआउट तैयार कराते हुए स्थल से नदी तक फोर-लेन सड़क और नदी के दोनों ओर पाथ-वे बनाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए। उन्होंने भविष्य में पर्यटन, धर्म तथा मेला को दृष्टिगत रखते स्थाई रूप से विकास कार्य सुनिश्चित करने के साथ साधु-संतों के लिए स्थाई आवास, मंच, शिल्प, महिला समूहों के लिए स्थाई दुकान और अलग-अलग  दिशा में अप्रोच रोड के लिए भी प्लान बनाने के निर्देश दिए। मंत्री श्री साहू ने पार्किंग और अन्य उद्देश्यों के लिए भी जगह आरक्षित करने और त्रिवेणी संगम के दोनों ओर तटों में पिचिंग के कार्य को भी प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री जे आर ठाकुर , डीएफओ मयंक अग्रवाल ,जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी श्री अविनाश भोई एवं संबंधित विभागीय अधिकारी सहित श्री भावसिंह साहू श्री बैशाखु राम साहू, श्री विकास तिवारी, श्री राघोबा महाडिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक भी मौजूद थे ।

*त्रिवेणी संगम में जल व्यवस्था के आदेश *

मंत्री श्री साहू ने राजिम त्रिवेणी संगम में 12 माह पानी रहे इसके लिये जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनीकट का मरम्मत कर उसमें पानी रोका जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर नए एनीकट भी बनाए जा सकते हैं, इसलिए उसका प्रस्ताव भी तैयार करें। मंत्री ने नवीन मेला स्थल पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए बोर खनन, विद्युत व्यवस्था के लिए ट्रांसफार्मर, जनरेटर और विद्युत सब स्टेशन निर्माण के निर्देश दिए। लक्ष्मण झूला की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने 25 जनवरी तक लक्ष्मण झूला को तैयार करने और मेला के पूर्व प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास की जयंती पर लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को दी बधाई*

*सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास की जयंती पर लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को दी बधाई*


रायपुर | 2021 | लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने  सतनाम पंथ के प्रवर्तक परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई व् शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस मौके पर बाबा घासीदास जी से प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि व् खुशहाली की कामना की है। 
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर ही परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी का अवतरण हुआ है। बाबा गुरू घासीदास जी ने आपसी भाईचारा, एकता और समानता का संदेश देकर सामाजिक समरसता की भावना को सुदृढ़ किया है। उन्होंने आगे कहा कि बाबा गुरू घासीदास के आदर्श आज भी प्रासांगिक एवं अनुकरणीय है। हमारी सरकार उनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर चल कर समाज व प्रदेश का निरंतर विकास कर रही है।

शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष का पारागांव में आत्मीय स्वागत किया

 शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष का पारागांव में आत्मीय स्वागत किया



आरंग  (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) छत्तीसगढ़ शासन शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष माननीय श्री रामकुमार पटेल जी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त  द्वारा ग्राम  आरंग जनपद अंतर्गत स्थित पारागांव में  आकस्मिक उद्यानिकी विभाग  द्वारा संचालित नर्सरी के दौरे पर पहुंचे  इस अवसर पर  मरार समाज नांदगांव राज सचिव श्री गोविंद राम पटेल जी द्वारा  सपत्नीक अध्यक्ष महोदय शाकंभरी बोर्ड का आत्मीय स्वागत अपने गृह निवास के पास  किया साथ में  रायपुर जिला के सचिव गेंद लाल पटेल उप कोषाध्यक्ष दिलीप पटेल लीलेश्वर पटेल मंच संचालक सदाराम पटेल राज पंच कृष्ण कुमार पटेल के साथ मिलकर पुष्प हार से स्वागत किया l श्री गोविंद पटेल के गृह निवास में  पहुंच कर  मां भगवती शाकंभरी देवी की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किए सचिव श्री गोविंद पटेल द्वारा अपने समाज के गरीब किसानों के लिए नदी किनारे सब्जी, भाजी एवं फल फूल उत्पादन के लिए गौठान परिसर में पृथक भूमि का मांग पत्र सौपे l जिसे अध्यक्ष महोदय द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया

रविवार, 12 दिसंबर 2021

दुर्ग संभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल मिला प्रधान मुख्य वन संरक्षक से

 

*दुर्ग संभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल मिला प्रधान मुख्य वन संरक्षक से*
-------------------------------------

छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ दुर्ग संभाग के पदाधिकारीयों ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी से सौजन्य मुलाकात कर वन विभाग, वन विकास निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण किये जाने हेतु मांग रखा, और कब तक नियमितीकरण किया जा सकता है इस विषय पर प्रतिनिधी मंडल ने चर्चा किया  प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी  ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि नियमितीकरण होकर रहेगा, उन्होंने  निश्चित तिथि तो नही बताया लेकिन उन्होंने प्रतिनिधि मंडल से ये अवश्य कहा कि मामला केवल वन विभाग का ही नही है सभी विभाग के लिये निर्णय लिया जावेगा, उन्होंने यह भी कहा कि जब भी नियमितीकरण का आदेश जारी होगा तो सर्व प्रथम वन विभाग का होगा क्योकि  वरियता सूची बन चुका है जिस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण करने के लिये छ. ग. तृतीय वन कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष श्री मुलचंद शर्मा जी ने भी प्रधान मुख्य वन संरक्षक को निवेदन किया है, विगत कई वर्षो से पूर्ण जिम्मेदारी व निष्ठा से कार्य करते हुये आ रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण होने का आग्रह किया गया   ज्ञापन सौंपने के दौरान दुर्ग संभाग अध्यक्ष दीलिप चन्द्राकर,संभाग महामंत्री संतोष सोनी, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष हारूनदास मानिकपुरी, बालोद जिलाध्यक्ष मनिष शर्मा, मिनेश सिन्हा, ओम सिन्हा, निशा खान, चेतन कन्नौजे,हिमेश्वरी राजपुत, सुहागा यादव, केवल रजक, तिरथ सिन्हा, कांशीराम देवांगन, पोसन सिन्हा,पुरानिक सिन्हा,घनाराम साहु, जनक राम चौधरी, बंशी यादव, विनोद साहु, आलोक लाडेकर, रेवाराम सिन्हा, बसंत प्रजापति ,मनोज मेश्राम, कुमेश्वर सेन, विक्की रात्रे,प्रकाश टेंभुकर, राजेन्द्र नेताम, तलब सिंह कतलाम, राजेन्द्र निषाद, धम्मन राम सहित सैकड़ो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने उपस्थित रहा!

रविवार, 5 दिसंबर 2021

डार्लिंग..प्यार..की बम्फर ओपनिंग.. तड़प दर्शकों के लिए तड़पी

  डार्लिंग..प्यार..की बम्फर ओपनिंग.. तड़प दर्शकों के लिए तड़पी


अलताफ हुसैन

रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़)प्रभात टॉकीज में 3 दिसंबर से रिलीज छत्तीसगढ़ी फिल्म ...डार्लिंग. प्यार झुकता नही ने अपने तीसरे दिन बम्फर कमाई की कोरोना काल के बाद ऐसा लग रहा था कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों की तरफ दर्शकों का रुझान कम होगा परन्तु डार्लिंग,,,प्यार झुकता नही ने उस मिथक को चूर चूर कर दिया रविवार के दिन आस पास के ग्रामीण दर्शकों के अलावा स्थानीय प्रभात टॉकीज में दर्शक टिकिट के लिए टूट पड़े भीतर टॉकीज का आलम यह था कि क्षमता से अधिक दर्शक 3 बजे वाले शो में उपस्थित रहे अर्थात सिटिंग के अलावा उतने ही दर्शक खड़े हो कर पिल्म का लुत्फ उठाया वही उतनी ही भीड़ टॉकीज के बाहर भी खड़े रहे निर्मात्री भारती वर्मा और प्रणव झा के निर्देशन में बनी फिल्म डार्लिंग... प्यार झुकता नही को दर्शकों ने उनकी उम्मीद से ज्यादा प्रेम दिया है और एक प्रकार से यहां की बची भीड़ ही बॉलीवुड फिल्म तड़प.. देखने के लिए पहुंचे ..प्रणव झा ने बी ए फर्स्ट ईयर.. से अपनी पहचान छत्तीसगढ़ी फिल्मों में बनाई उंसके पश्चात नए नए आयाम स्थापित करते हुए नई रिलीज फ़िल्म डार्लिंग...प्यार झुकता नही में उनके एक अलग तेवर और क्लेवर देखने मे आया फ़िल्म की पटकथा दो ग्रामीण दोस्तों के अलग होने से लेकर उनके ही बच्चों के बीच पनपे प्रेम कथा पर आधारित है जो एक दोस्त अमीर तो दूसरा गरीब किसान रहता है परन्तु उनके बच्चो के प्यार के आगे उन्हें झुकना ही पड़ता है निर्देशक प्रणव झा ने मनोरंजन के माध्यम से बड़ी ही  सहजता के साथ  बहुत सी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठाया है
 

जिसमे ,नशा,लालच, प्रमुखता से दर्शाया तो शिक्षा का महत्व भी बताया तो प्रेम और त्याग, को इस खूबसूरती से दर्शा दिया कि लगता ही नही कि उन्होंने फिल्म के माध्यम से कब समाजिक सन्देश भी दे दिया  फ़िल्म में गीत संगीत मधुर बने है कॉमेडी एक्शन मारधाड़ को ध्यान में रख कर फ़िल्म निर्मित की गई है फ़िल्म के धांसू ओपनिंग से यह साबित हो गया कि छत्तीसगढ़ी दर्शकों को फ़िल्म बेहद पसंद आ रही है वही बॉलीवुड फ़िल्म तड़प की ओर दर्शक कम ही खिंचे जबकि फ़िल्म तड़प में सारे संसाधनों के साथ निर्माण के बावजूद दर्शकों को खींचने में वो नाकाम रही है एक प्रकार से उसे औसत कहा जा सकता है छत्तीसगढ़ी फ़िल्म डार्लिंग...प्यार झुकता नही युवाओं और परिवार की पहली पसंद बन रही है और लोग सपरिवार फ़िल्म का आनंद उठाने प्रभात छविगृह की ओर खिंचे आ रहे है बी ए फर्स्ट ईयर फ़िल्म के जोड़ी  मन कुरैशी एवं अनिकृति चौहान  अभिनेत्री ने दर्शकों के मन मस्तिष्क पर खास प्रभाव छोड़ रखा है तथा उनकी फैन्स फॉलोइंग बढ़ी है जो लगातार बढ़ रही भीड़  और फ़िल्म  के सीन गीत और दृश्यों  को अपने मोबाइल  में कैप्चर  करते हुए तथा हर गीत पर दर्शकों का डांस करना फ़िल्म  के प्रति रुझान और दीवानगी तो यही प्रदर्शित करता है 

शनिवार, 4 दिसंबर 2021

मंच पर छलके ताम्रध्वज साहू के आंसू*

 

* मंच पर छलके ताम्रध्वज साहू के आंसू* 

रायपुर  (मिशन पॉलिटिक्स )डॉ. पुकेश्वर सिंह भारदीय (पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत व जनपद पंचायत अविभाजित मध्यप्रदेश एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय सामज सहित सामजसेवी का निधन कोरोना काल में हो गया था जिनके श्रद्धाजंली सभा का आयोजन आज त्रिवेणी संगम भरदा बगीचा, ग्राम भरदा, तहसील व जिला दुर्ग में रखा गया । 

स्व. डॉ.पुकेश्वर भारदीय के परिवार जनों द्वारा आयोजित इस सभा में उनके पारिवारिक व राजनितिक जीवन एवं समाज सेवी के रूप में किये कार्यों से जुड़ी यादों एवं उनके साथ बिताए क्षणों को याद किया गया। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने उनके परिजन  से मुलाकात कर अपनी गहरी शोक-संवेदना प्रकट की। इसके बाद जब वे मंच पर शोक सभा को संबोधित करने पहुंचे तो इतने भावुक हो गए कि उनके आंसू छलक उठे। उनके साथ बिताये हुये पलों को याद करते हुए वे बहुत भावुक हो गये हो और कहा कि मैंने एक भाई, एक मित्र को खो दिया। 


यही नहीं कार्यक्रम के बाद वे किसी के सामने भी कुछ नहीं बोल पाए। परिजनों ने बताया कि पुकेश्वर भारदीय के ताम्रध्वज साहू के साथ बहुत पुराने रिश्ते रहे हैं। कई वर्षों से दोनों के बीच भाई जैसी मित्रता थी और पारिवारिक संबंध थे। डॉ.पुकेश्वर सिंह भारदीय का  गृहमंत्री ताम्रध्वज के घर आना-जाना था और दोनों में हमेशा गहरी दोस्ती रही।

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

अवैध संबंध बना हत्या का कारण।*

*अवैध संबंध बना हत्या का कारण।*



रायपुर विगत माह खम्हारडीह पुल के नीचे मिली अज्ञात महिला के हत्या का आज खुलासा हो गया जिसमें मृत महिला एवं आरोपी के मध्य अवैध संबन्ध हत्या का कारण बना जिसे पुलिस ने सुलझा लिया उक्त सन्दर्भ में ज्ञात हुआ कि 
विगत माह  अजय दास ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत जब्बार नाला पुल के नीचे पानी में एक मृत महिला का शव पड़ा हुआ है। जिस पर थाना खम्हारडीह पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखने पर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा था। शव 04 - 05 दिन पुराना होना प्रतीत हो रहा था तथा शव का चमड़ी गलकर निकल गया था। जिस पर थाना खम्हारडीह में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।  खमहारडीह पुलिस द्वारा अज्ञात मृतिका की शव की पहचान करने के हर संभव प्रयास किये गए थे, इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अज्ञात मृतिका का थाना सिविल लाईन में गुम इंसान दर्ज है। जिस पर मृतिका की पहचान संध्या सार्वा निवासी भूतेश्वर मंदिर के पास पंडरी थाना सिविल लाईन रायपुर के रूप में किया गया। मृतिका के परिजनों से पूछताछ करने पर मृतिका की बहन सरिता दीप द्वारा बताया गया कि संध्या सार्वा गत माह रात्रि  आ रहीं है कहकर अपने एक्टिवा में निकली थी, जो वापस नहीं आयी।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश व थाना प्रभारी खम्हारडीह के नेतृत्व में  पुलिस  टीम द्वारा मृतिका के संबंध में उसकी बहन,  पति लक्ष्मण दीप सहित आसपास के अन्य लोगों सहित रिश्तेदारों से हत्या के सब बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए लगातार पूछताछ किया गया । प्रकरण में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी मृतिका के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गई। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि मृतिका की बहन सरिता दीप उसके पति लक्ष्मण दीप का मृतिका संध्या सार्वा के साथ कुछ दिनों से लगातार किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा लक्ष्मण दीप व सरिता दीप से कड़ाई से पूछताछ करने पर वे दोनों बार - बार अपना बयान बदलते रहे अंततः  दोनों अपने झूठ के सामने ज्यादा  टीक न सके और अंततः अपने अन्य 02 साथी तुलेश यादव उर्फ टिल्लू एवं सोमनाथ यादव के साथ मिलकर संध्या सार्वा की हत्या की घटना को अंजाम देना बताया पूछताछ में आरोपी लक्ष्मण दीप ने बताया कि उसका मृतिका संध्या सार्वा के साथ अवैध संबंध था, इस बात को लेकर आपस में विवाद होता था।  तीनों  इसी बात से परेशान होकर लक्ष्मण दीप व उसकी पत्नि सरिता दीप ने संध्या सार्वा की हत्या करने की योजना बना डाली। लक्ष्मण दीप ने अपनी इस योजना में अपने दो साथी देवेन्द्र नगर निवासी तुलेश यादव उर्फ टिल्लू एवं सोमनाथ यादव को शामिल किया तथा दोनों को इस कार्य हेतु 10 - 10 हजार रूपए दिया। योजना के मुताबिक दिनांक 22.09.2021 को रात्रि में मृतिका के घर मे  ही चारों आरोपियों ने मिलकर संध्या सार्वा की गला दबाकर हत्या कर दिया तथा शव को एक्टिवा वाहन में रखकर  थाना खम्हारडीह क्षेत्र में स्थित जब्बार नाला में फेंक दिए एवं मृतिका का मोबाईल फोन को अमलेश्वर जिला दुर्ग स्थित एक नदी में फेंकने के साथ ही एक्टिवा वाहन को भी नदी के पास लावारिस हालत में छोड़कर वापस आ गए। आरोपियान अपना बचाव तथा पुलिस को गुमराह करने हेतु थाना सिविल लाईन में मृतिका का झूठा गुम इंसान का रिपोर्ट दर्ज कराए थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 257/21 धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।