डार्लिंग..प्यार..की बम्फर ओपनिंग.. तड़प दर्शकों के लिए तड़पी

अलताफ हुसैन
रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़)प्रभात टॉकीज में 3 दिसंबर से रिलीज छत्तीसगढ़ी फिल्म ...डार्लिंग. प्यार झुकता नही ने अपने तीसरे दिन बम्फर कमाई की कोरोना काल के बाद ऐसा लग रहा था कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों की तरफ दर्शकों का रुझान कम होगा परन्तु डार्लिंग,,,प्यार झुकता नही ने उस मिथक को चूर चूर कर दिया रविवार के दिन आस पास के ग्रामीण दर्शकों के अलावा स्थानीय प्रभात टॉकीज में दर्शक टिकिट के लिए टूट पड़े भीतर टॉकीज का आलम यह था कि क्षमता से अधिक दर्शक 3 बजे वाले शो में उपस्थित रहे अर्थात सिटिंग के अलावा उतने ही दर्शक खड़े हो कर पिल्म का लुत्फ उठाया वही उतनी ही भीड़ टॉकीज के बाहर भी खड़े रहे निर्मात्री भारती वर्मा और प्रणव झा के निर्देशन में बनी फिल्म डार्लिंग... प्यार झुकता नही को दर्शकों ने उनकी उम्मीद से ज्यादा प्रेम दिया है और एक प्रकार से यहां की बची भीड़ ही बॉलीवुड फिल्म तड़प.. देखने के लिए पहुंचे ..प्रणव झा ने बी ए फर्स्ट ईयर.. से अपनी पहचान छत्तीसगढ़ी फिल्मों में बनाई उंसके पश्चात नए नए आयाम स्थापित करते हुए नई रिलीज फ़िल्म डार्लिंग...प्यार झुकता नही में उनके एक अलग तेवर और क्लेवर देखने मे आया फ़िल्म की पटकथा दो ग्रामीण दोस्तों के अलग होने से लेकर उनके ही बच्चों के बीच पनपे प्रेम कथा पर आधारित है जो एक दोस्त अमीर तो दूसरा गरीब किसान रहता है परन्तु उनके बच्चो के प्यार के आगे उन्हें झुकना ही पड़ता है निर्देशक प्रणव झा ने मनोरंजन के माध्यम से बड़ी ही  सहजता के साथ  बहुत सी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध आवाज उठाया है 
जिसमे ,नशा,लालच, प्रमुखता से दर्शाया तो शिक्षा का महत्व भी बताया तो प्रेम और त्याग, को इस खूबसूरती से दर्शा दिया कि लगता ही नही कि उन्होंने फिल्म के माध्यम से कब समाजिक सन्देश भी दे दिया  फ़िल्म में गीत संगीत मधुर बने है कॉमेडी एक्शन मारधाड़ को ध्यान में रख कर फ़िल्म निर्मित की गई है फ़िल्म के धांसू ओपनिंग से यह साबित हो गया कि छत्तीसगढ़ी दर्शकों को फ़िल्म बेहद पसंद आ रही है वही बॉलीवुड फ़िल्म तड़प की ओर दर्शक कम ही खिंचे जबकि फ़िल्म तड़प में सारे संसाधनों के साथ निर्माण के बावजूद दर्शकों को खींचने में वो नाकाम रही है एक प्रकार से उसे औसत कहा जा सकता है छत्तीसगढ़ी फ़िल्म डार्लिंग...प्यार झुकता नही युवाओं और परिवार की पहली पसंद बन रही है और लोग सपरिवार फ़िल्म का आनंद उठाने प्रभात छविगृह की ओर खिंचे आ रहे है बी ए फर्स्ट ईयर फ़िल्म के जोड़ी  मन कुरैशी एवं अनिकृति चौहान  अभिनेत्री ने दर्शकों के मन मस्तिष्क पर खास प्रभाव छोड़ रखा है तथा उनकी फैन्स फॉलोइंग बढ़ी है जो लगातार बढ़ रही भीड़  और फ़िल्म  के सीन गीत और दृश्यों  को अपने मोबाइल  में कैप्चर  करते हुए तथा हर गीत पर दर्शकों का डांस करना फ़िल्म  के प्रति रुझान और दीवानगी तो यही प्रदर्शित करता है 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें