शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष का पारागांव में आत्मीय स्वागत किया
आरंग (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) छत्तीसगढ़ शासन शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष माननीय श्री रामकुमार पटेल जी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त द्वारा ग्राम आरंग जनपद अंतर्गत स्थित पारागांव में आकस्मिक उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित नर्सरी के दौरे पर पहुंचे इस अवसर पर मरार समाज नांदगांव राज सचिव श्री गोविंद राम पटेल जी द्वारा सपत्नीक अध्यक्ष महोदय शाकंभरी बोर्ड का आत्मीय स्वागत अपने गृह निवास के पास किया साथ में रायपुर जिला के सचिव गेंद लाल पटेल उप कोषाध्यक्ष दिलीप पटेल लीलेश्वर पटेल मंच संचालक सदाराम पटेल राज पंच कृष्ण कुमार पटेल के साथ मिलकर पुष्प हार से स्वागत किया l श्री गोविंद पटेल के गृह निवास में पहुंच कर मां भगवती शाकंभरी देवी की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किए सचिव श्री गोविंद पटेल द्वारा अपने समाज के गरीब किसानों के लिए नदी किनारे सब्जी, भाजी एवं फल फूल उत्पादन के लिए गौठान परिसर में पृथक भूमि का मांग पत्र सौपे l जिसे अध्यक्ष महोदय द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें