*दुर्ग संभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल मिला प्रधान मुख्य वन संरक्षक से*
-------------------------------------
छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ दुर्ग संभाग के पदाधिकारीयों ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी से सौजन्य मुलाकात कर वन विभाग, वन विकास निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण किये जाने हेतु मांग रखा, और कब तक नियमितीकरण किया जा सकता है इस विषय पर प्रतिनिधी मंडल ने चर्चा किया प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि नियमितीकरण होकर रहेगा, उन्होंने निश्चित तिथि तो नही बताया लेकिन उन्होंने प्रतिनिधि मंडल से ये अवश्य कहा कि मामला केवल वन विभाग का ही नही है सभी विभाग के लिये निर्णय लिया जावेगा, उन्होंने यह भी कहा कि जब भी नियमितीकरण का आदेश जारी होगा तो सर्व प्रथम वन विभाग का होगा क्योकि वरियता सूची बन चुका है जिस पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण करने के लिये छ. ग. तृतीय वन कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष श्री मुलचंद शर्मा जी ने भी प्रधान मुख्य वन संरक्षक को निवेदन किया है, विगत कई वर्षो से पूर्ण जिम्मेदारी व निष्ठा से कार्य करते हुये आ रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितीकरण होने का आग्रह किया गया ज्ञापन सौंपने के दौरान दुर्ग संभाग अध्यक्ष दीलिप चन्द्राकर,संभाग महामंत्री संतोष सोनी, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष हारूनदास मानिकपुरी, बालोद जिलाध्यक्ष मनिष शर्मा, मिनेश सिन्हा, ओम सिन्हा, निशा खान, चेतन कन्नौजे,हिमेश्वरी राजपुत, सुहागा यादव, केवल रजक, तिरथ सिन्हा, कांशीराम देवांगन, पोसन सिन्हा,पुरानिक सिन्हा,घनाराम साहु, जनक राम चौधरी, बंशी यादव, विनोद साहु, आलोक लाडेकर, रेवाराम सिन्हा, बसंत प्रजापति ,मनोज मेश्राम, कुमेश्वर सेन, विक्की रात्रे,प्रकाश टेंभुकर, राजेन्द्र नेताम, तलब सिंह कतलाम, राजेन्द्र निषाद, धम्मन राम सहित सैकड़ो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने उपस्थित रहा!
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें