प्रदेश की राजनीतिक पटल का ध्रुव तारा विकास उपाध्याय
रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) वैसे तो केवल चुनाव में ही बहुत से नेता ऐसे कार्य कर जाते है जो आम लोग पूरी तरह समझते भी है और अवसर वादी नेता को पहचानते भी है परंतु रायपुर शहर के राजनीतिक क्षितिज पर ऐसे युवा जुझारू एवं हर व्यक्ति के दिल मे राज करने वाले नेता उंगलियों में गिनने लायक ही शेष है जिनमे प्रदेश राजनीति के आसमान पर चमकदार ध्रुव तारा के समान प्रकाश वान होने की अद्भुत क्षमता परिलक्षित हो रही है उनमे ही एक नाम बड़ी तेजी से उभरता हुआ जन मानस के मन मस्तिष्क में अंकित हो चुका है और वह नाम है विधायक विकास उपाध्याय का जिन्होंने अपनी राजनीति की शरुआत छात्र संगठन से प्रारंभ किया था ऐसे बहुत कम व्यक्तित्व होंगे जो जमीनी स्तर से अपनी राजनीति सफर तय करते हुए शीर्ष पर पहुंचे हो क्योंकि यह सफर बहुत कठिन है जो जनता और पार्टी के प्रति समन्वय बना कर चले क्योंकि दोनों ही क्षेत्र में आत्म विश्वास की बागडोर बड़ी मजबूती से पकड़ कर चलना जैसे दो धारी तलवार पर चलने के समान है यही वजह है कि अपने समर्थकों के साथ विश्वास की ज़मीन तैयार करने हर छोटे बड़े अमीर गरीब सुख दुख तीज पर्व, और संस्कृति आयोजनों में स्व स्फूर्त भागीदारी के साथ अपनत्व की मिठास से लोगों का स्नेह उन्हें प्राप्त होने लगा कांग्रेस पार्टी द्वारा सौपे गए विभिन्न पद और दायित्वों का समूचा लाभ आम जन तक कैसे पहुंचाए इसके लिए वे अग्रसर रहे पूर्ववर्ती सरकार के योजनाओं के लाभ के लिए उन्होंने सड़क पर उतर कर उनकी मांगों की लड़ाई भी लड़ी क्यूँकि आज के विस्तृत राजनीति में प्रत्येक आम जन मौलिक अधिकारो का लाभ चाहता है जिसे उन तक पहुंचाने में विकास उपाध्याय एक सेतु बने और आम जन की आवाज़ बनते चले गए लोगो ने उन के मृदु व्यवहार,और आम जन के प्रति समर्पण भाव ने उन्हें एक जन नायक के रूप में उभार दिया अब चाहे कोरोना काल का विध्वंसक समय हो जब लोग अपने घरों में दुबके हुए थे तब वे और उनकी टीम अपने विधान सभा क्षेत्र में जरूरत मंदों को अन्न से लेकर जरूरत की वस्तुएं प्रदान कर मानव जीवन को सार्थक कर रहे थे साफ सफाई कर्मियों का सम्मान कर उनका उत्साह वर्धन कर रहे थे गर्मियों में छाता और पानी देकर उन पुलिस कर्मियों के जज्बे को सलाम कर रहे थे जो शीत ग्रीष्म और वर्षा ऋतु में अपने शरीर को सूर्य की तपिश में झुलसाकर वर्षा ऋतु में भीगा कर यातायात विभागीय कर्तव्यों का निर्वहन कर आम जन के आवागमन को सहज और सुलभ करते है उनके सन्दर्भ में भला कौन सोचता है परंतु विधायक विकास उपाध्याय ने एक विधायक होने के पूर्व संवेदन शीलता का परिचय देते हुए उन्हें छाते और शीतल जल प्रदान किया यह कृत्य किसी भी पाषाण हृदय व्यक्ति के दिल मे उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान से मस्तक स्वतः झुक जाता है और यही एक सफल जन नायक की पहचान भी है जो केवल विकास उपाध्याय में ही दृष्टि गोचर होता है आज वे लोगो के सर्वाधिक चहेते विधायक के रुप में अपनी पहचान बना चुके है यही नही कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जन भी उनके राजनीति समीकरण के कायल हो गए यही वजह है कि वे स्थानीय ही नही वरन राष्ट्रीय स्तर पर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए विभिन्न पदों पर उन्हें सोशोभित कर उनका कद को बढ़ाया है तथा भिन्न भिन्न राज्यों में संपादित चुनाव में समन्वयक और स्टार प्रचारक के रूप में पार्टी ने महती जिम्मेदारी भी सौंपी ताकि कांग्रेस पार्टी को युवा कांधे से संबल प्राप्त हो रात दिन मेहनत का परिणाम भले ही उत्साह पूर्ण आशा जनक नही रहा लेकिन कहते है मेहनत व्यर्थ नही जाती देर सबेर उसका सार्थक परिणाम मिलेगा आज भी वे देश भर में भाजपा की आंधी में हाशिए पर पड़ी कांग्रेस पार्टी को वरिष्ठों के मार्गदर्शन में मुख पृष्ठ पर लाने अपने समर्थकों के साथ पूरी ऊर्जा के साथ जूझे हुए है इस आशा के साथ कि अस्तांचल में डूब चुके कांग्रेस रूपी सूरज का पुनः उदय होगा शुरुआत राहुल के भारत जोड़ो यात्रा सहित संगठन में बदलाव से एक आशा की किरण बन चुकी है जो छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की धमाकेदार वापसी उसका उदाहरण बन चुका है अब भावी चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे कांग्रेस पार्टी के नेताओं की धड़कन भी बढ़ती जा रही है हालांकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अंतिम छोर तक राजीव गांधी न्याय योजना ,गोबर खरीदी सहित अनेक जन कल्याणकारी विकास परक योजनाओं का वास्तविक धरा पर सफल क्रियान्वयन कर एक प्रकार से अपनी विजय सुनिश्चित करने मैदान तैयार कर चुकी है वही सभी विधायकों द्वारा भी अपने क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी है विधायक विकास उपाध्याय द्वारा भी अपने क्षेत्र में सड़क बिजली से लेकर समस्त मौलिक अधिकार का इमानदारी से यथार्थ के ज़मीन में निर्वहन कर अपनी विजयी मार्ग प्रशस्त कर चुके है सर्वाधिक चर्चित और चुनौती पूर्ण कार्य के रूप में टाटीबंद चौक निर्माण था जो उनके क्षेत्र में होने के कारण उस चुनौती को स्वीकार करते हुए विधायक विकास उपाध्याय द्वारा ओवर ब्रिज का निर्माण अपने कार्यकाल मे पूर्ण करवाने कोई कसर नही छोड़ा आज लगभग आधा कार्य पूर्णतः हो चुका है संभवतः चुनाव पूर्व शेष कार्य पूर्ण होने की बात कही जा रही है और जटिल आवागमन भविष्य में सुगम,और सहज हो जाएगा यह तो तय है जन सेवा के ही उद्देश्य से निर्मित टाटी बंध ओवर ब्रिज का निर्माण और उसका श्रेय कम से कम इतिहास के पन्नो में विकास उपाध्याय ने अपना नाम अवश्य दर्ज करवा लिया आज उनके क्षेत्र की जनता उनके कार्यों से प्रसन्न है तथा उन्हें अपना नायक मानती है यह सब स्नेह और विश्वास की वो मजबूत बागडोर है जो उन्होंने वर्षों से जमीनी स्तर से जुड़ कर कमाई है जिसे खण्डित करना किसी के वश में नही लगातार अपने क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखने वाले विधायक विकास के जन सेवा,और आम जन के प्रति उनके अधिकारों का लगातार निराकरण करते हुए पृथक छबि निर्मित की है जो भविष्य में अपने नाम को सार्थक करते हुए विधायक विकास ऐतिहासिक नया उप..अध्याय लिखेंगे यह तय है

 






