गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022

जन्म दिन पर विशेष- प्रदेश की राजनीतिक पटल का ध्रुव तारा विकास उपाध्याय

 प्रदेश की राजनीतिक पटल का ध्रुव तारा विकास उपाध्याय 


जन्मदिन पर विशेष

अलताफ हुसैन

रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) वैसे तो केवल चुनाव में ही बहुत से नेता ऐसे कार्य कर जाते है जो आम लोग पूरी तरह समझते भी है और अवसर वादी नेता को पहचानते भी है परंतु रायपुर शहर के राजनीतिक क्षितिज पर ऐसे युवा जुझारू एवं हर व्यक्ति के दिल मे राज करने वाले नेता उंगलियों में गिनने लायक ही शेष है जिनमे प्रदेश राजनीति के आसमान पर चमकदार ध्रुव तारा के समान प्रकाश वान होने की अद्भुत क्षमता परिलक्षित हो रही है  उनमे ही एक नाम बड़ी तेजी से उभरता हुआ जन मानस के मन मस्तिष्क में अंकित हो चुका है और वह  नाम है विधायक विकास उपाध्याय का जिन्होंने अपनी राजनीति की शरुआत छात्र संगठन से प्रारंभ किया था  ऐसे बहुत कम व्यक्तित्व होंगे जो जमीनी स्तर से अपनी राजनीति  सफर तय करते हुए शीर्ष पर पहुंचे हो क्योंकि यह सफर बहुत कठिन है जो जनता और पार्टी के प्रति  समन्वय बना कर चले क्योंकि दोनों ही क्षेत्र में आत्म विश्वास की बागडोर बड़ी मजबूती से पकड़ कर चलना जैसे दो धारी तलवार पर चलने के समान है यही वजह है कि अपने समर्थकों के साथ विश्वास की ज़मीन तैयार करने हर छोटे बड़े अमीर गरीब सुख दुख तीज पर्व, और संस्कृति आयोजनों में स्व स्फूर्त भागीदारी के साथ अपनत्व की मिठास से लोगों का स्नेह उन्हें प्राप्त होने लगा कांग्रेस पार्टी द्वारा सौपे गए विभिन्न पद और दायित्वों का समूचा लाभ आम जन तक कैसे पहुंचाए इसके लिए वे अग्रसर रहे पूर्ववर्ती सरकार के योजनाओं के लाभ के लिए उन्होंने सड़क पर उतर कर उनकी मांगों की लड़ाई भी लड़ी क्यूँकि आज के विस्तृत राजनीति में प्रत्येक आम जन मौलिक अधिकारो का लाभ चाहता है जिसे  उन तक पहुंचाने में विकास उपाध्याय एक सेतु बने और आम जन की आवाज़ बनते चले गए लोगो ने उन के मृदु व्यवहार,और आम जन के प्रति समर्पण भाव ने उन्हें एक जन नायक के रूप में उभार दिया अब चाहे कोरोना काल का विध्वंसक समय हो जब लोग अपने घरों में दुबके हुए थे तब वे और उनकी टीम अपने विधान सभा क्षेत्र में जरूरत मंदों को अन्न से लेकर जरूरत की वस्तुएं प्रदान कर मानव जीवन को सार्थक कर रहे थे साफ सफाई कर्मियों का सम्मान कर उनका उत्साह वर्धन कर रहे थे गर्मियों में छाता और पानी देकर उन पुलिस कर्मियों के जज्बे को  सलाम कर रहे थे जो शीत ग्रीष्म और वर्षा ऋतु में अपने  शरीर को सूर्य की तपिश में झुलसाकर वर्षा ऋतु में भीगा कर   यातायात विभागीय कर्तव्यों का निर्वहन कर आम जन के आवागमन को सहज और सुलभ करते है उनके सन्दर्भ में भला कौन सोचता है परंतु विधायक विकास उपाध्याय ने एक विधायक होने के पूर्व संवेदन शीलता का परिचय देते हुए उन्हें छाते और शीतल जल प्रदान किया यह कृत्य किसी भी पाषाण हृदय व्यक्ति के दिल मे उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान से  मस्तक स्वतः झुक जाता है और यही एक सफल जन नायक की पहचान भी है जो केवल विकास उपाध्याय में ही दृष्टि गोचर होता है आज वे लोगो के सर्वाधिक चहेते विधायक के रुप में अपनी पहचान बना चुके है यही नही कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जन  भी उनके राजनीति समीकरण के कायल हो गए यही वजह है कि वे स्थानीय ही नही वरन राष्ट्रीय स्तर पर उनकी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए विभिन्न पदों पर उन्हें सोशोभित कर उनका कद को बढ़ाया है  तथा भिन्न भिन्न राज्यों में संपादित चुनाव में समन्वयक और स्टार प्रचारक के रूप में पार्टी ने महती जिम्मेदारी भी सौंपी ताकि कांग्रेस पार्टी को युवा कांधे से संबल प्राप्त हो रात दिन मेहनत का परिणाम भले ही उत्साह पूर्ण आशा जनक नही रहा लेकिन कहते है मेहनत व्यर्थ नही जाती देर सबेर उसका सार्थक परिणाम मिलेगा आज भी वे देश भर में भाजपा की आंधी में हाशिए पर पड़ी कांग्रेस पार्टी को वरिष्ठों के मार्गदर्शन में मुख पृष्ठ पर लाने अपने समर्थकों के साथ पूरी ऊर्जा के साथ जूझे हुए है इस आशा के साथ कि अस्तांचल में डूब  चुके कांग्रेस रूपी सूरज का पुनः उदय होगा शुरुआत राहुल के भारत जोड़ो यात्रा सहित संगठन में बदलाव से एक आशा की किरण बन चुकी है जो छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की धमाकेदार वापसी उसका उदाहरण बन चुका है अब  भावी चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे कांग्रेस पार्टी के नेताओं की धड़कन भी बढ़ती जा रही है हालांकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अंतिम छोर तक राजीव गांधी  न्याय योजना ,गोबर खरीदी सहित अनेक जन कल्याणकारी विकास परक योजनाओं का वास्तविक धरा पर सफल क्रियान्वयन कर एक प्रकार से अपनी विजय सुनिश्चित करने मैदान तैयार कर चुकी है वही सभी विधायकों द्वारा भी अपने क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी है विधायक विकास उपाध्याय द्वारा भी अपने क्षेत्र में सड़क बिजली से लेकर समस्त मौलिक अधिकार का इमानदारी से यथार्थ के ज़मीन में निर्वहन कर अपनी  विजयी मार्ग प्रशस्त कर चुके है सर्वाधिक चर्चित और चुनौती पूर्ण कार्य के रूप में टाटीबंद चौक निर्माण था जो उनके क्षेत्र में होने के कारण उस चुनौती को स्वीकार करते हुए विधायक विकास उपाध्याय द्वारा ओवर ब्रिज का निर्माण  अपने कार्यकाल मे पूर्ण करवाने कोई कसर नही छोड़ा  आज लगभग आधा कार्य पूर्णतः हो चुका है संभवतः चुनाव पूर्व शेष कार्य पूर्ण होने की बात कही जा रही है और जटिल आवागमन भविष्य में सुगम,और सहज हो जाएगा यह तो तय है जन सेवा के ही उद्देश्य से निर्मित टाटी बंध ओवर ब्रिज का निर्माण और उसका श्रेय  कम से कम इतिहास के पन्नो में  विकास उपाध्याय ने अपना नाम अवश्य  दर्ज करवा लिया आज उनके क्षेत्र की जनता उनके कार्यों से प्रसन्न है तथा उन्हें अपना नायक मानती है यह सब  स्नेह और विश्वास की वो मजबूत बागडोर है जो उन्होंने वर्षों से जमीनी स्तर से जुड़ कर कमाई है जिसे खण्डित करना किसी के वश में नही लगातार अपने क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखने वाले विधायक  विकास के जन सेवा,और आम जन के प्रति उनके अधिकारों का लगातार निराकरण करते हुए पृथक छबि निर्मित की है जो भविष्य में अपने नाम को सार्थक करते हुए विधायक विकास ऐतिहासिक नया उप..अध्याय लिखेंगे यह तय है

रविवार, 16 अक्टूबर 2022

18-19 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में रजवार चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

 🔴18-19 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में रजवार चित्र प्रदर्शनी का आयोजन🔴



रायपुर. आदिवासी लोक कला अकादमी, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद् द्वारा 18 और 19 अक्तूबर को राजधानी में रजवार चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. महन्त घासीदास संग्रहालय की कला वीथिका में 18 अक्तूबर को संध्या साढ़े पांच बजे से रात्रि 8 बजे तक और 19 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक प्रदर्शनी आयोजित है. दोनों दिन दस दिवसीय रजवार चित्रकला शिविर में बनाए गए चित्रों को आमलोगों के अवलोकन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा.


गौरतलब हो कि रजवार चित्रकला से जुड़े कलाकार  चित्रकला शिविर में लगातार चित्र बना रहे है. छत्तीसगढ़ की पहचान को रेखांकित करने वाले दस कलाकार पहली बार एक साथ कला वीथिका में एकत्र हुए है. शिविर में जो दस कलाकार शामिल है, वे हैं- बुधनी राजवाड़े, पंडित राम, सहोदरी बाई, रामकरन राम, भगत राम, कुदरराम, अमित कुमार, संदीप कुमार, पार्वती और बेलपती.


यह पहला अवसर होगा जब रजवार चित्रों की प्रदर्शनी कला दीर्घा में आयोजित की जायेगी. राजधानी में रजवार चित्रों की प्रदर्शनी के बाद चित्रों की प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों और प्रदेश के बाहर भी आयोजित की जाएगी.


इन चित्रों की प्रदर्शनी के बारे में

आदिवासी लोककला अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ल का कहना है कि 

“छत्तीसगढ़ की इस विशिष्ट रजवार चित्रकला शैली को पहचान, प्रोत्साहन और सम्मान देने के लिए राजधानी में चित्रकला शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ऐसी गतिविधियां छत्तीसगढ़ के अन्य आदिवासी और लोक कला रूपों पर आगे भी करते रहने की योजना है ताकि प्रदेश के जनजातीय और लोक कला रूपों को समुचित प्रतिष्ठा मिल सके.


क्या है रजवार चित्रकारी


रजवार चित्रकारी भित्ती चित्रकारी की एक विशिष्ट शैली है जो छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल में विशेष रूप से प्रचलित है. यह एक ऐसी परंपरा है जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति को भित्ती चित्र के माध्यम से प्रस्तुत करती है. इस भित्ती चित्र के माध्यम से प्रकृति एवं ग्रामीण परिवेश का चित्रण किया जाता है. यह एक पारंपरिक भित्ती चित्र शैली है.

कला प्रेमी कैलाश छाबड़ा ने कलाकारों का सम्मान किया परंतु आयोजको ने धन्यवाद के दो शब्द भी नही कहे

 कला प्रेमी कैलाश छाबड़ा ने कलाकारों का सम्मान किया परंतु आयोजको ने धन्यवाद के  दो शब्द भी नही कहे

रायपुर महान गायक किशोर कुमार के तीसवें पूण्य तिथि के अवसर पर एक गीत संगीत का कार्यक्रम मायाराम सुरजन हॉल में सम्पन्न हुआ जिसमें केवल  किशोर दा के सुपर हिट गीतों की लगातार प्रस्तुति दे कर उन्हें स्वरांजलि दी गई इस अवसर पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें बहुत से लोगो का सम्मान प्रसिद्ध समाजसेवी,संगीत कला को सदैव प्रोत्साहित करने वाले कैलाश छाबड़ा के द्वारा शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया यह सम्मान उन कलाकारों को प्रदान किया गया जिन्होंने गीत संगीत कला और सिनेमा क्षेत्र में विशेष योगदान दिया तथा संलग्न विद्या में आज भी अपनी सेवा अनवरत दे रहे है

ऐसे फनकारों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करने संगीत प्रेमी एवं समाजसेवी कैलाश छाबड़ा सदैव तत्पर रहते है परन्तु यह बड़े दुख का विषय रहा कि जिस कैलाश छाबड़ा के द्वारा मंचीय आसंदी से जिनका सम्मान किया  गया वही आयोजकों द्वारा एक बार भी  उनके इस सराहनीय पूर्ण  प्रोत्साहन कार्य को लेकर धन्यवाद स्वरूप उनकी  प्रशंसा में दो स्तुति शब्द भी नही कहे जो आयोजको के लिए शर्म करने की बात है और साथ ही निंदनीय है 

अनुराग बसु ने किया सोनी को सम्मानित

 अनुराग बसु ने किया सोनी को सम्मानित


रायपुर. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आर्ट, लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल के समापन अवसर पर प्रसिद्ध फिल्मकार अनुराग बसु ने अंचल के पत्रकार और फिल्मकार राजकुमार सोनी को सम्मानित किया.


गौरतलब है कि राजकुमार सोनी ने देश के प्रसिद्ध श्रमिक नेता शंकर गुहा नियोगी के जीवन संघर्षों पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म लाल जोहार का निर्माण व निर्देशन किया है. इस फिल्म का प्रदर्शन फिल्म फेस्टिवल में किया गया था. 


लगभग 45 मिनट की इस डाक्यूमेंट्री फिल्म ने पूरे समय दर्शकों को बांधकर रखा. दर्शकों के बीच इसका अच्छा प्रतिसाद देखा गया. फिल्म में नियोगी के आंदोलन से जुड़ी पृष्ठभूमि को बेहद सरल और कलात्मक ढंग से समझाया गया है. जबकि फिल्म में नियोगी की हत्या के बाद उपजे सवाल मन को बेचैन और उद्वेलित करते हैं.जो लोग भी शंकर गुहा नियोगी के कामकाज को जानते-समझते हैं उनके लिए यह फिल्म एक दस्तावेज साबित हुई.


पिछले साल 28 सितंबर को जब नियोगी की शहादत को 30 साल पूरे हुए थे तब यह फिल्म जारी की गई थीं. इस फिल्म का प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के अनेक गांवों में किसान और मजदूरों के बीच किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ में जहां-जहां भी शंकर गुहा नियोगी का आधार क्षेत्र है वहां-वहां अब भी यह फिल्म दिखाई जा रही है.


फिल्म में भिलाई के रंगकर्मी जय प्रकाश नायर, सुलेमान खान, अप्पला स्वामी, संतोष बंजारा, शंकर राव, राजेंद्र पेठे के अलावा राजहरा के कलाकार कुलदीप नोन्हारे, ईश्वर, गांधीराम और किशन ने काम किया है. बैकग्राउंड म्यूजिक पुष्पेंद्र साहू ने दिया है. फिल्म में कैमरे व सहायक निर्देशन की जिम्मेदारी तत्पुरुष सोनी ने संभाली है.फिल्म की शूटिंग दल्ली राजहरा व भिलाई में की गई हैं. फिल्म के प्रदर्शन के बाद सोनी ने दर्शकों के सवालों के जवाब भी दिए.

सोमवार, 10 अक्टूबर 2022

वन विभाग के अधिकारी पर फर्जी वाड़ा कर करोड़ो का भ्रष्टाचार के आरोप मढ़ने वाले हेमलाल साहू के विरुद्ध सिविल लाइन मे शिकायत पत्र दी

 वन विभाग के अधिकारी पर फर्जी वाड़ा कर करोड़ो का भ्रष्टाचार के आरोप मढ़ने वाले हेमलाल साहू के विरुद्ध सिविल लाइन मे शिकायत पत्र दी

रायपुर नमो नमो  संस्था के सव्यं भू अध्यक्ष हेम लाल साहू के विरुद्ध वन विभाग रायपुर परिक्षेत्र के पंद्रह सुरक्षा श्रमिकों ने  हस्ताक्षर कर सिविल लाइन थाना रायपुर मे लिखित मे शिकायत दर्ज करवा हेम लाल साहू के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई है

      उल्लेखनीय है कि विगत दिनों हेम लाल साहू द्वारा कुछ सुरक्षा श्रमिकों को जो रायपुर वन मंडल अंतर्गत नवापारा परिवृत्त में सुरक्षा श्रमिक के रूप मे विगत कई वर्षों से भिन्न भिन्न वन क्षेत्रों मे कार्यरत है जिनसे हेम लाल साहू द्वारा लगतार उनसे गाली गलौज एवं मारपीट कर पंद्रह दिनों का वेतन दिए जाने दबाव बनाया जाता रहा है  तथा उन्हें  बड़े अधिकारियो से शिकायत का भय दिखा कर नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी जाती थी यही नही उच्च अधिकारी और मंत्री के समक्ष झूठी शिकायत कर नौकरी  से बाहर निकालने पत्र भी लिखता रहता था  जिससे प्रताड़ित होकर आज सुरक्षा श्रमिकों जिनमे खेलुराम साहू, पिता कुशुराम साहू, आनंद साहू पिता स्व. मदन लाल साहू, जगदीश  साहू पिता धनवार साहू, और दुर्गेश पाल, पिता राम साय पाल  सहित लगभग पंद्रह श्रमिकों के द्वारा सिविल लाइन थाना मे शिकायत पत्र लिख कर हेम लाल साहू पर एफ आई आर दर्ज कर विधि युक्त कार्यवाही करने की मांग की गई है 

   गौर तलब है कि नमो नमो संस्था के स्वयं भू अध्यक्ष अध्यक्ष हेम लाल साहू द्वारा एक वायरल वीडियो मे उपरोक्त  समस्त सुरक्षा श्रमिकों को फर्जी रूप से राशि आहरण कर परिक्षेत्र अधिकारी सतीश मिश्रा पर करोडो का गबन किए जाने का मिथ्या एवं भ्रमक आरोप लगा कर रेन्जर को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया था उक्त शिकायत वाली कार्यवाही उसी ब्यान के विरुद्ध के रूप मे देखी जा रही है रेन्जर सतीश मिश्रा का स्पष्ट कथन है कि मेरे क्षेत्र मे किसी प्रकर की कोई फर्जीवाडा बर्दाशत नही किया जाएगा जितने सुरक्षा श्रमिक कार्यरत है  वही राशि जारी की जाएगी किसी भी नेता के दबाव मे उनके परीजन दोस्त के नाम से बगैर कार्य संपन्न किए किसी प्रकार का कोई भी फर्जी श्रमिक भुगतान नही किया जाएगा ज्ञात हुआ है कि हेमलाल साहू द्वारा पूर्व में नमो नमो संस्था के पद पर नियुक्त था परंतु असमाजिक गति विधियों मे संलिप्तता के चलते राष्ट्रीय संस्था ने भी उसे बाहर कर दिया फिर भी संस्था के लेटर पैड का अनैतिक उपयोग आज पर्यंत किया जा रहा है सूचना का अधिकार लगा कर तथा अधिकरियो के उपर दबाव बना कर अपने तीन रिश्तेदारों के नाम  की तीस हजार रुपये की बड़ी राशि अपने नाम के खाते में डलवा रहा था जिसका भान होने पर रेन्जर ने उक्त राशि को बंद करवा दिया प्रति रोध के चलते हेम लाल साहू द्वारा काफी  लंबे समय से सूचना का अधिकार लगा कर भ्रष्टाचार, गडबड घोटाले जैसे आरोप लगा कई पदस्थ रेन्जरों को भय दोहन और बदनाम, दुष्प्रचार कर उच्च अधिकरियो को दिग्भ्रमित  कर रहा था जिस की वजह से ऐसे कानूनी लड़ाई की स्थित निर्मित हुई है तथा उसके विरुद्ध शिकायत पत्र सिविल लाइन टी. आई. को सौंपा गया श्रमिकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टी आई ने अधीनस्थों को हेमलाल साहू पर कार्यवाही का आदेश दिया है 

शनिवार, 8 अक्टूबर 2022

रायपुर वन मण्डल मे सूचना का अधिकार लगा छुट भैय्या नेता हेमलाल साहू उठा रहा बेजा लाभ

 रायपुर वन मण्डल मे सूचना का अधिकार लगा छुट भैय्या नेता हेमलाल साहू उठा रहा बेजा लाभ 


अलताफ हुसैन

रायपुर सूचना का अधिकार जितना शासकीय कार्यों मे हो रहे आम जनता के पैसों का जमीनी स्तर पर संपन्न किए गए कार्यों का समुचित क्रियानव्यन एवं व्यय व्यवस्था के साथ अधिकारियों द्वारा ईमान दारी कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्यों मे पार दर्शिता ज्ञात करने का हथियार माना जाता है तो वही दूसरी और तथा कथित छुट भैय्या नेताओं के लिए यह सूचना का अधिकार ब्लैक मेल कर अवैध वसूली का जरिया भी बनता जा रहा है जिसका साक्षात उदाहरण रायपुर वन मंडल के परिक्षेत्राधिकारी सतीश मिश्रा के उपर करोड़ो की आय अर्जित कर गडबड घोटाला और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए तथा कथित छुट भैय्या नेता हेम लाल साहू के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है तथा इसके एवज मे अपने तीन सुरक्षा श्रमिकों का भुगतान अपने खाता मे ट्रांसफर करने की मांग की जा रही है ऐसा ना करने की स्थिति मे सूचना का अधिकार लगा कर मानसिक,आर्थिक,और शारीरिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने जैसी मिथ्या भ्रमक रिपोर्ट लिखा कर फंसाने एवं भयदोहन कर अवैध वसूली की बात कह हेम लाल साहू के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है जिस की वजह से परिक्षेत्राधिकारी सतीश मिश्रा द्वारा हेम लाल साहू के ऊपर मान हानि का दावा किए जाने की बात कही है 

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ था जिसमे नमो नमो संस्था के स्वयं भू अध्य्क्ष हेम लाल साहू निवासी बोरिया खुर्द रायपुर द्वारा सुरक्षा श्रमिकों, क्रमशः मनोज साहू,खगेश साहू,जगदीश् साहू, खेलुराम साहू, दुर्गेश पाल टीकाराम साहू, रायपुर वन मंडल मे कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की आड़ मे यह आरोप लगाया कि ये फर्जी तरीके से नवा रायपुर परिक्षेत्र मे  कार्य ना करते हुए इनके नाम से फर्जी बिल बाउचर के माध्यम से पारिश्रमिक राशि आहरित की जा रही है जबकि आज लगभग सत्रह सुरक्षा श्रमिक रायपुर वन मण्डल कार्यलय मे उप स्थित हो कर हेम लाल साहू के उक्त मिथ्या,भ्रमक ब्यान की निंदा करते हुए बताया कि समस्त सुरक्षा श्रमिकों से हेम लाल साहू द्वारा सदैव कार्य के एवज मे आधी राशि की मांग की जाती है राशि  न देने की स्थिति मे इस प्रकार आरोप मढ़ कर भय दोहन किया जाता है समस्त उपस्थित सुरक्षा श्रमिकों ने सामवेत स्वर् मे यह भी बताया कि उनका पारिश्रमिक देर सबेर उनके खाते मे नियमित पहुँच जाता है जबकि नवापारा रायपुर के डिप्टी रेन्जर राकेश शुक्ला ने बताया कि बिल बाउचर बनाने अथवा योजना राशि  के देर से आने  की स्थिति मे कुछ विलंब अवश्य होता है परंतु राशि सुरक्षा श्रमिकों के खाते मे डाल दी जाती है इसमे किसी प्रकार का गडबड घोटाला का सवाल ही नही उठता इस संदर्भ मे उपस्थित हुए सभी सुरक्षा श्रमिकों से पूछा गया सबने राशि उनके नाम के खाते मे आने की जानकारी दी जबकि नमो नमो समिति के स्वयं भू अध्य्क्ष हेम लाल साहू के विरुद्ध भी पुलिस थाने मे शिकायत की बात कही गई परंतु वह सदैव अधिकरियो के नाम से सूचना का अधिकार लगा तथा करोड़ों का भ्रष्टाचार का आरोप मढ़कर उनका भय दोहन कर अवैध राशि वसूली किए जाने की बात भी सामने आ रही है   इस संदर्भ में नवा रायपुर परिक्षेत्राधिकरि सतीश मिश्रा ने करोड़ो की राशि के भ्रष्टाचार को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि अट्ठारह करोड़ राशि का मेरे क्षेत्र मे कार्य संपादित ही नही हुआ है क्योँकि ऊपर बैठे अधिकरियो को समस्त योजना की जानकारी रहती है तथा समस्त भुगतान आर टी जी एस के माध्यम से होती है फिर भ्रष्टाचार का सवाल ही नही उठता जबकि वह आए दिन योजना के संदर्भ में सूचना का अधिकार के जरिए जानकारी मांगता रहता है  जिसे उसे प्रदाय कर दिया जाता है अब यदि वह उसका भौतिक सत्यापन कर ले कि कार्य स्थल मे योजना का सफल क्रियनवयन हुआ है अथवा नही तब दुध का दुध और पानी का पानी हो जाएगा परंतु वह केवल सूचना के अधिकार का बेजा लाभ उठाने का प्रयास कर विभाग को उलझाने  का कार्य करता है 
यही नही ज्ञात यह भी हुआ है बहुत सी कार्यालयीन  जानकारी टी. पी. मे कार्यरत उसकी पत्नी द्वारा हेम लाल साहू को देती है जिसके आधार पर वह अधिकरियो का भय दोहन कर वसूली किया जाना बताया गया है यही नही फील्ड मे भी तथा कथित नेता के स्वय अपने रिश्ते दार दीपेश साहू भांजा,गेंदलाल साहू भाई, और तीरथ साहू दमाद,  जो बगैर उपस्थिति दर्ज किए वर्षों से पारिश्रमिक भुगतान का लाभ स्वयं के खाते में डलवा कर  रहा था जिसका भान होने पर वर्तमान रेन्जर सतीश मिश्रा द्वारा उक्त भुगतान को रोक दिया गया जिसके बौखलाहट के चलते हेम लाल साहू के द्वारा सूचना का अधिकार और करोड़ों रुपये औसतन अट्ठारह करोड़ का भ्रष्टा चार का आरोप लगा कर मानसिक आर्थिक, एवं सामजिक प्रतिष्ठा को आघात  करने का कुत्सित प्रयास किया जिसके विरुद्ध परिक्षेत्राधिकारी सतीश मिश्रा लिखित मे शिकायत करने की बात कही ज्ञात तो यह भी हुआ है कि नमो नमो संस्था के स्वयं भू अध्य्क्ष हेम लाल साहू से विभाग के समस्त उच्च अधिकारी भी त्रस्त है वह अकारण विभागीय समय पर पहुँच कर कार्य सांपादन मे बाधक बन अंगद की पांव की तरह जम जाता है जिससे शासकीय कार्यो मे बाधा होती है यही नही बहुत से स्थान पर यह कहने से गुरेज नही करता है कि विभाग की समस्त योजना जो करोड़ो की होती है वह स्वयं लिखे पत्र के माध्यम से लाता है अब सवाल उठता है कि जब वह ही ऐसे योजनाओ के प्रोजेक्ट उसके पत्र लेखनी से हो जाते तो वरिष्ठ अधिकरियो का विभाग में रहने का क्या औचित्य ? लेकिन उसकी निम्न स्तरिय सोच पर दया करके उसे कुछ अधिकारी  राशि दे देते है जिसका दुष्परिणाम यह हो रहा है कि वह अधिकरियो के विरुद्ध ही जान से मारने की शिकायत अनेक थानों मे कर चुका है जिसकी वजह से बहुत से अधिकारी त्रस्त हो चुके है तथा उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने बाध्य हो गए है हालांकि इसके पूर्व भी नमो नमो संस्था अध्यक्ष हेम लाल साहू के विरुद्ध फॉरेस्ट क्राइम ने समाचार  प्रकाशित कर चुका है कुछ वर्षो तक शांत रहने के पश्चात उसकी अवैध वसूली की गति विधियां पुनः प्रारंभ हो गई है