कला प्रेमी कैलाश छाबड़ा ने कलाकारों का सम्मान किया परंतु आयोजको ने धन्यवाद के दो शब्द भी नही कहे
रायपुर महान गायक किशोर कुमार के तीसवें पूण्य तिथि के अवसर पर एक गीत संगीत का कार्यक्रम मायाराम सुरजन हॉल में सम्पन्न हुआ जिसमें केवल किशोर दा के सुपर हिट गीतों की लगातार प्रस्तुति दे कर उन्हें स्वरांजलि दी गई इस अवसर पर सम्मान समारोह का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें बहुत से लोगो का सम्मान प्रसिद्ध समाजसेवी,संगीत कला को सदैव प्रोत्साहित करने वाले कैलाश छाबड़ा के द्वारा शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया यह सम्मान उन कलाकारों को प्रदान किया गया जिन्होंने गीत संगीत कला और सिनेमा क्षेत्र में विशेष योगदान दिया तथा संलग्न विद्या में आज भी अपनी सेवा अनवरत दे रहे है
ऐसे फनकारों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करने संगीत प्रेमी एवं समाजसेवी कैलाश छाबड़ा सदैव तत्पर रहते है परन्तु यह बड़े दुख का विषय रहा कि जिस कैलाश छाबड़ा के द्वारा मंचीय आसंदी से जिनका सम्मान किया गया वही आयोजकों द्वारा एक बार भी उनके इस सराहनीय पूर्ण प्रोत्साहन कार्य को लेकर धन्यवाद स्वरूप उनकी प्रशंसा में दो स्तुति शब्द भी नही कहे जो आयोजको के लिए शर्म करने की बात है और साथ ही निंदनीय है


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें