वन विभाग के अधिकारी पर फर्जी वाड़ा कर करोड़ो का भ्रष्टाचार के आरोप मढ़ने वाले हेमलाल साहू के विरुद्ध सिविल लाइन मे शिकायत पत्र दी
रायपुर नमो नमो संस्था के सव्यं भू अध्यक्ष हेम लाल साहू के विरुद्ध वन विभाग रायपुर परिक्षेत्र के पंद्रह सुरक्षा श्रमिकों ने हस्ताक्षर कर सिविल लाइन थाना रायपुर मे लिखित मे शिकायत दर्ज करवा हेम लाल साहू के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई है
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों हेम लाल साहू द्वारा कुछ सुरक्षा श्रमिकों को जो रायपुर वन मंडल अंतर्गत नवापारा परिवृत्त में सुरक्षा श्रमिक के रूप मे विगत कई वर्षों से भिन्न भिन्न वन क्षेत्रों मे कार्यरत है जिनसे हेम लाल साहू द्वारा लगतार उनसे गाली गलौज एवं मारपीट कर पंद्रह दिनों का वेतन दिए जाने दबाव बनाया जाता रहा है तथा उन्हें बड़े अधिकारियो से शिकायत का भय दिखा कर नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी जाती थी यही नही उच्च अधिकारी और मंत्री के समक्ष झूठी शिकायत कर नौकरी से बाहर निकालने पत्र भी लिखता रहता था जिससे प्रताड़ित होकर आज सुरक्षा श्रमिकों जिनमे खेलुराम साहू, पिता कुशुराम साहू, आनंद साहू पिता स्व. मदन लाल साहू, जगदीश साहू पिता धनवार साहू, और दुर्गेश पाल, पिता राम साय पाल सहित लगभग पंद्रह श्रमिकों के द्वारा सिविल लाइन थाना मे शिकायत पत्र लिख कर हेम लाल साहू पर एफ आई आर दर्ज कर विधि युक्त कार्यवाही करने की मांग की गई है
गौर तलब है कि नमो नमो संस्था के स्वयं भू अध्यक्ष अध्यक्ष हेम लाल साहू द्वारा एक वायरल वीडियो मे उपरोक्त समस्त सुरक्षा श्रमिकों को फर्जी रूप से राशि आहरण कर परिक्षेत्र अधिकारी सतीश मिश्रा पर करोडो का गबन किए जाने का मिथ्या एवं भ्रमक आरोप लगा कर रेन्जर को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया था उक्त शिकायत वाली कार्यवाही उसी ब्यान के विरुद्ध के रूप मे देखी जा रही है रेन्जर सतीश मिश्रा का स्पष्ट कथन है कि मेरे क्षेत्र मे किसी प्रकर की कोई फर्जीवाडा बर्दाशत नही किया जाएगा जितने सुरक्षा श्रमिक कार्यरत है वही राशि जारी की जाएगी किसी भी नेता के दबाव मे उनके परीजन दोस्त के नाम से बगैर कार्य संपन्न किए किसी प्रकार का कोई भी फर्जी श्रमिक भुगतान नही किया जाएगा ज्ञात हुआ है कि हेमलाल साहू द्वारा पूर्व में नमो नमो संस्था के पद पर नियुक्त था परंतु असमाजिक गति विधियों मे संलिप्तता के चलते राष्ट्रीय संस्था ने भी उसे बाहर कर दिया फिर भी संस्था के लेटर पैड का अनैतिक उपयोग आज पर्यंत किया जा रहा है सूचना का अधिकार लगा कर तथा अधिकरियो के उपर दबाव बना कर अपने तीन रिश्तेदारों के नाम की तीस हजार रुपये की बड़ी राशि अपने नाम के खाते में डलवा रहा था जिसका भान होने पर रेन्जर ने उक्त राशि को बंद करवा दिया प्रति रोध के चलते हेम लाल साहू द्वारा काफी लंबे समय से सूचना का अधिकार लगा कर भ्रष्टाचार, गडबड घोटाले जैसे आरोप लगा कई पदस्थ रेन्जरों को भय दोहन और बदनाम, दुष्प्रचार कर उच्च अधिकरियो को दिग्भ्रमित कर रहा था जिस की वजह से ऐसे कानूनी लड़ाई की स्थित निर्मित हुई है तथा उसके विरुद्ध शिकायत पत्र सिविल लाइन टी. आई. को सौंपा गया श्रमिकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टी आई ने अधीनस्थों को हेमलाल साहू पर कार्यवाही का आदेश दिया है

 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें