मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

वन विकास निगम के रवान परिक्षेत्र दावानाल की चपेट मे

 वन विकास निगम के रवान परिक्षेत्र दावानाल की चपेट मे 



रायपुर  छ्ग राज्य वन विकास निगम के बार नवापारा परियोजना मंडल स्थित रवान परिक्षेत्र मे कक्ष क्रमांक 117/118 मे सघन वन क्षेत्र मे दावानाल लगने से कई छोटे बड़े पेड़ आग की चपेट मे आ गए और लगभग दो सौ मीटर अधिक क्षेत्र मे दूर से क्षेत्र मे आग की लपट उठती दिखाई पड़ रही थी जिस वक्त दावानाल की लपटे दूर से दिखा रही थी तब तक कोई वन विकास निगम कर्मचारी  नही था जब फॉरेस्ट क्राईम समाचार पत्र के पत्रकार वीडियो ले रहे थे उसके पश्चात चौकीदार पहुंचा तब तक भीषण आग तेजी से फैल चुकी थी चौकीदार से पूछने पर बताया की तेंदुपत्ता और महुआ बिनने वाले लोग प्रायः बीड़ी का शुट्टा मारते है और सुखे पत्तों मे फेक देते है जिसकी वजह से क्षेत्र के वनों मे बड़ी हानि होती है इसके पश्चात आनन फानन मे कुछ वन विकास निगम वन कर्मी पहुंचे और आग के इर्द गिर्द लाइनिंग खीच कर बनाए 

   गौर तलब है कि कक्ष क्रमांक 117/ एवं 118 में वर्षिकि विरलन कार्य संपादित हुआ है जिसमे बहुत से क्षेत्र में सगौन  काष्ठ की थप्पी लगी हुई है आशंका व्यक्त की जा रही है की कुछ  जलाऊ चट्टे दावानाल  की चपेट मे आकर भस्म हो गए है सागौन थप्पी मे आग लगी या नही यह ज्ञात नही हो पाया है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें