रवान मे फिर शेर ने एक भैंस का शिकार किया
अल्ताफ हुसैन
रायपुर बार नवापारा अभ्यारणय के रवान क्षेत्र मे इन दिनों प्रवासी बाघ ने अपना डेरा जमाया हुआ है तथा लगातार पालतू मवेशियों का शिकार कर रहा है ज्ञात हुआ है कि कल रवान क्षेत्र मे एक भैंस का शिकार कर दिया जिससे आस पास क्षेत्र मे दहशत व्याप्त है इसके रोकथाम के लिए वन अमला और वन विकास निगम द्वारा लगातार बैठक का दौर कर रहा है
घटना कल की बताई जा रही है जहाँ शेर ने रवान क्षेत्र मे एक पालतू मवेशी भैंस का शिकार करना बताया जा रहा है प्रत्यक्ष दर्शियों का मत है कि शेर इतने बड़े मवेशी का अकेले शिकार नही कर सकता मगर दो से अधिक अन्य चीता मिल कर उसका शिकार किए जाने की अशंका व्यक्त की जा रही है मगर जिस तरह शेर क्षेत्र मे सक्रिय है वहाँ चीते की बात नगण्य मानी जा रही है
जबकि लगातार एक माह से प्रवासी बाघ क्षेत्र मे शिकार कर रहा है उसके ट्रैक के लिए प्रशिक्षित कुमकी हाथी भी मंगवाया गया है जो सघन वन क्षेत्र मे उसकी टोह लिया जाएगा वही वन विकास निगम के डी एम. बच्चन साहब पूरे अमले के साथ रवान रेस्ट हाउस मे बैठक ले कर दिशा निर्देश दिए है तथा आसपास ग्राम मे मुनादी कराई गई है वही बार नवापारा अभ्यारणय के अधीक्षक आनंद कुदरिया ने लोगो से वनों की तरफ न जाने अपील की है वही प्रशिक्षित कुमकी हाथी भी रवान के लिए रवाना किया गया है जहाँ वन अमला और निगम कर्मचारी बाघ पर नज़र रखेगे जब की यह भी ज्ञात हुआ है कि एक और जंगली हाथी क्षेत्र मे पहुंच चुका है उसकी टोह् भी ली जा रही है



 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें