गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए- छ्ग मुस्लिम महासभा
अल्ताफ हुसैन
रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़) छ्ग प्रदेश सहित देश भर मे लगातार हो रही गौ तस्करी की आड़ मे मॉबलीचिंग के विरोध मे छ्ग मुस्लिम समाज द्वारा मुस्लिम महासभा का आयोजन बैजनाथ पारा स्थित मुस्लिम हॉल मे किया गया जिसमे समाज के मस्जिद कमेटी के मुत्वली दरगाह के सदर खादिम,अंजुमनों के सदर वकील, पत्रकार, सहित बहुत से बुद्धि जीवी वर्ग उपस्थिति होकर समाज के प्रति जागरूकता लाने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर राहिल राउफी ने कहा कि , शांति के टापू कहे जाने वाले छ्ग धान के कटोरे मे भी अब असमाजिक तत्व द्वारा आशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी रोकथाम के लिए हम यहाँ सद्भावना हेतु चर्चा के लिए यहाँ सब उपस्थित हुए है उन्होंने कहा कि बहु संख्यकों समुदाय की भावना को ध्यान मे रखते हुए भारत देश मे गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए, साथ ही बहुत से बुचड खानों को तत्काल बंद करना चाहिए रहित राउफी ने आगे बताया कि छ्ग के बहुत से स्थानों पर बुलडोजर नीति परंपरा भी जारी किया गया है इस पर भी रोक लगाने पर चर्चा की जानी चाहिए गंडाइ छुई खदान से पधारे विचारक ने कहा कि सारे मुस्लिम एक जगह इकट्ठे होकर सामाजिक मुख्य धारा पे जूड़ कर प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकते है उन्होंने भी गौ तस्करी बंद होने की बात कही है और अल कबीर जैसे बुचड खाने कंपनी बंद होना चाहिए उस नाम को बदल कर स्वयं अपना नाम रखना चाहिए अल कबीर और अन्य मुस्लिम नाम से कत्ल खाने रखे जाने से इससे अन्य धर्म के अनुयायीयों मे मुस्लिम समाज की विकृत तस्वीर सामने आती है जिसका पुरजोर विरोध किए जाने की बात कही गई
तनवीर अहमद साहब राज्ञनादगांव ने कहा गौ तस्करी कोई केवल मुस्लिम समाज के लोग ही करोबार नही करते है बल्कि अन्य द्वारा भी तस्करी की जाती है उन्होंने भी अल कबीर जैसे बुचड खाने पर प्रतिबंध लगाने पर जोर दिया रायगढ़ से करीम भाई ने समरसता पर जोर देते हुए कहा हम अलग फिरको से न बांटे और एक इस्लामी परचम के तले एक हों तभी सब प्रेम इत्तेफाक से रह कर सामाजिक उन्नति और मुख्य धारा से जुड़ सकते है अनवर् हुसैन स्थानीय पार्षद ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज संगठित होकर संविधान के दायरे मे न्याय की लडाई लड सकता है शकील साजिद ने कहा गौ तस्करी बंद होना चाहिए सभी बुचड खाने को पूरी तरह बंद होना चाहिए उन्होंने कहा देश अखंड भारत होना चाहिए जहां अफगानिस्तान से लेकर सभी राज्य इसके अधीन हो तभी राष्ट्र निर्माण मे सहभागी बन सकते है शहीद भाई हाई कोर्ट के वकील ने कहा मुसलमानों के अलावा सभी अन्य धर्म व्यक्ति संविधान कानून के खिलाफ कर्य करता है उसके लिए सब आवाज़ बुलंद करो कानूनी प्रक्रिया के तहत ही कार्य करें रायपुर जामा मास्जिद के सदर ने कहा कानुनी लडाई मे वकीलो की सहभागिता सुनिश्चित होना चाहिए ना इत्तेफाक होकर सब संविधान के दायरे मे एक होना चाहिए दिल्ली से आए स्कॉलर जनाब फाज़िल अहमद ने कहा राजनिति मे सहभागिता बहुत जरूरी है
नबी ए करीम (स.अ.व.)फरमाते है की संख्या मायने नही रखता हौसले मायने रखता है उन्होंने आगे कहा एकजुटता से रहे तो
मूसलमान एक बहुत बढ़ी ताकत बन सकता है मै सबका अव्हान करता हूँ जिस दिन दिल्ली मे अपने अन्याय के विरुद्ध खड़े होकर पचास हजार से एक लाख मुसलमान खड़े हो जाए उस दिन कोई लीचिंग करने,आँख दिखाने की हिम्मत भी नही कर सकता उन्होंने कहा देश भी मे केवल मुस्लिम समाज ही अपनी लडाई न लड़े बल्कि पिछड़े दलित, आदिवासी की लडाई भी कांधा से कांधा मिलाकर साथ मे लड़े ईद मिलादउन्न नबी के सदर नौमान् अकरम ने कहा
वकीलो की पृथक कोर कमेटी, बनाया जाना चाहिए ताकि संविधान की कानूनी लडाई आगे लडी जा सके प्रदेश के सभी मस्जिदों मे सी सी टी वी कैमरा लगाएं नव जवानों को उनका किरदार बनाए नशे से दूर रहने की अपील भी की गई आरंग मर्डर केस के लिए
हाई कोर्ट से लडाई लड़ने पर जोर दिया साथ ही सीबी आई की मांग करने की बात भी कही गई इस मुस्लिम महा सभा के विशेष अवसर पर प्रदेश भर से जिसमे गरियाबंद धमतरी, राजनांदगांव,रायगढ़, कोरबा, महासमुंद, सहित
दूर दूर से मुस्लिम समाज के लोगों ने शिरकत की



 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें