शहीदे आज़म इमाम हुसैन के चालिसवें का जुलूस कल
रायपुर इराक करबाला की तपती ज़मीन मे तीन दिन के भूखे प्यासे शहीद हुए हज़रत इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों के साथ छ माह के नन्हे मुजाहिद अली असगर की शहादत की याद मे चालीसवे का जुलूस हज़रत बाकर् इमाम बारगाह पंडरी से निकाला जाएगा यह जानकरी अंजुमन के सदर यावर अली ने बताया कि प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी इमाम हुसैन की याद मे अंजुमने अलमदारे हुसैनी ईरानी जमात रायपुर द्वारा कल दिनाक 26/8/2024 सोमवार को जुलूस निकाला जाएगा जो पंडरी बस स्टैंड ,खालसा स्कूल ,शास्त्री चौक ,बंजारी बाबा औलिया चौक, नल घर चौक ,से होता हुआ बैरन बाजार स्थित बारगाहे अलविया मे पहुंचेगा जहाँ ईरानी जमात के महिलाएं,बच्चे युवा और बुजुर्ग अंजुमन द्वारा मातमदारी और नौहाख्वानी पेश की जाएगी जिसमे शायर अहलेबैत जनाब मरहूम हाजी सुलेमान अली ईरानी,अली सज्जाद रुस्वा, फरमान अली , डॉक्टर हाजी मोहसिन अली सुहैल ,और युवा शायर सरफराज़ अली फ़राज़ का हृदय स्पर्शी नौहा, मरसीया कलाम पेश किए जाएंगे
जिसे उस्ताद ए नौहा खवां सर्व श्री सलाम हुसैन ,गुलाम अब्बास ,सफदर हुसैन, ज़हीर अब्बास,सरफ़राज़ अली ,समीर हुसैन ,इरफान अली, अज़मत अली, ज़ुबैर अली और दीगर नौहा ख्वां अपनी दिलसोज़ आवाज़ में कलाम पेश कर शोहदाए करबला को पुरनम आँखों से श्रद्धांजलि प्रस्तुत करेंगे जुलूस ए हुसैनी का नेतृत्व जनाब बाबर अली, यावर अली, सरताज अली, नासिर अली करेंगे

 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें