गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

बिहार चुनाव सब के लिए चुनौती बड़ी

 

              बिहार चुनाव  सब के लिए चुनौती बड़ी



अर्जुन तिवारी

 रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) बिहार चुनाव में इस बार सीट शेयरिंग में सभी मुख्य राजनीतिक पार्टियों का पसीना छूटने लगा है एक ओर भाजपा इस बार भी नीतीश कुमार के चेहरे को सामने रख कर चुनाव पिच में कूदने की घोषणा कर चुके है वही दूसरी ओर संगठन में शामिल चिराग पासवान को मनाने में खूब पसीना बहाने मजबूर दिखाई दे रहा है चिराग पासवान की पहले 4 से 5 सीट देकर लाली पाप थमाने वाले भाजपा को इस समय अपने पार्टी को अधिक से अधिक टिकट मांग रखकर सबको चौका दिया है पिछले चुनाव में पासवान की पार्टी जितने भी सीट मिले थे उसमें सभी सीटों में जीत कर आया था उसी के चलते पासवान अधिक सीट की मांग कर रहे है ताकि पार्टी में बिहार के लिए सर्वाधिक दबाव बना सके वहीं दूसरी ओर कल की टी वी डीवीडी में बीजेपी प्रवक्ता नीतीश कुमार ही संगठन में अगले मुख्य मंत्री होने की बात करके सबको चौका दिया है जबकि केंद्रीय स्तर पर ऐसा सर्वाधिक घोषणा अभी नहीं किया गया है वही हाल कांग्रेस पार्टी की है लालू के लाल तेजस्वी यादव न अपने आपको बिहार के अगले मुख्य मंत्री खुद को घोषणा करके कांग्रेस पार्टी को बेकपुट में लाकर खड़ा कर दिया है जब की कांग्रेस पार्टी जीत के आधार पर मुख्य मंत्री बनाए जाने की बात करते आ रहे है मजेदार बात ये भी है कि इस बार के बिहार चुनाव में लालू पुत्र अलग अलग चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके है तेजप्रताप के द्वारा अलग पार्टी बना लेने के बाद तेजस्वी यादव को पसीना पहने में कोई कसर नहीं छोड़ा है अब देखना ये है कि इस बार की बिहार चुनाव में किसका पताका फहराता है और कौन मुख्य मंत्री के आसान में बिराजमान होते है भाजपा इस बार महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए दस दस हजार अपनी रोजगार शुरू करने के लिए रकम देकर चाणक्य नीति खेल जरूर खेल है पर विजय श्री मिल जाए ये कहना परिस्थिति को देखते  हुए कठिन ही लगता है वही बिहार चुनाव घोषणा होते ही राहुल गांधी का बाहर रहना किसी के गले नहीं उतर रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें