ग्राम केशला को विकास की मुख्य धारा मे जोड़ना मुख्य लक्ष्य - उप सरपंच लोमश देवांगन
अलताफ़ हुसैन
रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) देश की सवा सौ करोड़ से उपर की जनसंख्या है जो देश के प्रति अपनी सच्ची सेवा, श्रद्धा ,एवं जन सेवा का भाव रखते हुए सामाजिक कल्याण एवं उत्थान मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर एक नया इतिहास रचने का साहस रखते है उनमे से आधुनिक नव युग के युवा कर्मठ, जुझारू, संवेदन शील, कर्तव्य निष्ठा अथक कर्म योगी जैसे व्यक्तित्व भी है जो बिना व्यवस्था, संसाधन से इतर सामाजिक, जन कल्याणकारी सरोकार के मध्यम से ग्रामीण क्षेत्र से ही अपनी पृथक पहचान निर्मित कर रहे है उनमे से ही एक नाम लोमश कुमार देवांगन का भी है जो खरोरा स्थित केसला ग्राम पंचायत के वर्तमान कार्यकाल में उप सरपंच पद के रूप में पदस्थ है मात्र 34 वर्ष की आयु मे उप सरपंच जैसे ग्रामीण क्षेत्र की राजनीति के रूप में सक्रिय होने के पीछे का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि इसके पूर्व ग्रामीण चुनाव में भी वे सरपंच उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके है परंतु कहते है न कि हार के बाद जो जीत मिलती है उसका एक अलग आनंद, प्राप्त होता है जिसका उदाहरण उप सरपंच के रूप में खरोरा स्थित केसला ग्राम मे रूप में सामने आया उन्होंने आगे बताया वैसे भी पिता श्री महेश कुमार देवांगन को प्रारंभ से ही जन सेवा के कार्य करते आम जन के सुख दुख में लोगों का सहयोग करना वे बाल्यकाल से देखते आ रहे है जिसका मेरे बाल मन में एक अमिट छबि बनी हुई थी वही से मन जन सेवा का भाव ने जन्म लिया और मैंने राजनीति को अपना कर्म क्षेत्र बनाया उसका परिणाम यह निकला कि आज मै ग्राम केसला का उप सरपंच पद पर जन सेवा में लगा हुआ हूँ
उनसे आगे सवाल पूछने पर कि - जन सेवा तो आप अन्य क्षेत्र में भी जाकर कर सकते थे परंतु राजनीति ही क्यों चुना ? पूछे जाने वर वे कहते है -समाज मे जन सेवा पुलिस, आर्मी, पत्रकार, एवं अन्य क्षेत्र में सभी जन सेवा किया जा सकता है फिर भी किसी न किसी तरह उपर बैठे, वरिष्ठ अधिकारी के दबाव में मुक्त रूप से कार्य अवरोधित होता है परिणामतः सेवा का दायित्व वहां नगण्य हो जाता है वही राजनीति में स्वच्छंद हो कर सेवाभाव किया जा सकता है जिसमे किसी का रोक टोक नही होता चाहे आप किसी पद में रहे या न रहे केसला उप सरपंच लोमश कुमार देवांगन आगे बताते है कि बचपन में हरिशंकर परसाई जी की एक कविता ने उन्हे बहुत ज्यादा प्रभावित किया रचना में कवि बताते है कि... समाज की गंदगी साफ करने के लिए कीचड़, रूपी दलदल में पहले उतरना पढ़ता है तभी वह गंदगी साफ किया जा सकता है... सो मैंने भी चहुँ ओर मे व्याप्त गंदगी को साफ करने दलदली रूपी समाज मे उतर गया हूँ अब चाहे इसका जो भी परिणाम सामने आए आम जन के व्यथा और समस्या का निराकरण करना मूल उद्देश्य बन चुका है खरोरा स्थित ग्राम केसला के उप सरपंच लोमश कुमार देवांगन आगे बताते है कि राजनीति ही नही किसी भी कार्य क्षेत्र में रहकर स्वच्छ विचार धारा से जन समाज कल्याण किया जा सकता है यही वजह है कि वे राजनीति के अलावा बीजेपी पार्टी एवं आर. एस.एस.संगठन से जुड़ाव है जिसमें शैक्षणिक,शरीरिक, एवं बौद्धिक, मूल मंत्र के साथ देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान देकर हमारे पूर्वजो के सोपानों को विश्व गुरु बनाने मुख्य धारा से जुड़ कर दृढ़ संकल्पित हूँ वे अपने मार्ग दर्शक एवं प्रेरणा स्त्रोत भारत देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र दास मोदी जी एवं स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी से बहुत अधिक प्रभावित हूँ तथा उन्हे अपना आदर्श, एवं मार्ग दर्धक मानते है उनके प्रभावशाली व्यक्तित्व एवं शैली ने उनके मर्म मस्तिष्क पर एकअमिट छबि बनी हुई है लोमश देवांगन आगे बताते है मेरे उप सरपंच के अल्प कार्यकाल मे बहुत सी जन हित कल्याण कारी योजनाओ का क्रियान्व्यन किया जाना प्रस्तावित है जिसमें मुख्यतः ऑन लाइन बच्चो को आधुनिक शिक्षा जिसमे कोरोना काल में संचालित किया गया था वैसे ही, स्कूल, में कॉम्प्युटर से शिक्षा का स्तर बढ़ाना है आम जन को सुलभ सड़क, बिजली की पूर्ण व्यवस्था,मुख्य चौक मुहल्लों, में कैमरा लगवाना, सोलर पैनल लाइट से क्षेत्र को जगमगाना, पेयजल की सुचारु व्यवस्था, शासन की समस्त प्रमुख योजनाओ में जिसमे आवास विहीन व्यक्ति को प्रधान मंत्री आवास योजना की पात्रता दिलाना प्रमुख है जिनमे बहुत से पात्र व्यक्ति आज उक्त योजना का लाभ उठा भी रहे है इसके लिए केसला ग्राम के सरपंच माया वन्शे का भरपूर सहयोग मिलता है कार्यों की पारदर्षिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक तीन माह मे ग्राम सभा की बैठक बुला कर शासकीय योजनाओं सहित समस्त मद की राशि का विस्तृत ब्यौरा दिया जाता है उन्होंने आगे बताया कि निराश्रित सहित कच्चे मकान वाले पात्र व्यक्तियों सहित अन्य समस्त योजनाओं का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को दिया जा रहा है स्थानीय ग्रामीणों को रोजगारोन्मुखी कार्यों के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आपको आश्चर्य होगा कि मेरे क्षेत्र के सभी महिला पुरुष आत्मनिर्भर है पत्येक घर में बीस वर्षों से संपूर्ण भारत देश में पहने जाने वाले महिला परिधान (पेटीकोट) का सिलाई कर एक इतिहास रचा दिया है शासन की लखपति दीदी योजना के नाम को यही के स्थानीय लोग सार्थक किये हुए है केसला उपसरपंच लोमश देवांगन आगे बताते है कि संपूर्ण देश में यहाँ कि सिलाई की हुई पेटीकोट बिक्री हेतु जाती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ है प्रत्येक घर में किए जाने वाले कार्यों को देखते हुए अनेक संस्थानों ने उन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया यही नही आत्मनिर्भर बनने एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजना लखपति दीदी की उक्त योजना की गाथा का उल्लेख देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण मे किया है जिसकी वजह से खरोरा स्थित ग्राम केसला का नाम गर्व से लिया जाता है प्रस्तावित योजना मे ग्राम केसला उप सरपंच लोमश देवांगन का कथन है कि हमारे ग्राम के भाई बहनों के लिए शीघ्र ही महतारी सदन का निर्माण किया जाने की योजना है जो प्रस्तावित है जहाँ दीदी बहनी एवं सामाजिक बैठक सहित अन्य सांस्कृतिक, धार्मिक,कार्यक्रम का आयोजन किया जा सके सुशिक्षित, व्यवहारिक, उप सरपंच लोमश देवांगन की केसला ग्राम क्षेत्र में कम उम्र में ही अपनी विशिष्ट पहचान निर्मित कर चुके है प्रति दिन एक निर्धारित समय में ग्रामीणों की समस्याओं का शांत चित मन से निराकरण करते है कहा जाता है कि...पूत के पांव पालनें में दिखाई दे जाते है....इसका उदाहरण युवा उप सरपंच लोमश देवांगन पर सटीक बैठता है उनकी लगातार जनसेवा, एवं समर्पित सेवा भाव देखकर अनेक ग्रामीण एवं समर्थक राजनीति क्षेत्र का ध्रुव तारा का उपमा दे रहे है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे है


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें