फ्रैंड्स म्युजिकल् ग्रुप की संगीतमयी प्रस्तुति पर श्रोता झूमे
रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स न्यूज़) फ्रैंड्स म्युजिकल ग्रुप एवं एवन साउंडस के संयुक्त सहभागिता निभाते हुए कुमार शानु एवं उदित नारायण के सदाबहार फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी गई जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकारों ने मदमस्त कर देने वाले गीतों की बेहतरीन अंदाज मे मंच पर साझा किया जिसमें कुछ कलाकार ऐसे भी थे जिन्होंने अपना जीवन कला, गीत, संगीत को समर्पित किया हुआ है जिनमे राजेश नायक जी का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है वे संगीत की दुनिया में उनका एक अलग पहचान बनी हुई है उन्हे संभवतः श्रोताओं द्वारा पहली बार मंच में. ...दिल है कि मानता नही...की प्रस्तुति देख आश्चर्य चकित हुए बिना नही रह सके क्योंकि इतनी सटीक अंदाज में उनकी प्रस्तुति सुन कर मन प्रफुल्लित हुए बिना नही रह सका वही फ्रैंड्स म्युजिकाल ग्रुप के डायरेक्टर विजय निहाल ने सभी कलाकारों को चुन कर लिया उन्होंने...मस्ताना मौसम है रंगीन नजारा ये ...टाइटल सॉन्ग की प्रस्तुति दी एक अच्छे कार्य क्रम के लिए अच्छे सधे हुए कलाकार की आवश्यकता होती जिसके लिए उन्होंने समन्दर से मोतियों का चयन किया वही प्रवीण यदु ने.., तेरी उम्मीद तेरा इंतजार करता हूं.ृ .कृष्णा यादव , इस प्यार से मेरी तरफ ना देखो फहीम खान , तुम्हे अपना बनाने की कसम खाई है...बसंत दीप, मुझको किया हुआ है कमलेश सिन्हा,दिल जाने जिगर तुझपे निसार किया है राजेन्द्र जगत,...दिल कहता है चल उनसे मिल, गोल्डन साहू , जादू तेरी नजर जैसे गीत को श्रोताओं ने बहुत पसंद किया फीमेल वॉयस मे मधु यादव जागृति, मीनाक्षी ,अनुष्का ने सभी गीतों पर अच्छा तालमेल बिठाकर श्रोताओं की ताली बटोरने में कामयाब रही वही संचिता भट्टाचार्य की कोमल आवाज़ ने लोगों के कानों में मिश्री घोल दी बताते चले कि इसके पूर्व भी उन्होंने कुमार शानु के साथ भी गीत साझा किया है यकिनन ऐसे साधक कलाकर जब मंच में हो तो वह कार्यक्रम सफल होने की ग्यारंटी मानी जाती है यही नही सभी अन्य कलाकर प्रवीण यदु, बसंत दीप सहित अन्य कलाकार ने भी अपनी प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया यहाँ तक नवोदित युवा कलाकार भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित बहुत से सम्मानित डायरेक्टर समाज सेवी, पार्षद गण का सम्मान किया गया जिनमे,मुख्यतः लक्ष्मी नारायण लाहोटी, गाता रहे मेरा दिल म्युजिकल् ग्रुप के डायरेक्टर वरिष्ठ पत्रकार नवाब कादिर पार्षद तिलक पटेल,श्री दुबे जी, पार्षद गोवर्धन शर्मा, रविंद्र दत्ता सहित अनेक विशिष्ट जन का शाल दे कर सम्मान किया गया इस विशेष गीत संगीत कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी श्रोता गण एवं विशिष्ट जन का फ्रैंड्स म्युजिकल ग्रुप के डायरेक्टर विजय निहाल ने हृदय से आभार व्यक्त किया कार्य क्रम का संचालन लक्ष्य टारगेट ने अपने विशेष अंदाज मे किया

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें