सेवा निवृत्त न्यायाधीश गुलाम मिन्हाजुद्दीन छग राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष निर्वाचित
रायपुर आदिम जाति तथा अनुसूचित विकास विभाग के द्वारा मनोनीत सदस्यों ने आज छग राज्य वक्फ बोर्ड कार्यालय के सभागार मे बैठक आहूत कर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की जिसमें अधिवक्ता फैसल रिजवी द्वारा सेवा निवृत्त न्यायाधीश जनाब गुलाम मिन्हाजूद्दीन छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे उपस्थित सदस्यों ने एक मतेन छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन/सभापति हेतु सेवनिवृत न्यायाधीश श्री गुलाम मिन्हाजुद्दीन के नाम पर अपनी सहमती प्रदान कर निर्वाचित किया उक्त महती बैठक में सम्माननोय सदस्य श्री फैसल रिज़वी अधिवक्ता,श्री इमरान मेमन पूर्व विधायक सुश्री,इफ्फत आरा भप्रसे फिरोज़ खान,साजिद मेमन,एवं कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें