सोमवार, 25 अप्रैल 2022

हज़रत शेर अली आगा आस्ताने में 26 वां रोज़ा को अफ्तार का कार्यक्रम

 हज़रत शेर अली आगा आस्ताने में 26 वां रोज़ा को अफ्तार का कार्यक्रम



रायपुर (मिशन पॉलिटिक्स)प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी रमजानुल मुबारक के पुरनूर मौके पर कुतुब ए  मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ हज़रत सय्यद शेर अली आगा रहमतुल्लाह अलैह औलिया चौक मोतीबाग स्थित बंजारी वाले वाले बाबा के आस्ताने में 26 वां रोजे में रोज़ा अफ्तारी का एहतमाम किया गया है



 जिसमे तमाम मुस्लेमीन रोजेदारों से पुरखुलूस गुजारिश की है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत फ़रमाकर बाबा साहब के फैज ओ बरकात से मालामाल हो  यह जानकारी हज़रत शेर आली आगा रहमतुल्लाह अलैह  के सज्जादा नशीन जनाब नईम रिज़वी अशरफी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर  दी है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें