गाता रहे मेरा दिल ग्रुप ने नई प्रतिभाओं को तराशा नए पुराने गीतों की धूम रही
रायपुर गाता रहे मेरा दिल का रंगारंग सुपरहिट गीतों का कार्यक्रम रविवार संध्या छ बजे से मायाराम सुरजन हॉल में प्रारंभ हुआ जिसमें कुछ कलाकारों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश कलाकार नवोदित थे जिन्हें पहली बार मंच साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ इन नवोदित कलाकारों को तराशने का कार्य गाता रहे मेरा दिल म्यूज़िकल ग्रुप के डायरेक्टर नवाब कादिर,एवं सुप्रसिद्ध मंच संचालक लक्ष्मी नारायण लाहोटी,तिलक पटेल पार्षद ने किया प्रतिदिन की रिहर्सल हेतु चार से पांच घण्टे तक समय सभी कलाकारों ने टिम्बर भवन देवेंद्र नगर में दिया इस अवसर पर समाज से प्रतिभाओं को बाहर निकालने और तराशने का श्रेय राजीव गांधी वार्ड के युवा मिलनसार,हंसमुख पार्षद तिलक पटेल को जाता है जिन्होंने गुजराती समाज में आज तक की दबी हुई प्रतिभाओं को सामाजिक मुख्यधारा में लाने प्रोत्साहित किया और पहली बार अपने समाज से इतर उन्हें खुला मंच प्रदान करने विश्वसनीय गाता रहे मेरा दिल म्यूज़िकल ग्रुप को माध्यम बनाया और लगातार पखवाड़े भर तक कलाकारों द्वारा की गई मेहनत रंग लाई और अप्रत्याशित रूप से गीत संगीत का उक्त कार्यक्रम सफलता के नए अय्यम स्थापित कर दिया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदन गीत मंच संचालक लक्ष्मी नारायण लाहोटी ने सुमधुर भजन से किया गया पश्चात कालिका अवतार सिंह खनूजा ने स्टूमेंटल वाद्य यंत्र पर आंख में पट्टी बांध कर म्यूज़िकल प्रस्तुति दीजिसे उपस्थित श्रोताओं ने खूब सराहा गायकी कार्यक्रम की शुरुआत आर वासु ने.. गुलाबी आंखे जो तेरी देखी की प्रस्तुति दी लक्ष्मी नारायण दामा ने महेंद्र कपूर के गीत ...तुम अगर साथ देने का वादा करो ....गीत के हर अंतरे  पर लोगों ने ताली की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया एकल महिला गीत का खाता छत्तीसगढ़ की प्रख्यात गायिका  पूजा सिंह ने मूंगड़ा मूंगड़ा,,, मैं गुड़ की डली... की प्रस्तुति देकर  महफ़िल में जोश खरोश के साथ गर्माहट ला दिया इसके पश्चात संजय वर्मा  जिन्होंने गत माह कौन बनेगा करोड़पति में पार्टी सिपेट किया था तथा अपनी गायकी शौक के बारे में चर्चा के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी शुभकामनाएं गाता रहे मेरा दिल म्यूज़िकल ग्रुप को दी थी उनके द्वारा  ..मेरे सपनों की रानी कब आएगी... गीत को बेहतरीन अंदाज़ में पेश किया वही सिंगर मनीष राव ने... होगा तुमसे प्यारा... कौन गीत को ऊर्जावान तरीके से प्रस्तुत किया ..डायरेक्टर नवाब कादिर और दक्षा पटेल जो नवोदित कलाकार थी के साथ युगल गीत ..हमको मुहब्बत हो गई है तुमसे ..गीत में उत्कृष्ट   तालमेल के साथ प्रस्तुति ने दर्शकों को ताली बजाने विवश कर दिया अगले पायदान में...नवोदित हरसुख पटेल ने.... मैं यट यमला पगला दीवाना,,, ओ रब्बा....जैसे  फ़ास्ट गीत को प्रस्तुत किया और दर्शकों को झूमने विवश कर दिया ...आर वासु ने तेरे हाथों में पहना के चुडिया ...डॉ शशी खिरैय्या ने दिल तो है दिल दिल का एतबार क्या की जे..... और युवा सिंगर अनुराग ठाकुर ने ...कहो न कहो... फ़िल्म मर्डर का अरबियन धुन जैसे आधुनिक गीत को प्रस्तुत किया तिलक पटेल पार्षद राजीव गांधी वार्ड जो संगीत प्रेमी है उन्होंने ... जिसे देख मेरा दिल धड़का .. की प्रस्तुति दी उनके बाद नवाब कादिर  मधु पटेल ने युगल गीत  ,.नैनो में सपना सपनों में सजना...गीत  को नृत्य वाले अंदाज़ में धूम मचाते हुए प्रस्तुत किया जो नवंबर के कड़ाके ठंड में भी लोगों में उत्साह और ऊर्जा का गर्म वातावरण  संचारित कर दिया पिंकी रामटेके ने भी अपने बेहतरीन अंदाज़ में  सर्द माहौल में .. जा रे जा ओ हरजाई,,, जैसे गीत का तड़का लगा कर मनोरंजन पूर्ण माहौल निर्मित कर दिया तो संजय वर्मा जो अपना परफॉर्मेंस को बड़े गर्म जोशी से सहगायिका पूजा के साथ युगल गीत टाइटल सांग गाता रहे मेरा दिल ... गीत को इतनी खूबसूरती से गाया की लोग दर्शक गण  झूम उठे रायगढ़ से पधारे विशिष्ट गायक लक्ष्मी नारायण पांडे ने  जो छत्तीसगढ़ी एलबम के पार्श्र्व गायक है ने बप्पी दा का सुपरहिट गीत..याद आ रहा है तेरा प्यार.. गीत से हॉल को झूमने  पर विवश कर दिया ,,  कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर नवाब कादिर एवं पार्षद तिलक पटेल के विशेष आमंत्रण पर पूर्व ग्रामीण विधायक रहे   देव जी भाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सभी कलाकारों का उत्साह  वर्धन किया जिनका मंच आसंदी से स्वागत कर सम्मान और स्मृति चिन्ह देकर किया गया इस अवसर पर उन्होंने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि गीत संगीत भाषा,धर्म जाति,संप्रदाय को एक मंच पर लाकर सभी के दिलों को जोड़ता है  जिसके लिए  तिलक पटेल और नवाब  कादिर,और मंच संचालक लक्ष्मी नारायण लाहोटी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी इसके पश्चात डायरेक्टर नवाब कादिर और पूजा सिंह ने ...गोरी तेरे अंग अंग में  ...गीत का ऐसा परफॉर्मेंस दिया कि दर्शक अपने स्थान पर झूमने लगें,, आरती पटेल ने ...तूने ओ रँगीले कैसा जादू किया ,,,एकल गीत बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया दक्षा पटेल ...सात समंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई मैं.....नवाब कादिर पूजा सिंह ड्यूट गीत का... जानू मैं सजनिया...भानु पटेल, ने एकल गीत  गाया, और अतिथि गायक के रूप में सुजीत यादव ने बढ़िया गीत.... चाहिए,,,थोड़ा प्यार..थोड़ा प्यार चाहिए...की बेहतरीन अंदाज़ में प्रस्तुति दी प्रकाश पटेल ने ...दिल जिगर नज़र क्या है गीत को गाया...पिंकी रामटेके  और नवाब कादिर का युगल गीत ..बच के रहना रे बाबा, तुझपे नज़र है.. गीत पर श्रोता  इतने ज्यादा एक्साइट हो गए कि हॉल में सिटी और ताली बजने लगी विशेष अतिथि के रूप से पधारे प्रेस क्लब अध्यक्ष दामू अंबेडारे का स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर...उनके द्वारा मो रफी का सदाबहार गीत...  तेरी आँखों के सिवा दुनियां में रखा क्या है...को अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया ...दुर्गेश पुली ने तेरे वास्ते... मेरा इश्क सूफियाना  गीत ने सब को झूमने मजबूर कर दिया है ...संजय पूजा का युगल गीत... ऐसी दीवानगी देखी नही को दोनों ने साक्षात जिया ,,,मधु पटेल ने ..मेरे ख्वाबों में जो आए ...  हरसुख पटेल और मधु  पटेल ने... कौन दिशा में चला रे बटोहिया...जबरदस्त तरीके से प्रस्तुत किया लक्ष्मी नारायण पांडे ने ...चला जाता हूँ किसी की धुन में...गाया तो मंच संचालक लक्ष्मी नारायण लाहोटी,और शशी खिरैय्या युगल ...सावन का महीना पवन करे शोर की प्रस्तुति दी जबकि आर वासु,, आरती पटेल,,,देखा है पहली बार साजन की आंखों में प्यार ,,,मनीष राव ने ...इश्क न चाहे जिसको यार... जाने जिगर जानेमन तुझको है मेरी कसम ...दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी....तुम अगर साथ देने का..  आंखों में काजल है ....हम तेरे बिन रह नही पाते ...आज रपट जाइयों...ये मुरादों की रात किसे पेश करूँ..जैसे गीतों को श्रोता गण  सुनकर झूम कर ताली बजाकरआनंद उठाते रहे जिसे अतिथि गायक बजरंग बंसल ने बड़ी सहजता के साथ सधे हुए अंदाज़ में प्रस्तुत किया वहीं सुजीत यादव ने   .. तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त...गीत को बड़ी परिपक्वता के साथ प्रस्तुत किया  जिसे सुनकर हॉल  में बैठे पूरे श्रोता झूमने लगे ...वही ...रिमझिम के गीत सावन..और दुनिया हसीनों का मेला,,जैसे गीतों की लगातार प्रस्तुति होती रही और दर्शक भी रात बारह बजे तक गीत संगीत का लुत्फ उठाते रहे मजेदार बात यह रही कि नए प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने सभी म्यूज़िकल ग्रुप के सभी डायरेकर ,मंच संचालक,सिंगर बड़ी संख्या में उपस्थित हुए तथा उन्हें अपना स्नेह आशीर्वाद दिया जिनमे कराओके क्लब के अध्यक्ष सर्व श्री अजय आडवाणी और प्रसिद्ध मंच संचालक रविन्द्र सिंह दत्ता  गीत संगीत के साधक,और उसके प्रति समर्पित ,इमरान अली, श्रीमती आशा केवलानी,डी आर साहू,शेष गिरी राव,, बाबा नवाब,रिज़वान भाई, बबलू पांडे,बजरंग बंसल,संदीप तिवारी ,विक्की सोनी  सहित बहुत से  गणमान्य,डायरेक्टर गण,सम्माननीय नागरिक,श्रोता गण उपस्थित हुए तथा नवोदित प्रतिभाओं को अपना आशीर्वाद दिया गाता रहे मेरा दिल म्यूज़िकल ग्रुप के डायरेक्टर नवाब कादिर ने धुन डायरेक्टर अजय आडवाणी का मंचीय आसंदी से माला और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया इस अवसर पर सब कला साधकों  ने सफल कार्यक्रम हेतु गाता रहे मेरा दिल म्यूज़िकल ग्रुप को बधाई और शुभकामनाएं दी.कार्यक्रम का सफल संचालन, लक्ष्मी नारायण लाहोटी जी ने किया और देर रात तक दर्शकों को बांधे रखने में वे कामयाब रहे


 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें