शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

वन कर्मियों के संरक्षण मे मिट्ठू के अबोध बच्चों की 3000 रुपये में खुले आम बिकी

 वन कर्मियों के संरक्षण मे मिट्ठू के अबोध बच्चों की 3000 रुपये में खुले आम बिकी






रायपुर इन दिनों प्रदेश भर में पक्षियों विशेषकर अंडे से निकले मिठ्ठू के बच्चों की तस्करी और बिक्री द्रुत गति से जारी है इसकी जानकारी देने पर भी विभाग के कर्मचारी कार्यवाही न कर बिक्री को अनदेखा कर रहे है और एक प्रकार से उन्हें मूक सहमति प्रदान कर संरक्षण प्रदान कर रहे है  जिसकी वजह से इसकी बिक्री खुलेआम राजनांदगांव स्थित बस स्टैंड में की जा रही है मोबाइल से आर्डर देने पर दिए पते पर बच्चे भेजने की जानकारी भी मिल रही है 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंडे से निकले ताजे मिट्ठू के बच्चों की धड़ल्ले से बिक्री राजनांदगांव के बस स्टैंड के समीप मोनू मिट्ठू वाले नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है जहां सैकड़ों की संख्या में नवजात मिट्ठू के बच्चों का विक्रय किया जाना बताया गया है जिनका मूल्य 3000 हजार रुपये जोड़ी बेचे जाने की भी जानकारी मिल रही है मोबाइल नम्बर +91 98276 19222 पर जो मोनू का है से संपर्क करने पर दिए पते पर किसी भी स्थान पर मिट्ठू के बच्चे पहुंचा देता है इस संदर्भ में जब वायरल वीडियो के आधार पर राजनांदगांव कार्यालय में रायपुर वन मंडल के एक वन कर्मी ने वाइल्ड लाइफ के डिप्टी रेंजर को सूचना दी

 तब उन्होंने इस पर कार्यवाही करने अपनी अनभिज्ञता जाहिर की अवैध रूप से विक्रय किए जा रहे पक्षी विक्रेता पर कार्यवाही क्यों नही की यह वजह उन्होंने नही बताई वही वाइल्ड लाइफ के फ्लाइंग स्कावड के जीवन भोंडेकर नामक वन कर्मी के मोबाइल नम्बर +917974890008 पर संपर्क कर सूचना दी गई तब उक्त कर्मी द्वारा भी सूचना देने वाले रायपुर वन कर्मी को कहा



 आप अपने रायपुर वन मंडल को देखो .. मैं इस पर कार्यवाही करूँ या नही ये मेरे अधिकार में है .इससे ज्ञात होता है कि राजनांदगांव के वन कर्मियों को इसकी पूरी जानकारी होने के बाद भी कथित मोनू मिट्ठू वाले पर वन अधिनियम के तहत कोई भी वैधानिक कार्यवाही करने की बजाए उसे  संरक्षण प्रदान किए हुए है तथा मोनू मिट्ठू वाला बगैर खौफ के  मिट्ठू के नवजात अबोध बच्चों का विक्रय खुले आम कर रहा है  

 ऊपर देखे वीडियो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें