हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर लाहोटी निवास में विशाल भंडारा भजन कार्यक्रम
रायपुर आज राजधानी रायपुर में प्रभु श्री राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया चारो ओर हनुमान चालीसा के
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तहूँ लोक उजागर
राम दूत अतुलित बल धामा
अंजनी पूत्र पवनसुत नामा
जाप साउंड में गूंज रहे थे तथा महावीर हनुमान जी के भक्त और श्रद्धालु उनके जन्म दिवस को हर्षोउल्लास के साथ मनाते हुए जगह जगह आम भंडारा प्रसादी का आयोजन किया था जहां सभी स्थलों में हनुमान भक्तों ने लाइन लगकर प्रसादी भंडारे का लाभ उठाया वही सुप्रसिद्ध समाज सेवी एवं हनुमान भक्त लक्ष्मी नारायण लाहोटी ने महामाया मंदिर के समीप स्थित अपने निवास स्थल के समक्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें प्रातःकाल ईश्वरीय आराधना और पूजा कर्मकांड के पश्चात बारह बजे से भंडारे प्रसादी वितरण का कार्य प्रारंभ हुआ देखते ही देखते लंबी लाइन लग गई तथा हनुमान भक्तो ने श्रद्धा पूर्वक भंडारे प्रसाद को ग्रहण किया इस अवसर पर समाजसेवी लक्ष्मी नारायण लाहोटी ने बताया कि वे एवं उनका परिवार विगत तीन वर्षों से लगातार हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मना रहे है तथा पांच हजार से ऊपर श्रद्धालु भंडारा प्रसादी का लाभ उठा रहे है उन्होंने बताया यह आयोजन उनकी धर्म पत्नी श्रीमती कृष्णा लाहोटी के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन में स्व. बाला राम.लाहोटी एवं माता स्व.जिया बाई लाहोटी के स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने आयोजन किया जाता है
इस विशेष अवसर पर पुरानी बस्ती महामाया मंदिर के समक्ष लाहोटी निवास में कराओके जगत से जुड़ी बहुत सी प्रतिभाएं गायक डायरेक्टर, उपस्थित होकर कराओके सिस्टम में भजन की प्रस्तुति दी जिसे सुनकर हनुमान भक्त लगातार झूमते रहे इधर समाजसेवी लक्ष्मी नारायण लाहोटी मुख्य द्वार पर आगन्तुकों का स्वागत तिलक लगाकर बूंदी प्रसाद देकर करते रहे इस अवसर पर बहुत से गणमान्य नागरिक,कला साहित्य जगत से जुड़ी हस्तियां अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर प्रसादी,भजन आयोजन को प्रभु श्री राम और श्री हनुमान मय से सराबोर कर दिया कार्यक्रम अनवरत संध्या सात बजे तक चलता रहा



 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें