शनिवार, 25 मार्च 2023

रवि शंकर शुक्ल वार्ड में दो बोर उत्खनन की सौगात से वार्ड वासियों ने पार्षद आकाश तिवारी का आभार जताया

 रवि शंकर शुक्ल वार्ड में दो बोर उत्खनन की सौगात से वार्ड वासियों ने पार्षद आकाश तिवारी का आभार जताया

अलताफ हुसैन द्वारा

रायपुर आसन्न ग्रीष्म ऋतु एवं विकराल पेयजल की समस्या  को ध्यान में रखते हुए पंडित रवि शंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद एवं एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी ने धोबी पारा और नूरानी चौक में बोर उत्खनन का शुभारंभ नरियल फोड़ कर किया इस अवसर पर रवि शंकर शुक्ल वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे जिन्होंने बताया कि वार्ड में ग्रीष्म ऋतु में विकराल पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती थी जिसके लिए पानी टैंकर सहित अन्य वैकल्पिक साधनों से पूर्ति की जाती थी 

परंतु वार्ड के युवा जुझारू एवं संवेदन शील पार्षद ने वार्ड वासियों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिए दो प्रमुख स्थलों पर बोर खनन का कार्य शुभारंभ कर के भावी समस्या के निराकरण के लिए जनहितकारी पहल की है जिसके लिए समस्त वार्ड वासियों ने वार्ड पार्षद आकाश तिवारी के उल्लेखनीय कार्य हेतु उनका आभार व्यक्त किया है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें