पाना बरस के मोहला जिला कार्यालय बनने से अव्यवस्था बड़ी-कर्मचारी हो रहे परेशान
रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़) छ्ग प्रदेश मे बहुत से जिला निर्माण के परिसिमन पश्चात नवीन कार्यालय बनाए जाने से बहुत सी जटिल समस्याओं का सामना कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है जिसका सीधा अपवाद राजनांदगांव कार्यालय स्थित वन विकास निगम पाना बरस परियोजना मंडल का स्पष्ट उदाहरण दिखाई पड़ रहा है जहाँ के कर्मचारी सहसा नवीन जिला मोहला मानपुर मे कार्यालय स्थानांतरण से उनके समक्ष राजनांदगांव से मोहला स्थित कार्यालय तक आवगमन की समस्या तो बनी ही हुई है वही आवास निवास की समस्या भी खड़ी हो गई है वर्तमान पाना बरस परियोजना मंडल कार्यालया राजनांदगांव के कर्मचारियों का कथन है कि वर्ष 2022 से जब प्रथम मोहला मानपुर कार्यालय का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया था तभी वन विकास निगम के नवीन जिला कार्यालय मोहला मे भवन का निर्माण किया जाना जरूरी था परंतु तत्कालिक समय इसका निर्माण न कर इसी माह जुलाई 2024 मे आनन फानन कार्यालय निर्माण की हिटलरी फरमान से अनेक समस्या का सामना निगम कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है इसके लिए वन मंत्री से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित मे आवेदन दिया जा चुका है जबकि बता दें कि वन विकास निगम के नवीन जिला मोहला कार्यालय भवन एक पुराने जर्जर गोदाम मे संचालित किया जा रहा है जहाँ की छत वर्षा मे टपक रही है
उल्लेखनीय है कि वन विकास निगम पाना बरस परि योजना मंडल के नवीन जिला कार्यालय मोहला मे संचालित की जा रही है वहां किसी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नही है कर्मचारी प्रति दिन अपने संसाधन से आवागमन कर रहे है जिन कर्मचारी के पास साधन नही है उसे राजनांदगांव वापसी हेतु संध्या छ बजे के पश्चात कोई भी बस अथवा संसाधन की सुविधा उपलब्ध भी नही है वही किराए का मकान भी नही मिल रहा है ऐसे मे पचहत्तर किलो मीटर का प्रतिदिन आवागमन करना बड़ा दुरूह हो गया है वन विकास निगम कर्मचारियों ने बताया कि पारिवारिक व्यवस्था भी छिन्न भिन्न हो गई है परिवार को यहाँ शिफ्ट नही किया जा सकता क्योंकि उनके शैक्षणिक कार्यों मे बाधा उत्पन्न हो रही है साथ ही आवागमन जैसी बाधाओं से भी कार्यालयीन कार्यों मे सुचारु ढंग से कार्य नही हो पा रही है परंतु हिटलरी फरमान के चलते बगैर किसी सुविधा के पानाबरस परियोजना मंडल कर्मचारियों को झोंक दिया गया इसके लिए भले ही कितनी भी विपदाओं से कार्य प्रभावित होता रहे
इस संदर्भ मे वन विकास निगम कर्मचारियों का कथन है कि वविनि. छ्ग प्रदेश के बहुत से परियोजना मंडल कार्यालय मेआज भी लंबी दूरी वाले क्षेत्र से ही कार्य सुचारु रूप से कार्यालय संचालित हो रहे है उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया बार परि योजनामंडल आज भी रायपुर स्थित देवेंद्र नगर से संचालित किया जा रहा है जबकि उसे महासमुंद जिला मे रहना चाहिए था सूरजपूर, बलाराम पुर को अंबिकापुर से संचालित किया जा रहा है अंतागढ, भानुप्रताप पुर को कांकेर से संचालित किया जा रहा है फिर राजनांद गांव परि योजनमंडल के साथ ही दोयम दर्जे का सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है? नवीन मोहला जिले मे इतनी अव्यवस्था होने के बावजूद भी राजनांद गांव पानाबरस परीयोजना मंडल कार्यालय को ऐसे निर्जन स्थल मे जहां कोई सुविधा उपलब्ध नही है उसे क्यों शिफ्ट किया जा रहा है? इसके पीछे किसी खास षडयंत्र की बु आना माना जा रहा है जबकि दबी ज़ुबान मे यह बात भी कही जा रही है कि राजनांद गांव स्थित 65 लाख का सर्व सुविधा युक्त निगम भवन मे आई पी डी योजना कार्यालय बनाए जाने की सुगबुगाहट सूत्रों ने दावा किया है जहाँ दल्ली राजहरा एवं भिलाई जैसे संयंत्र की योजनाओं का क्रियानव्यन किया जाएगा जबकि आई पी डी योजना कार्यालय एवं पाना बरस परियोजना मंडल का एक साथ सफल संचालन राजनांद गांव से भी किया जा सकता है परंतु उपर बैठे उच्च अधिकारी नवीन मोहला मानपुर जिला मे शिफ्ट करवा कर नए भवन इत्यादि का निर्माण करवा कर भ्रष्टाचार को अंजाम देंगे गौर तालाब है कि सर्वाधिक राजस्व देने वाला बार नवापारा परियोजना मंडल कार्यालय की बड़ी दयनीय स्थिति मे पहुँच चुकी है आज भी वहाँ के कार्यालय बड़ी चिंताजनक बनी हुई है उस पर आज तक कोई भी नवीन निर्माण भवन नही किया गया जबकि बहुत से पूर्व प्रबन्ध संचालकों ने भी इसके नवीन भवन निर्माण की बात कही गई थी परंतु सिर्फ बार परियोजना मंडल कार्यालय की यह योजना केवल कागजों के धरातल मे सिमट कर दम तोड़ चुकी है.

 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें