बुधवार, 5 मई 2021

मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नवाब कादिर ने पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति सिपाही का दर्जा देने की मांग की*

 *मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नवाब कादिर ने पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति सिपाही का दर्जा देने की मांग की*


रायपुर मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नवाब कादिर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रदेश के पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति के कोरोना सिपाही का दर्जा देने की मांग की है नवाब कादिर ने कहा कि दो वर्षों से अनेक पत्रकार कोरोना काल के महामारी में अपने पत्रकारिता दायित्व का निर्वाहन करते हुए समाचार संकलन कर असमय काल कलवित हो चुके है फिर भी अपने जान की परवाह किए बगैर संक्रमण काल मे समाचार संकलन कर रहे है तथा संक्रमित हो कर अपना और अपने परिवार को खतरे में डाल रहे है परंतु प्रदेश सरकार 


असंवेदनशीलता का परिचय देते हुए  उन्हें अब तक फ्रंट लाइन वारियर्स का दर्जा नही दी है जिससे उनके परिवार को वह सम्मान नही मिल पा रहा है जिसके वे अधिकारी है जबकि देश के अनेक राज्य ने पत्रकारों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें फ्रंट लाइन वारियर्स का दर्जा देकर सामाजिक आर्थिक रूप से सम्मानित कर चुकी है मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नवाब कादिर कोषाध्यक्ष अलताफ हुसैन ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शीघ्र ही पत्रकारों को फ्रंट लाइन वारियर्स का दर्जा देने की मांग की है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें