*कोरोना से मृत पंचायत सचिव की बहन चुकेेश्वरी विश्वकर्मा को तीन दिन मेंअनुकंपा नियुक्ति- सचिव संघ का प्रयास*
आरंग@ रायपुर जिले के जनपद पंचायत आरंग के ग्राम पंचायत रसोटा में ग्राम पंचायत सचिव पद पर पदस्थ, विगत दिनों डायमंड सिंह विश्वकर्मा का ग्राम पंचायत में फ्रंट लाइन वर्कर की तरह अपने ड्यूटी निर्वाह करते हुए कोरोना से संक्रमित हो गया था इलाज के दौरान कोरोना संक्रमण से आकस्मिक मृत्यु 6 मई 2021 को हो गया, जिसकी सूचना जिला पंचायत सीईओ डॉ गौरव सिंह को मिलते ही तुरंत संज्ञान लेते हुए ब्लॉक अध्यक्ष सतीश नारंग को फोन पर बात कर निर्देशित किया कि 3 दिवस के भीतर निर्धारित प्रारूप में संपूर्ण दस्तावेज पूर्ण कर दिवंगत सचिव के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति सबंधित फॉर्म जमा कराए जाए उनके निर्देश के परिपालन में ब्लॉक अध्यक्ष सतीश नारंग और राकेश बंजारे , शाखा प्रभारी अशोक मिश्रा के द्वारा 9 मई 2021 को अनुकम्पा नियुक्ति का फॉर्म दिवंगत सचिव के बहन कु. चुकेश्वरी विश्वकर्मा आवेदक के नाम से फॉर्म जमा किया और इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत सीईओ आश्रित को दिनांक 12 मई 2021 को सचिव पद हेतु नियुक्ति आदेश जारी किया। यह छ ग में पहली प्रकरण होगा जो मृत्यु के महज 5 दिन के भीतर किसी सचिव के आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति मिला।
 *सचिव संघ के प्रांत अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष के प्रयास से जल्द नियुक्ति आदेश मिल पाया*
        प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के पत्र को ध्यान में रखते हुए विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी की गई ज्ञापन क्रमांक  8483 दिनांक 3. 5.21 के  अनुसार जिला पंचायत रायपुर के सीईओ द्वारा अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मृतक सचिव डायमंड विश्वकर्मा की बहन कुमारी चुकेश्वरी विश्वकर्मा का अनुकंपा नियुक्ति मात्र 03 दिन में किया गया ।  बताते चले  कि अनुकंपा नियुक्ति के लिए  ब्लॉक स्तरीय टीम ने बहुत मेहनत किया है रातों-रात  फार्म भरा गया, एवं सीईओ साहब से निवेदन कर कार्यालय विकास आयुक्त के पत्र का हवाला देते हुए मृतक परिवार के आर्थिक स्थिति से अवगत कराया गया जिसे , सीईओ द्वारा  सहर्ष स्वीकार करते हुए तत्काल अनुकंपा नियुक्ति दिया गया ।
प्रदेश सचिव संघ के प्रांताध्यक्ष तुलसी साहू एवं आरंग ब्लॉक  अध्यक्ष सतीश नारंग ने अल्प समय मे अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गौरव सिंह जी सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रसन्ना साहब  डायरेक्टर साहब पंचायत को  धन्यवाद ज्ञापित किया एवं इस कार्य में लगे हुए जनपद पंचायत आरंग के  समस्त सचिव जो दिन रात मेहनत कर  अनुकंपा नियुक्ति कराने में मदद किया है उनका भी  धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया जिनमे मुख्यतः जिला अध्यक्ष अमर धनकर जी प्रांत अध्यक्ष तुलसी साहू एव  जनपद पंचायत आरंग के सचिव साथी ब्लॉक अध्यक्ष सतीश नारंग, उपाध्यक्ष गोवर्धन साहू, पूर्णिमा वर्मा, पुष्पा गोस्वामी, संरक्षक यशवंत टंडन, हरमोहन बांधे, योगेन्द्र अग्रवाल,सचिव कल्याण डहरिया, सह सचिव यशवंत कन्नोजे , कोषाध्यक्ष शोभा ध्रुव, रेणुका वर्मा, प्रवक्ता लवी गुप्ता, दाऊ लाल धीवर, मीडिया प्रभारी गंगा प्रसाद साहू, सलाहकार गिरधर साहू, गोपाल चंद्राकार, रोहित साहू, गौत राम साहू, रवि टंडन , रामाधार रात्रे, कार्यकारणी सदस्य भगवान दास खुते , कौशल साहू, दीपक वर्मा, पिंकेश बांधे , विश्वनाथ वर्मा, गायत्री शर्मा रास्टी सोनवानी, अनीता टंडन, धरम बंजारे, ममता साहू, लक्ष्मी मन्हरे, खिलावन ध्रुव, मेनका साहू सुरेन्द्र साहू, मीनाक्षी अग्रवाल  और सचिव संघ आरंग के प्रयास को सराहनीय बताया।
 

 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें