बुधवार, 4 मई 2022

शेख जावेद को जन्म दिन की बधाई*

 

*शेख जावेद को जन्म दिन की बधाई*



रायपुर   हरदिल अज़ीज़,मिलनसार, मृदुभाषी,भाई शेख जावेद अमन नगर मोवा वाले के आज चार मई 2022 को जन्म दिन है इस शुभ अवसर पर अमन खान ने उन्हें जन्म दिन की बधाई देते हुए  उनके,दीर्धायु,स्वस्थ्य पूर्ण जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना ईश्वर से की है इस विशेष  अवसर पर अमान खान ने कहा है कि जावेद भाई जैसा दोस्त हर किसी को मिले तथा वे हमेशा लोगों के दिलो में राज करे वे उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर बढ़ते रहे इन्ही शुभ कामनाओं  के साथ  उन्हें मेरे और मेरे परिवार की ओर से जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें