छ्ग वनोदय पत्रिका के नाम पर कतिपय लोग द्वारा वसूली
प्रदेश भर मे वन विभाग पर केंद्रित एक मात्र पत्रिका छ ग वनोदय पत्रिका नाम से लगातार वन विभाग के विकास परक योजनाआ पर प्रकाशित किया जा रहा है जिसकी वजह से कतिपय अवांछित तत्वों द्वारा बेजा लाभ उठाने के उद्देश्य से अनेक विभागीय अधिकारियों, कर्मचरियो से अवैध रूप से राशि वसूल किया जाने की शिकायत मिल रही है ऐसे अवांछित तत्वों से सावधान रहने की अपील छ ग वनोदय के संपादक, मुद्रक, प्रकाशक अल्ताफ हुसैन ने की है इसके बावजूद किसी भी व्यक्ति द्वारा भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय से राजिस्ट्र्ड पंजीकृत पत्रिका छ ग वनोदय पत्रिका के नाम से कोई व्यक्ति वसूली करते हुए पाया जाता है तब इस स्थिति मे उसके विरुद्ध कॉपी राइट् के अंतर्गत तत्काल संपादक, मुद्रक प्रकाशक अल्ताफ हुसैन को 7869247588 पर सूचित करे ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध विधि अनुसार कानूनी कार्यवाही किया जाएग
गौर तलब है कि छ ग वनोदय पत्रिका भारत सरकार से पंजीकृत किया गया है इसके बावजूद कतिपय अवांछित तत्व द्वारा छग वनोदय के नाम पर वसूली कर समाचार संकलन भी नही किया जा रहा है और अधिकारियों से हजारों की राशि लिया जा रहा है ऐसे बहुत से वन कर्मचारियों द्वारा बताया गया तथा जिसका संपूर्ण दायित्व की जिम्मेदारी राशि प्रदाय करने वाले अधिकारी कर्मचारी की होगी छ ग वनोदय ऐसा किसी भी व्यक्ति संस्था को जवाबदेही नही दिया गया है या पत्रिका संस्थान मे संचालित संवाद दाता नियुक्त किया गया है राशि लेन देन करने वाले ऐसे अधिकारी कर्मचारी अपने स्व विवेक और जिम्मेदारी से लेन देन करे इसकी जिम्मेदारी छ ग वनोदय पत्रिका संस्थान की नही होगी और यदि कोई छग वनोदय पत्रिका के नाम पर राशि वसूली करते पाए जाता है जो पूरी तरह गैर कानूनी के श्रेणी मे होगा ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है

 





















































