बुधवार, 28 जून 2023

लाल टमाटर को आम के अमचूर ने पछाड़ा

लाल टमाटर को आम के अमचूर ने पछाड़ा 




रायपुर टमाटर अगर लाल हो गया तो घबराने की जरूरत नहीं हमारे इर्द गिर्द ईश्वर ने इतने गुणकारी वस्तुएं दी है जिसका हम विकल्प का उपयोग कर सकते है अभी मौसम की मार झेल रहे टमाटर ने शतक यानी सौ रुपए तक दम मार दी जिसकी वजह से किचन का जायका बदल गया है और आम लोग टमाटर खरीदने अक्षम हो गए है अब चिंता की बात नही गर्मी सीजन में बहुत से लोगों ने कच्चे खट्टा आम का बहुत उपयोग किए है और नमक मिर्च लगाकर खूब जायका लिए है पर क्या आप को मालूम है 






कि यदि  टमाटर नही हो तो उसके सारे गुण और तत्व अमचूर (खटाई आमाकुला) में मिल सकता है वह भी बहुत सस्ता और पहूंच के अंदर किसी भी किराना या बाजार में गर्मियों में सुखाए गए अमचूर (खटाई,अमाकुला)विकल्प के रूप में मिल जाता है वह सस्ता और सहज प्राप्त हो जाता है एक पाव या आधा किलो अमचूर सब्जी, दाल इत्यादि में मात्र दो से तीन कड़ी अमचूर (खटाई) डालने पर  काफी समय तक चलता है और खाने का जायका भी डबल हो जाता है तो चिंता छोड़ कर टमाटर का विकल्प आम का अमचूर जिसे खटाई अमाकूला नाम से भी जानते है और पुरानी पद्धति का उपयोग कर सकते है वही कुछ लोग इमली का उपयोग भी करते है जो इसका विकल्प है तो देर न करे और इस वैकल्पिक आम का अमचूर का उपयोग कर टमाटर को लाल होने दो और सस्ता सुलभ आम का अमचूर का उपयोग कर किचन के स्वाद में जायका बदाइये,,, गोलबाजारा सहित बहुत से मुहल्ले की किराना दुकान सस्ता और कम दाम   में आसानी से मिल जाता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें