बी पी पुजारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पार्षद आकाश तिवारी ने नए सत्र में छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर और पेन कॉपी वितरण कर उत्साह वर्धन किया
रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़)पंडित रवि शंकर शुक्ल वार्ड के अंतर्गत नगर निगम द्वारा संचालित इंग्लिश मीडियम बी पी पुजारी स्कूल में प्रथम दिवस स्कूल छात्रों का उत्साहवर्धन करने पंडित रवि शंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद एवं एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी पहुंचे तथा स्कूल छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर स्वागत किया और पेन कॉपी वितरण कर उन्हें लगन के साथ अध्यापन करने की सलाह दी इस अवसर पर समस्त छात्र,छात्राओं से पढ़ाई को लेकर उनसे चर्चा भी की और नए अध्यापक अध्यापिकाओं को छात्रों की पठन, पाठन सहित जिज्ञासा का निराकरण एवं उनके मानसिक शारीरिक विकास हेतु दिशा निर्देश दिया वही कोरोना काल पश्चात प्रथम बार स्कूल पहुंचे छात्र छात्राओं में काफी उत्साह दिखा उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा संचालित इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने का यह प्रथम अवसर था जिसका कायाकल्प करके प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का चयन कर अल्प राशि मे शिक्षा देने की यह पहल की गई है जहां प्रथम दिवस ही छात्र छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत बताई गई वार्ड के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के प्रथम दिवस तीन घण्टे के अध्ययन कार्य तथा परिचय में निकला वही छात्र छात्राओं ने पढाई के संदर्भ में बताया कि नए टीचर्स ने पढाई बड़ी तल्लीनता से करवाया है जिसके आगे बहुत अच्छे परिणाम आएंगे वार्ड पार्षद आकाश तिवारी ने समस्त छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है कोरोना काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखा गया तथा एक कक्षा में अधिक बच्चे न हो इसके लिए दो कक्षाएं लगाई गई

 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें