सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

स्मार्ट सिटी की तर्ज पर ग्राम निसदा को स्मार्ट ग्राम बनाने का प्रयास- सरपंच माहेश्वरी देव कुमार साहू

 स्मार्ट सिटी की तर्ज पर ग्राम निसदा को स्मार्ट ग्राम बनाने का प्रयास- सरपंच माहेश्वरी देव कुमार साहू


रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़)आरंग विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत  निसदा के ग्राम गौठान की बाड़ी में महिला स्वसहायता समूह द्वारा  मौसमी सब्जियों का उत्पाद कर आत्म निर्भरता की ओर कदम बढ़ा रही है और आर्थिक सुदृढ़ता की ओर बढ़ रही है इस संदर्भ में ग्राम निसदा के गौठान में जब वस्तुस्थिति का साक्षात निरीक्षण किया गया तो वहां महिला स्व सहायता समूह पूरी शिद्दत से छ एकड़ वृहद भूभाग में फैले मौसमी सब्जियों के उत्पाद में तल्लीन दिखी जिसमे भिंडी भाटा टमाटर,लौकी,सहित मौसमी फल पपीता आम जाम जामुन इत्यादि की फसल ली जा रही थी इसके लिए दस से ऊपर महिला समूह पूरी तल्लीनता से गौठान में पृथक कार्यों को सुचारू ढंग से कार्य सम्हाले हुए थे  इस संदर्भ में  सरपंच श्रीमती  माहेश्वरी देवकुमार साहू ने बताया कि ग्राम निसदा में महिला समूह विभिन्न विकास कार्यों में पूरा सहयोग दे रही है तथा गौठान में मौसमी फल सब्जी उत्पाद कर अपनी पृथक पहचान निर्मित कर रही है



छग प्रदेश सरकार की महत्वांकाक्षी योजना नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी के सफल क्रियान्वयन से  अतिरिक्त स्त्रोत से  आर्थिक सुदृढ़ता की ओर बढ़ रही है वर्तमान में टमाटर लौकी सहित बहुत से मौसमी सब्जीयों का क्रय बाजार में किया जा रहा है तथा प्राप्त आय से अगली फसल की तैयारी की जा रही है सरपंच श्रीमती माहेश्वरी देव कुमार साहू ने आगे बताया यही नही गौठान में अन्य आर्थिक आय बढ़ाने के उद्देश्य से मुर्गी पालन बकरी पालन के लिए पृथक कमरे का निर्माण प्रस्तावित है जिसका कार्य भी शीघ्र किया जाएगा फिर भी ग्राम गौठान में गाय की व्यवस्था  चारा पानी की समुचित व्यवस्था की गई है इसके लिए पृथक टँकी एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है पूर्व में कुछ टँकी बनाई गई थी परंतु मेरे कार्यकाल में लगभग 20 टँकी का निर्माण किया गया  जिसमें बर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा ह इसके लिए बाकायदा गौधन क्रय सुचारू ढंग से किया जा रहा है एवं बर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण कर उसका क्रय भी किया जाना बताया गया



 साथ ही पृथक  शौचालय निर्माण किए गए है स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सूखा गीला कचरा निष्पादन हेतु गौठान के बाहर अतिरिक्त कक्ष बनाया गया है गौठान एवं ग्राम में पेयजल और सिंचाई हेतु बोर पंप खनन कराया गया है ग्राम प्रवेश द्वार में रंग रोगन सहित आकर्षय व्वरूप प्रदान किया गया है ग्राम निसदा सरपंच  श्रीमती माहेश्वरी देव कुमार साहू ने बताया कि ग्राम को स्मार्ट सिटी के अनुरूप स्मार्ट ग्राम बनाने में पूरी तरह कटिबद्ध है इसके पहले चरण में ग्राम में नाली निर्माण से लेकर खनिज मद से अतिरिक्त कक्ष,निर्माण  निसदा पंचायत कार्यलय का रंग रोगन सहित टाइल्स लगाकर जीर्णोद्धार किया गया है

 वही निसदा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्री देवकुमार साहू ने बताया कि ग्राम में सीसी रोड मार्ग का निर्माण तथा स्कूल में आकर्षक रंग रोगन कर स्वच्छता का संदेश दिया गया है साथ ही गौरव पथ उन्नयन कार्य लंबित है जो शीघ्र वित्तीय वर्ष में प्रारंभ किया जाएगा सरपंच प्रतिनिधि देवकुमार साहू ने बताया कि ग्राम निसदा को हाईटेक प्रणाली से जोड़ा गया है तथा समस्त कार्यों को उसके माध्यम से किया जाता है  उन्होंने बताया कि बहुत से विकास  कार्य अब भी लंबित है जो समय अनुसार किया जाएगा आगे  बताया कि मनरेगा अंतर्गत ग्राम वासियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है इसके लिए गुटीय स्थिति निर्मित की गई है जिसमे प्रत्येक गुट को समय अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाता है

 राशन कार्ड,वृद्धा पेंशन योजना छात्रवृत्ति फार्म सहित समस्य शासकीय योजना का लाभ स्थानीय प्रत्येक ग्रामीणों को प्राप्त हो रहा है स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण,से भी ग्रामीण लाभार्थियों को लाभ प्राप्त हुआ है  इससे समस्त ग्राम वासी भी प्रसन्न है 

सरपंच प्रतिनिधि देवकुमार साहू ने बताया कि ग्राम वासियों के आर्थिक सहयोग से ग्राम निसदा के तालाब समीप रिक्त भूमि पर शनि देव का विशाल मंदिर निर्माण किया गया है जो आरंग विकास खण्ड में एक उदाहरण है मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अप्रेल माह में विशाल स्तर पर किया जाएगा हलांकि छोटा शनि मंदिर में जो ग्राम में ही स्थित है  वहां शनि देव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें