शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

गंगरेल गार्डन में देर रात गजदल का उत्पात लाखों की क्षति का अनुमान

 गंगरेल गार्डन में देर रात गजदल का उत्पात लाखों की क्षति का अनुमान 


अलताफ हुसैन 

रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़)धमतरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत लगभग 19 हाथियों के दल ने गंगरेल बांध स्थित गार्डन को पूरी तरह तहस नहस कर दिया जिसमें लाखों की क्षति होना बताया गया है जबकि क्षेत्र में किसी ग्रामीण व्यक्ति के जान की क्षति नही होना बताया गया है 





 विश्वस्त सूत्रों एवं वायरल वीडियो से ज्ञात हुआ है कि गंगरेल बांध के समीप डेढ़ दर्जन से ऊपर गजदल ने देर रात धमक दी तथा गंगरेल बांध के समीप सैलानियों और पर्यटकों के लिए निर्मित करोड़ों रुपये की लागत से गार्डन को पूरी तरह क्षति ग्रस्त कर दिया वही कुछ पगोडे तथा बच्चो के खेलने के उपकरण से लेकर पेड़ पौधों को खुलकर क्षति पहुंचाया



एक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये की क्षति उत्पात गजदल द्वारा किया  गया यहां तक उनकी धमक से गार्डन के दो चौकीदार वहां से जान बचाने छुप गए रहे वर्ना एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था डी एफ़ ओ की टीम की सतर्कता से उन्हें बचाया गया उत्पाती गजदल ने पर्यटन स्थल गंगरेल गार्डन में नरियल पेड़ केले के पौधे अन्य प्रजाति के पेड़ पौधे कचरा फेकने के डस्टबिन, कुर्सी टेबल,बच्चों के खेल उपकरण सहित  बड़ी संख्या में पेड़ पौधों को कुचलकर क्षति पहुंचाया गया उत्पात मचाने के पश्चात गजदल भोर पश्चात अपने गन्तव्य वनक्षेत्र की ओर बढ़ गए गजदल के उत्पात से वन ग्राम क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है 



इस संदर्भ में वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को इसकी सूचना  दी गई जहां धमतरी डी एफ़ ओ और उनकी पूरी टीम ने तत्काल उत्पात क्षेत्र पहुंच कर रेस्क्यू कर दो कर्मचारियों को बचाया एवं  ढोल,नगाड़े,और मशाल के  माध्यम से उन्हें गंगरेल क्षेत्र से खदेड़ने में कामयाब हो गए फिर भी आसपास ग्राम क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित है 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें