शनिवार, 10 जुलाई 2021

आरंग मार्ग में दस दिनों से आर टी ओ रायपुर द्वारा सघन जांच -पांच किलोमीटर तक सड़क में जाम की स्थिति

 आरंग मार्ग में दस दिनों से आर टी ओ रायपुर द्वारा सघन जांच -पांच किलोमीटर तक सड़क में जाम की स्थिति


रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़) नेशनल हाई वे आरंग मार्ग में बंद हो चुके पुराने टोल टैक्स  प्लाजा के समीप रायपुर आर टी ओ के द्वारा सघन जांच विगत दस दिनों से अनवरत जारी है जहां पर वेस्ट बंगाल उ.प्र. मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों की गुजरने वाले मालवाहक ट्रकों की जांच की जा रही है इससे लगभग पांच किलोमीटर लंबे मार्ग में ट्रकों की लंबी कतारें लगी हुई है जिसकी वजह से नेशनल हाई वे में आवागमन अवरुद्ध तो ही रहा है साथ ही ट्रकों के चालक परिचालक सहित गाड़ी मालिक खासे परेशान हो रहे है नाम न छापने की शर्त पर बाहरी प्रदेश के ट्रक चालको ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि एक तो पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से हम परेशान है वही  आर टी. ओ.  के उक्त जांच अभियान से आर्थिक,शारीरिक,और मानसिक रूप से अलग जूझना पड़ रहा है लंबे  खड़े ट्रक के कतार में घण्टों उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है जिसकी वजह से उन्हें गन्तव्य तक जाने में और देरी हो रही है उन्होंने बताया कि आर टी ओ रायपुर द्वारा कागजात दिखाने बोला जाता है समस्त कागजात पूर्ण होने के बावजूद अन्य नियम के तहत उन्हें परेशान कर अतिरिक्त राशि ली जा रही है जबकि मौका स्थल पर देखने मे यह पाया गया कि आवागमन करते सड़क मार्ग की ट्रकों से आर.टी.ओ.से संबंधित कागजात सिपाही द्वारा प्रस्तुत करने कहा जाता है आर टी ओ के समक्ष कागजात प्रस्तुत करने पर  यदि कागजात दस्तावेज पूर्ण हो तो उन्हें छोड़ दिया गया वही कुछ ट्रक चालक उपस्थित कर्मचारियों से कोने में अलग से गाड़ी छोड़ने विनती अनुनय करते दिखे इस संदर्भ में  आर टी ओ.जांच प्रभारी महेंद्र कुलदीप से जब सघन जांच के संबन्ध में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने रूटीन सरकारी  जांच का हवाला दिया वही रायपुर एवं उड़ीसा की ओर आवागमन करते अनेक राहगीरों का कथन है कि जांच के नाम पर आवागमन अवरुद्ध किया जा रहा है बीच सड़क में ट्रकों के खड़े होने से उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय कुछ ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि आर टी ओ कागजात दिखाने के नाम पर केवल बाहरी प्रदेशों के ट्रकों को  रोक कर  उनसे वसूली कर रही है जबकि स्थानीय अवैध रेत माफियाओं के द्वारा की जा रही परिवहन के मामले में उनसे परमिट सहित अन्य दस्तावेजों के संदर्भ में कोई जांच अथवा जानकारी नही ली जा रही है जिससे आर टी ओ की जांच कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे है . 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें