रविवार, 4 जुलाई 2021

सरपंच भुनेश्वरी डागेश्वर साहू के प्रयास से ग्राम गनौद में वैक्सिनेशन के उत्साहजनक परिणाम

 सरपंच भुनेश्वरी डागेश्वर साहू के प्रयास से ग्राम गनौद में वैक्सिनेशन के उत्साहजनक परिणाम


रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़) कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने पूरी तरह कमर कस ली है तथा शहर के साथ साथ प्रदेश के समस्त ग्राम क्षेत्रों  में द्रुत गति से कोरोना वैक्सीन कार्य जारी है राजधानी रायपुर के नवा रायपुर अटल नगर से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम गनौद में भी कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा सामुदायिक भवन एवं ग्राम पंचायत भवन में शिविर के माध्यम से वैक्सिनेशन कार्य किया जा रहा है जहां पर प्रशिक्षित डॉक्टरों और स्टाफ के माध्यम से टीकाकरण कार्य किया जा रहा है ग्राम गनौद में भी सरपंच भुनेश्वरी डागेश्वर साहू के द्वारा लोगों को जागरूक कर टीकाकरण केंद्र पहुंचने प्रेरित कर रहे है इसके लिए उन्होंने समस्त पंचगण की टीम के साथ आंगनबाड़ी की महिलाओं के साथ घर घर जाकर इसके लाभ और बचाव के बारे में बताया ग्राम में अब तक पचास फीसदी ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण रोधी टीका लगवा लिया सरपंच प्रतिनिधि डागेश्वर साहू स्वंय टीकाकरण केंद्र में उपस्थित रहकर लोगों को वैक्सिनेशन के लिए प्रोत्साहित कर रहे है विशेषकर ग्राम गनौद की महिलाएं एवं युवावर्ग उत्साह के साथ टीकारण केंद्र पहुंच रहे है इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि ग्राम गनौद के पंचायत भवन टीकाकरण केंद्र में  रविवार दोपहर 12 बजे तक वैक्सीन का आभव हो गया तब जनपद से संबंधित स्वास्थ्य केंद्र से  वैक्सीन  डोज मंगवाई गई तब सुचारू ढंग से टीकाकरण कार्य जारी हुआ

ग्राम गनौद की सरपंच  भुवनेश्वरी साहू ने बताया कि पहले वैक्सीन को लेकर काफी भ्रांतियां थी जिसे धीरे धीरे दूर किया गया अब सब सामान्य हो चुका है तथा सभी वर्ग आयु के लोग अब वैक्सिनेशन के लिए  समस्त ग्रामीण जागरूक हो चुके है तथा स्वस्फूर्त टीकाकरण केंद्र पहुंच कर वैक्सिनेशन करवा रहे है  ग्राम गनौद के पहले और दूसरा डोज ले चुके अनेक ग्रामीणों से जब वैक्सिनेशन पश्चात होने वाले प्रभाव,दुष्प्रभाव  के संबन्ध में जानकारी ली गई तो 45 प्लस आयु वाले अनेक ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोधी टीका  को लेकर जिस प्रकार  अनर्गल दुष्प्रचार किया जा रहा था वैसा कुछ भी नही है सब कुछ सामान्य रहा, बुखार एवं हाथ पैर दर्द के अलावा कोई भी परेशानी नही हुई 

वही  ग्राम की महिलाएं भी  टीकाकरण पश्चात स्वस्थ्य एव प्रसन्न होना बताया सरपंच भुनेश्वरी डागेश्वर साहू ने बताया कि टीकाकरण शिविर का आयोजन समयनुसार ग्रामीणों के मांग अनुसार किया जाएगा उन्होंने ग्रामीणों से निशुल्क टीकाकरण को लेकर अपील की है कि शीघ्र कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु समस्त ग्रामवासी  टीकाकरण करवा लें  यदि जिसने निशुल्क  टीकाकरण  का लाभ नही उठाया पश्चात उन्हें बड़ी रकम देकर निजी स्तर पर टीका लगवाना पड़ेगा अतएव राज्य शासन द्वारा मुफ्त टीकाकरण का लाभ अवश्य उठाएं तथा अपने एवं अपने परिवार और सामाजिक सुरक्षा का चक्र बने टीका लगवा कर सब के सुरक्षा में सहभागी बने .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें