आकोली कला सरपंच ललित ढ़ीढ़ी पर फर्जी बिल से राशि आहरित कर गबन का आरोप
सरपंच ललित ढ़ीढ़ी ग्राम आकोली कला
रायपुर (फॉरेस्ट क्राइम न्यूज़)विधान सभा अभनपुर एवं आरंग जनपद विकासखण्ड के अंतर्गत मात्र पांच किलोमीयर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत आकोली कला (लि.)के सरपंच पर फर्जी तरीके से शासकीय राशि लगभग 2 लाख बीस हजार रुपये आहरण कर गबन करने का गंभीर आरोप ग्राम आकोली कला के उपसरपंच एवं पंचों द्वारा लगाया गया है ग्राम पंचायत के समस्त पंच एवं ग्रामीणों द्वारा लामबंद होकर इसकी निष्पक्ष जांच की शिकायत जिला कलेक्टर,रायपुर सहित जिला सीईओ रायपुर एवं जनपद सीईओ आरंग को की है तथा उक्त फर्जी बिल के माध्यम से आहरित कर गबन की गई राशि के मामले में सरपंच के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की गई है
उपसरपंच रिकेश्वर कोसले ग्राम आकोली कला
जिलाधीश महोदय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए गए आवेदन की प्रति समाचार पत्र के प्रतिनिधि को सौंपते हुए उप सरपंच रिकेश्वर कोसले ने बताया कि ग्राम आकोली कला (लिंगाडीह)के सरपंच ललित ढ़ीढ़ी द्वारा विकास के नाम पर ग्राम में अब तक किसी प्रकार का विकास कार्य नही करवाया उल्टे अपने रिश्तेदार बहन प्रमिला रात्रे के नाम से फर्जी बिल बनवा कर 14 वें एवं 15वें वित्त की राशि जो लगभग 2 लाख रुपये से ऊपर है आहरित कर गबन कर लिया गया जबकि विगत कई वर्षों से सरपंच ललित ढ़ीढ़ी की निष्क्रियता बनी हुई है तथा ग्राम में किसी प्रकार का विकास अथवा निर्माण कार्य संपादित नही हुआ है ग्राम के कुछ पंच एवं उपसरपंच ने शिकायत पत्र देते हुए बताया कि बजरी गिट्टी,ग्राम लिंगाडीह हेतु राशि अड़तालीस हजार रुपये उमेश कुमार चतुर्वेदानी,के नाम पर दिनांक 05/10/2020/ को आहरित किया जिसे फर्जी बताया वही 15 अगस्त 2020 राष्ट्रीय पर्व को मिष्ठान वितरण हेतु बीस हजार रुपये की राशि आहरित की गई जो कि कोरोना काल एवं लॉक डाउन होने के कारण संभव नही है उक्त राशि को भी सरपंच ललित ढ़ीढ़ी द्वारा फर्जी बिल के माध्यम से आहरित कर गबन कर लिया गया ग्राम आकोली कला के उपसरपंच रिकेश्वर कोसले ने शिकायत पत्र में एक अन्य क्रय संबधी बिल के राशि मे गड़बड़ी किए जाने का आरोप मढ़ते हुए बताया कि फर्नीचर क्रय हेतु लगभग 48 हजार रुपये आहरण किए गए जिसमे केवल बीस हजार रुपये ही व्यय किए गए शेष राशि सरपंच ललित ढ़ीढ़ी द्वारा गबन कर दिया गया उन्होंने आरोप लगाया है कि इस प्रकार से ललित ढ़ीढ़ी सरपंच आकोली कला आश्रित ग्राम लिंगाडीह द्वारा लगभग दो लाख से ऊपर की राशि अब तक आहरित कर शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुए गबन कर लिया गया जिसके जांच हेतु उन्होंने उपरोक्त जिलाधीश महोदय सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को जांच हेतु शिकायत पत्र प्रस्तुत किया है वहीं सरपंच ललित ढ़ीढ़ी से उक्त फर्जी मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि समस्त भुगतान प्रस्तुत बिल के आधार पर ही हुए है पश्चात उनके द्वारा राशि आहरित की गई वही लामबंद पंच उपसरपंच का यह आरोप की सरपंच द्वारा किसी प्रकार की कोई बैठक सभा इत्यादि नही लिया जाता तथा प्रस्ताव भी प्रस्तुत नही किया जाता केवल सरपंच अपने मन मर्जी से कार्य करते है आहरित की गई राशि भी अपने कथित बहन प्रमिला रात्रे,एवं दोस्तों के नाम से जो कोई लाइसेंसी ठेकेदार नही है उनके बिल की छाया प्रति संलग्न कर शिकायत की गई है उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम छटेरा सरपंच के नाम से भी फर्जी बिल बनवाकर एक बड़ी राशि आहरित किए जाने का आरोप लगाया है उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि इस प्रकार ग्राम पंचायतों को प्राप्त होने वाले अन्य मद, विधायक संसद निधि सहित गौण खनिज की कितनी राशि सरपंच द्वारा गबन किया गया यह सब भी जांच का विषय है उन्होंने कहा कि आकोली कला सरपंच के उक्त गबन वाली कृत्य से भी कुछ जनपद अधिकारियों के नाराज होने की बात भी सामने आई है ग्राम आकोली कला के असंतुष्ट पंच, उप सरपंच रिकेश्वर कोसले ने जनपद पंचायत आरंग के कुछ अधिकारियों कर्मियों के कार्यशैली पर भी सन्देह की उंगली उठाई है उन्होंने कहा कि अब तक उनके द्वारा अनेक शिकायत पत्र के माध्यम से कई गंभीर प्रकरण मे अनियमितता की जांच हेतु पत्र दिया परन्तु अधिकारी कर्मचारी पैसे लेकर जांच को ठंडे बस्ते में डाल देते है इसका उदाहरण स्वरूप उन्होंने सवाल उठाया कि बगैर 14 वें 15वें वित्त से कार्य हुए बजरी गिट्टी अथवा अन्य निर्माण कार्य का परीक्षण किए जिसकी राशि ही छ माह पश्चात जारी की जाती है बगैर कार्य परीक्षण किए अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा किस आधार पर राशि जारी कर दिया गया यह बहुत बड़ा सवाल है तथा उनके सन्देह पूर्ण कार्य शैली की जांच की शिकायत जिलाधीश महोदय से किया गया गया उप सरपंच रिकेश्वर कोसले एव असन्तुष्ट पंचों ने बताया कि जनपद पंचायत आरंग से मात्र पांच किलोमीटर दूरी स्थित ग्राम आकोली कला विकास के नाम पर शून्य एवं बहुत पिछड़ा हुआ है यहां ग्राम पंचायत भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है जिसका नवीनीकरण आवश्यक हो गया है भवन की दयनीय स्थिति देखते हुए टीकारण अभियान ग्राम शाला में कराया गया था यहां की व्यवस्था पूर्व की ही भांति चल रही है न ही कोई जनहित मूलभूत कार्य हो रहे है और न ही रोजगरउन्मुखी कार्यों को तरजीह दी जा रही है अब तक ग्राम में कोई विकास कार्य नही हुआ यहां तक ग्रामीणों के राशन कार्ड बनाने का विरोध भी सरपंच ललित ढ़ीढ़ी द्वारा किया जाता है ऐसे में ग्राम के विकास की बात सोचना भी बेमायनी है इसकी समस्त जिम्मेदारी ग्राम सरपंच ललित ढ़ीढ़ी की है


 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें