गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022

पदोन्नति में आरक्षण खत्म के विरोध में सर्व आदिवासी समाज द्वारा कल मोहला बंद

 पदोन्नति में आरक्षण  खत्म  के विरोध में सर्व आदिवासी समाज द्वारा कल मोहला बंद 

रायपुर  मोहला में 4फरवरी  को फौव्हारा चौक मोहला में सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा पदोन्नति में आरक्षण को खत्म किए जाने  के विरोध में  पूरा प्रदेश के साथ  मोहला बंद रख कर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है सर्व आदिवासी समाज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समस्त कर्मचारियों से निवेदन किया है कि आंदोलन को सफल बनाने  अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आरक्षण के लिए एकजुट होकर संवैधानिक लड़ाई लड़े आदिवासी समाज  ने  अपील की है कि  कल 9 बजे फोव्हारा चौक मोहला में अपनी उपस्थिति दर्ज कर एक जुटता का परिचय दे।और आंदोलन को सफल बनाएं  आंदोलन के लिए प्रशासनिक   अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है


   
 विनीत -सर्व आदिवासी समाज मोहला छत्तीसगढ़                             संपर्क सूत्र-अमित मंडावी-9589908750, युवराज कुंजाम 6261315327,करण जाड़े 9301654141,खेमन्त मंडावी 6263330468,भुवन ध्रुर्वा 9770469657

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें