मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

नाच बसंती गीत में शोएब ढेबर ने दिया बेहतरीन परफॉर्मेंस, पहला गीत मचा रहा धूम

 नाच बसंती गीत में शोएब ढेबर ने दिया बेहतरीन परफॉर्मेंस, पहला गीत मचा रहा धूम

रायपुर स्टार बॉय शोएब ढेबर का धूम मचाने वाला नाच बसंती सांग रिलीज हो चुका है इसके लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में रखा गया था समारोह में रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज़ ढेबर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मीडिया तथा एव उनके अन्य दोस्त चाहने वाले इस कार्यक्रम में शामिल हुए तीन मिनट के सॉन्ग नाच बसंती को बेहतरीन स्टाइलिश तरीके से फिल्माया गया जिसमें शोएब ढेबर मुम्बई की कलाकार स्नेहा गुप्ता सहित फैसल मियां फोटू वाला गोल्ड बॉयज बंटी एवं सन्नी आदि कलाकारों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया है रिलीज होने के साथ ही नाच बसंती सॉंग जो है वोह तेजी से लोकप्रियता की ओर कदम बढ़ा रहा है राजधानी रायपुर की टॉकीजों और मॉल के सिनेमा हॉल में ये सॉन्ग धूम मचा रहा है  मूवी के इंटरवेल व अंत मे ये सॉन्ग जो है लोगों को दिखाया जा रहा है जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है इस सांग को मुम्बई में फिल्माया गया है गायक कलाकार व एक्टिंग क़रने वाले अधिकांश कलाकार मुम्बई के ही है इन कलाकारों ने सॉन्ग के मुख्य करैक्टर शोएब ढेबर के साथ मे अपनी भूमिका को निभाया है अपने पहले ही सांग शोएब ढेबर एक मंझे हुए अभिनेता के रूप में उभर के सामने आए है



 सॉन्ग के म्यूज़िक के साथ ही शोएब के डांस इस्टेप व एक्टिंग दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करती है छत्तीसगढ़ का होनहार कलाकार शोएब  ढेबर का यह  पहला  गीत है मुम्बाई में फिल्माया गया गीत की लोकप्रियता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि गीत  को अब तक यू ट्यूब में बारह लाख से ऊपर दर्शकों ने देखा और लुत्फ उठाया शोएब ढेबर एक प्रतिभाशाली व्यक्ति है उन्हें शुरू से ही फिल्मों में अदाकारी करने का शौक रहा है और इस क्षेत्र में वे अपनी पृथक पहचान बनाने जुटे हुए है शीघ्र ही वे दूसरे अन्य प्रोजेक्ट में काम कर  सकते है ऐसा उनके नज़दीकी सूत्रों से ज्ञात हुआ है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें