वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी को छत्तीसगढ़ वनोदय पत्रिका की ताजा तरीन अंक भेंट की
रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश वन विभाग के मुखिया एवं वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी से छत्तीसगढ़ वनोदय पत्रिका के संपादक अलताफ हुसैन द्वारा नव रायपुर अटल नगर स्थित अरण्य मुख्यालय स्थित कार्यालय में सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ वनोदय पत्रिका का ताजा तरीन नवीन अंक भेंट की गई जिसे अवलोकन पश्चात वन विभाग द्वारा भिन्न भिन्न वन मंडलों में मैदानी कर्मचारियों द्वारा कराए गए विकास परक, कार्यों एवं नरवा प्रोजेक्ट सहित अन्य संबंधित आलेख देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संपादक द्वय को शुभकामनाएं दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस विशेष संक्षिप्त भेंट के अवसर पर छत्तीसगढ़ वनोदय पत्रिका के संपादक अलताफ हुसैन ने प्रदेश भर में कैम्पा मद से हो रहे विकास कार्यों एवं नरवा प्रोजेक्ट के कार्यों की जानकारी देते हुए वन विभाग द्वारा वन एवं जल परिवर्तन कार्यों के लिए सुदूर वन क्षेत्रों के भीतर बेहतर प्रयास किए जाने की जानकारी दी वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी साहब से विशेष सौजन्य भेंट के दौरान सह संपादक मज़हर इकबाल विशेष रूप से उपस्थित थे

 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें