ग्राम पंचायत तामासिवनी ग्राम सभा मे आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत,पूर्व कार्यों की सराहना की गई
रायपुर जनपद पंचायत एवं विधान सभा अभनपुर के तहत ग्राम तामासिवनी में आज ग्राम सभा का आयोजन कर ग्रामीणों के समस्याओं एवं नवीन कार्यों का लेखा जोखा रखा गया जहाँ सरपंच दीपिका हेमलाल जांगड़े ने नए कार्य योजनाओं के संदर्भ में अपनी बात रखी जिसे उपस्थित गणमान्य पंचगण सहित समस्त ग्राम वासियों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया
इस अवसर पर इस अवसर पर ग्राम सभा मे पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र में नाम जुड़ाने स्वीकृत किया गया साथ ही लंबित कार्यो एवं उसके भुगतान के यथाशीघ्र निराकरण की बात कही गई यही नही महिला भवन निर्माण स्वीकृत के साथ ही ग्राम में सीसी रोड जिसका कार्य द्रुत गति से जारी है शीघ्र पूर्ण होने की जानकारी दी गई इसके अलावा उप स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार,जाति प्रमाणपत्र बनवाने में पंचायत से पूर्ण सहयोग करने प्रस्ताव पारित किया गया
श्रीमती दीपिका हेमलाल जांगड़े ने बताया कि टीकाकरण सहित,निर्माण कार्य,विधुत बिल, स्थानीय तालाब साफ सफाई, गहरी करण उसके मुरुम निष्पादन जिसमे दलदली मिट्टी पश्चात निकले मुरुम को स्थानीय गड्ढे नुमा स्थल पर पटाव सहित अन्य मद में होने वाले व्यय की जानकारी प्रस्तुत किया गया जबकि पंचायत को अन्य कर से 50 हजार रुपये प्राप्ति की बात कही गई वर्ष 2022-23हेतु नवीन कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई इस अवसर पर अन्य निर्माण मूलक, शिक्षा,स्वास्थ्य,जल, के विषय पर भी ग्राम सभा मे जमकर चर्चा किया गया ग्राम सभा में सरपंच दीपिका हेमलाल जांगड़े, ग्राम पंचायत तामासिवनी सचिव, पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे



 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें