मंगलवार, 12 जुलाई 2022

लोन दिलाने और धोखाधड़ी के कई मामले में शातिर नजमुद्दीन गिरफ्तार

 लोन दिलाने और धोखाधड़ी के कई मामले में शातिर नजमुद्दीन गिरफ्तार

रायपुर धोखधड़ी के मामले में आज सिविल लाइन पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गरियाबंद से धर दबोचा जिससे सिविल लाइन पुलिस द्वारा आरोपी से कड़ी पूछ ताछ की गई  जिसके द्वारा बहुत से लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी किया जाना बताया गया पकड़े गए आरोपी का नाम नजमुद्दीन खान बताया गया 

 सिविल लाइन टी.आई.सत्य प्रकाश ने बताया कि नजमुद्दीन खान के विरुद्ध वित्त विभाग से जेसीबी दिलाने के नाम पर पांच लाख अट्ठारह हजार रुपये  आवेदक से लिया गया था तथा आवेदक को लोन न दिलाकर  रुपये गबन कर कई दिनों से फरारी काट रहा था सिविल लाइन पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होते ही गरियाबंद दबिश देकर आरोपी नजमुद्दीन खान को उसके निवास से गिरफ्तार कर शून्य में मामला दर्ज किया गया 

 नजमुद्दीन खान के संदर्भ में ज्ञात हुआ है कि वह एक शातिर दिमाग का व्यक्ति है तथा उद्योग विभाग सहित वित्त विभाग में लोगों को लोन दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये लेकर  धोखाधड़ी एवं शासकीय रुपये लेकर गबन किया गया  जिसकी पुलिस तफ्तीश कर रही है 


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें